
आजकल जो लोग फिटनेस (Fitness) से प्रति ज्यादा जागरूक हैं, उनके बीच फिटनेस बैंड (Fitness Band) काफी लोकप्रिय है। बाजार में कई कंपनियों के स्मार्ट फिटनेस बैंड (Smart Fitness Band) मौजूद हैं। मगर आप स्मार्ट फीचर से लैस फिटनेस बैंड की तलाश कर रहे हैं, तो ये फिटनेस बैंड आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। आइए जानते हैं बाजार में 3000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कुछ ऐसे ही स्मार्ट फिटनेस बैंड के बारे में…
शाओमी मी स्मार्ट बैंड 5 (Mi Smart Band 5)
शाओमी (Xiaomi) का फिटनेस बैंड लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। Mi Smart Band 5 फिटनेस बैंड भी यूजर्स के लिए उपयोगी हो सकता है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है। अगर इसकी फीचर्स की बात करें, तो यह 1.1 इंच एमोलेड कलर फुल टच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 126×294 पिक्सल, 16 बिट कलर और 450 निट्स ब्राइटनेस है। Xiaomi का दावा है कि यह बैंड सिंगल चार्ज पर 14 दिनों की बैटरी लाइफ देता है और पावर सेविंग मोड में 21 दिनों तक चलता है। यह मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस बैंड में 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जैसे कि आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, राइडिंग, इनडोर रनिंग, इंडोर स्विमिंग, फ्री एक्सरसाइज, योगा, रोइंग मशीन, इंडोर राइडिंग, इलिप्टिकल मशीन और रोप स्किपिंग आदि।
मी स्मार्ट बैंड 5 में मौजूद हेल्थ व फिटनेस फीचर्स की बात करें, तो इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेसटिंग हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग, डीप स्लीप, लाइट स्लीप, REM (rapid eye movement), स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रिदिंग एक्सरसाइज गाइड, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और गोल सेटिंग्स आदि मौजूद है। इसके अलावा, यह वुमेन हेल्थ को भी ट्रैक करता है। मी स्मार्ट बैंड 5 PAI स्कोर (Personal Activity Intelligence) भी पेश करता है, जो कि आपको यह जानने में मदद करता है कि आपको स्वस्थ रहने के लिए कितना एक्टिव रहने की जरूरत है। यह 5 मीटर तक वाटर रसिस्टेंट है, इसमें कस्टामाइज वॉच फेस, म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट शटर, फोन और मैसेज के लिए नोटिफिकेशन, वेदर फोरकास्ट, टाइमर व अलार्म आदि मौजूद है।
वनप्लस बैंड (OnePlus Band)
OnePlus का fitness band भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। OnePlus Band की कीमत 2,499 रुपये है। इसमें 1.1 इंच टच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 126 X 294 पिक्सल है। इसकी ब्राइटनेस को मैनुअली अडजस्ट किया जा सकता है। इस फिटनेस ट्रैकर में एक ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (ऑप्टिकल), 3-ऐक्सिस एक्सीलेरोमीटर और जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं।
यह बैंड रनिंग, इंडोर रनिंग, फैट बर्न रनिंग, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, ऐलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग, योग और फ्री ट्रेनिंग जैसे एक्सरसाइज मोड सपोर्ट करता है। यह धूल, पानी और पसीने से खराब नहीं होगा, क्योंकि यह 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ आता है। खास बात है कि वनप्लस का यह बैंड हिंदी भाषा भी सपोर्ट करता है। इस बैंड को OnePlus Health Companion ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। यह ऐप एंड्रॉयड 6.0 और इससे ऊपर के ओएस वाले फोन्स के लिए उपलब्ध है। यह 100mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन तक चल जाएगी। इसे वायर्ड वनप्लस बैंड चार्जिंग डॉन्गल और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।
बैंड में मैसेज नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन (कॉल रिजेक्शन), म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म, कैमरा-शटर कंट्रोल, फाइंड माय फोन, जेन मोड सिंक्रोनाइजेशन (वनप्लस फोन मॉडल्स के साथ), वेदर फोरकास्ट, ओटीए अपग्रेट और चार्ज प्रोग्रेस डिस्प्ले करता है। वनप्लस बेल्थ में कई बैंड फेस का सपॉर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0/ब्लूटूथ LE दिया गया है।
ओप्पो बैंड स्टाइल (OPPO Band Style)
ओप्पो (OPPO) का Band Style फिटनेस बैंड भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। ओप्पो बैंड स्टाइल कंपनी का पहला फिटनेस ट्रैकर है। यह SpO2 मॉनिटरिंग फीचर के साथ आता है। इसके अलावा, इस रियल टाइम हॉर्ट रेट ट्रैकर भी है, जो बिल्कुल सटीक हॉर्ट रेट रियल टाइम में चेक करके यूजर्स को उसकी जानकारी देते रहता है। इस फिटनेस ट्रैकर में Fat Burn Run + Outdoor Run, Indoor Run, Outdoor Walk, Outdoor Cycling, Indoor Cycling, Elliptical, Rowing, Cricket, Badminton, Swimming, Yoga आदि जैसे एक्सरसाइज मोड को सपोर्ट करता है।
इसमें 2.79 सेमी (1.1 “) की फुल कलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो आपकी कलाई के माध्यम से पर फिटनेस से संबंधित सभी जानकारियों को और उनके आंकड़ों को दिखाता है। इसके स्क्रीन में 2.5D कर्व्ड सर्फेस और स्क्रैच रेसिटेंस टेम्पर्ड ग्लास दी गई है। यह आपको आने वाली कॉल के लिए अलर्ट करता है, और यहां तक कि आपको केवल एक टैप के साथ कॉल को अस्वीकार करने का ऑप्शन भी देता है।
यह एक टाइमर, एक स्टॉपवॉच, अलार्म के साथ आता है। इसमें एक मौसम की रिपोर्ट देने वाला फीचर भी है। यहां तक कि आप अपने फोन के म्यूजिक और कैमरे को कलाई से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें ‘कनेक्ट माई फोन’ की सुविधा भी है, जो आपको अपने कनेक्टेड स्मार्टफोन को दूर से भी कनेक्ट करने में मदद करता है।इसकी कीमत 2,999 रुपये है।