ये हैं 40 हजार से कम में आने वाले 55 इंच के बेस्ट Smart TV, अब घर पर ही बनेगा सिनेमा हॉल

4429

एक समय था जब बिग साइज़ टीवी काफी महंगे होते थे, लेकिन आजकल ये स्मार्ट टीवी सबकी पहुंच में आने लगे हैं। इस समय 55 इंच के स्मार्ट टीवी की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। वहीं OTT के बाद तो स्मार्ट टीवी की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला है। अगर आप इस लॉकडाउन में OTT पर अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरिज को देखना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं 55 इंच के कुछ खास स्मार्ट टीवी जोकि आपके बजट में भी फिट होंगे।

Thomson 55 इंच स्मार्ट टीवी (55 OATHPRO 0101)
स्मार्ट टीवी सेगमेंट में थॉमसन काफी पॉपुलर नाम है। कंपनी ने एक के बाद शानदार स्मार्ट टीवी मार्केट में उतारे हैं। अगर आप 55 इंच का एक स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहेहैं तो आप कंपनी का 55 OATHPRO 0101 स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं, इसका टीवी का डिजाइन और इसकी पिक्चर क्वालिटी का बेहतरीन है। यह एक Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। इसमें IPS पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है इसमें 30W का साउंड आउटपुट मिलता है साथ ही यह टीवी DTS Tru Surround और Dolby Digital Plus को सपोर्ट करता है। जिसकी वजह से आपको सिनेमा हॉल जैसा साउंड मिलता है। इसके साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं यानी आप डायरेक्ट इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर CA53 प्रोसेसर लगा है जो इसमें 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज मेमोरी की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 36,999 रुपये है और इसे आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।

Kodak 55 इंच स्मार्ट टीवी (55CA0909)
55 इंच के स्मार्ट टीवी सेगमेंट में आप kodak का 55CA0909 स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। यह एक Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। इसमें A+ ग्रेड वाला पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। इसमें 30W का साउंड आउटपुट मिलता है। साथ ही यह टीवी DTS TruSurround और Dolby Digital Plus को सपोर्ट करता है जिसकी वजह से आपको सिनेमा हॉल जैसा साउंड मिलता है। इसमें HDMI के लिए 3 पोर्ट और USB के लिए 2 पोर्ट दिए हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें CA53 का प्रोसेसर लगा है जोकि Mali T-720 ग्राफिक्स प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज मेमोरी की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 36,999 रुपये है और इसे आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।

MOTOROLA ZX 55 इंच स्मार्ट टीवी (55SAUHDM)
स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला भी अब स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम रख चुकी है। 55 इंच स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कंपनी का 55SAUHDM मॉडल आ चुन सकते हैं। इस टीवी में 60Hz का डिस्प्ले लगा है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। इसमें 30W का साउंड आउटपुट मिलता है जोकि काफी बेहतर साउंड मिलता है। यह एक Ultra HD (4K) स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। परफॉरमेंस के लिए इसमें CA53 का प्रोसेसर लगा है जोकि Mali T-720 ग्राफिक्स प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2.25 GB रैम और 16GB स्टोरेज मेमोरी की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 39,999 रुपये है और इसे आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।

Web Stories