
बीते कुछ समय में देखने को मिला है कि स्मार्ट टीवी मार्केट में स्मार्टफोन कंपनियां भी उतर गई हैं। उन्हीं की बदौलत पुराने मार्केट लीडर्स को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा है। जिसने बदलाव नहीं किए, वो कंपनी मार्केट से रातों-रात गायब हो गई है। अब मार्केट में कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले टीवी और अच्छी कीमत में और अधिक एडवांस फीचर्स वाले टीवी मिलने लगे हैं। अगर आप बड़ी स्क्रीन पर शानदार साउंड के साथ कंटेंट देखना पसंद करते हैं और आपका बजट 50,000 रुपये तक का है तो मार्केट में आपके सामने कई सारे विकल्प मौजूद हैं। ये सभी एक से बढ़कर एक हैं। ऐसे में आपकी कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हम आपको आपके बजट में समाने वाले एडवांस फीचर्स के साथ आने वाले 55 इंच के टीवी बता रहे हैं जिनका शानदार डिस्प्ले और जबरदस्त साउंड आपके टीवी देखने का अंदाज ही बदल देगा। चलिए आपको बताते हैं…
रियलमी एसएलईडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी (realme SLED 4K LED Smart Android TV- RMV2001 SLED TV 55)
बीते कुछ समय में देखा गया है कि स्मार्टफोन मेकर कंपनियां स्मार्ट टीवी मार्केट में पैर पसार रही हैं। इसी कड़ी में स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने बीते साल 2020 ये टीवी लॉन्च किया था। ₹50,000 रुपये से कम में आने वाले 55 इंच के स्मार्ट टीवी में ये एक शानदार विकल्प है। 55 इंच डिस्प्ले वाले इस टीवी का स्क्रीन रेजॉलूशन 3840×2160 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसका डिजाइन बेहद शानदार है। टीवी के किनारे (बेजल्स) एकदम पतले हैं। ये टीवी आपकी आंखों को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। ये बहुत कम ब्लू लाइट उत्सर्जित करता है जिससे टीवी देखते वक्त आपकी आंखों पर कम ही असर पड़ता है। साउंड के लिए इसमें शानदार 24 वॉट के 4 स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि डॉल्बी ऑडियो देते हैं। ये एक एंड्रॉइड टीवी है जिसमें कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं। इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसका वाइड व्यूइंग एंगल आपको टीवी देखने का एक अलग अनुभव देता है। इसमें 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। एंड्रॉइड बेस्ड होने की वजह से ये सभी एप्स सपोर्ट करता है। इसका रिमोट स्मार्ट है जो ब्लूटूथ से भी कनेक्ट होकर काम करता है। इसकी कीमत 43,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच रहती है।
यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में मिलते हैं 40 इंच वाले ये टीवी, अडवांस फीचर्स बनाते हैं ‘स्मार्ट’
हाईसेंस टोर्नेडो 4K टीवी (Hisense A73F 4K Smart Android TV- 55A73F)
ये टीवी इस कैटिगिरी का सबसे बेहतरीन टीवी है। टीवी में 55 इंच का 4K डिस्प्ले मिलता है जो कि 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। इसकी पिक्चर क्वालिटी तो शानदार है ही, इसका साउंड सबसे जबरदस्त है। टीवी में साउंड के लिए जेबीएल के 6 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। ये आपके कमरे को एकदम पार्टी जैसा माहौल देता है। ये स्पीकर्स 102 वॉट का डॉल्बी+ साउंड प्रोड्यूस करते हैं। बात करें इसके डिजाइन की तो हाईसेंस के इस टीवी का डिजाइन और लुक्स बेहतरीन हैं। ये एंड्रॉइड 9 पर काम करता है जो कि प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसे लगभग सभी एप्स सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 45,000 रुपये से 47,000 रुपये के बीच रहती है।
यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं अडवांस फीचर्स वाला Smart TV? ₹15,000 से कम में ये हैं टॉप चॉइस
नोकिया अल्ट्रा एचडी टीवी (Nokia 4K LED Smart Android TV- 55TAUHDN)
स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया ने ये टीवी साल 2020 में लॉन्च किया था। इस टीवी का डिस्प्ले बाकियों की तरह ही 4K है जिसका रेजॉलूशन 3840×2160 पिक्सल का है। इसका डिजाइन स्लीक एंड स्लिम है। लुक्स के बाद इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका साउंड है। बेहतरीन साउंड के लिए टीवी में 48 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं। ये 30 वॉट के स्पीकर्स और 18 वॉट के ट्वीटर का एक कॉम्बो है। साथ ही इसके साउंड की जिम्मेदारी जापान की मशहूर कंपनी ऑनक्यो को दी गई है। ये टीवी आपको 6D साउंड देता है जो आपके टीवी देखने के अनुभव को बदल देगा। ये एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। ये आपको वाइड एंगल व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें माइक्रो डिमिंग, मैक्स ब्राइट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में 2 वे ब्लूटूथ दिया गया है जिसके जरिए आप अपने टीवी को अपने फोन से ऑपरेट कर सकते हैं। टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलता है। इसमें कई एडवांस वीडियो और ऑडियो फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 40,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच रहती है।

यह भी पढ़ें: कम कीमत और स्क्रीन बड़ी, ₹20,000 से कम में आते हैं 40 इंच वाले ये बेस्ट Smart TV
मी क्यू1 अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी (Mi Q1 QLED 4K Smart Android TV)
ये टीवी स्मार्टफोन मेकिंग लीडर कंपनी शाओमी का प्रीमियम टीवी है। इसे 2020 में लॉन्च किया गया था और ये कम ही समय मे लोगों का चहेता बन गया है। इसमें अल्ट्रा एचडी स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 3840×2160 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसका डिजाइन काफी शानदार है। बेजल्स पतले हैं जिससे टीवी किसी पेंटिंग जैसा लगता है। इसमें भी 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें डायनामिक नॉइज़ रिडक्शन, कलर टेंप्रेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मीडिया टेक प्रोसेसर वाले इस टीवी में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें सभी एप्स सपोर्ट करते हैं। इसका भी साउंड शानदार है। इसमें 30 वॉट के 6 स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि डॉल्बी+ साउंड देता है। इसकी कीमत 50,000 रुपये के आसपास रहती है।
यह भी पढ़ें: MI, MARQ या फिर Blaupunkt? ₹10,000 से कम में मिलते हैं ये जबरदस्त सुपर स्मार्ट TV
मोटोरोला जेडएक्स प्रो अल्ट्रा एचडी टीवी (MOTOROLA ZX Pro 4K Smart Android- 55SAUHDMQ)
बीते कुछ सालों में कई स्मार्टफोन मेकर्स कंपनियां टीवी मार्केट में उतरी हैं। इनमें मोटोरोला भी शामिल है। कंपनी ने हाल ही में अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं जो लोगों को खासा पसंद भी आ रहे हैं। इस कैटिगिरी की बात करें तो मोटोरोला जेडएक्स प्रो एक अच्छा विकल्प है। 55 इंच के अल्ट्रा एचडी (4K) वाले डिस्प्ले का रेजॉलूशन 3840×2160 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसका डिस्प्ले शानदार है। ये डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है। इसमें सीन के हिसाब से ब्राइटनेस कम और अधिक होती रहती है जो आपकी आंखों को सुकून देती है। साथ ही साउंड के लिए इसमें 50 वॉट के 2 स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि एक शानदार डॉल्बी साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसका साउंड काफी अच्छा है। इसमें ऑटो ट्यून एक्स डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि कंटेंट के हिसाब से आपके टीवी देखने के अनुभव को शानदार बनाती है। इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। ये एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। ये सभी एप्स को सपोर्ट करता है। इसके रिमोट पर नेटफ्लिक्स, ज़ी5, यूट्यूब जैसे लोकप्रिय एप्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। ये मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 40,000 रुपये से 42,000 रुपये के आसपास रहती है।
यह भी पढ़ें: Samsung का भरोसा, धांसू फीचर्स से लैस और कीमत ₹20,000 से कम, ये हैं टॉप Smart TV
एलजी अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी (LG Ultra HD LED Smart TV- 55UM7290PTD)
इस टीवी में 55 इंच का 4K आईपीएस डिस्प्ले दिया दिया गया है। ये टीवी उन रूम्स के लिए अधिक शानदार हो जाता है जो ब्राइट होते हैं या जिनमें रोशनी ठीक ठाक होती है। इसके डिस्प्ले का रेजॉलूशन 3840×2160 पिक्सल का है। साल 2019 में लॉन्च किया गया ये टीवी भी क्लासिक डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें डायनामिक कलर इन्हैंसर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे स्क्रीन पर दिखने वाले ऑब्जेक्ट्स काफी वाइब्रेंट नजर आते हैं। टीवी एलेक्सा और गूगल वर्चुअल असिस्टेंट के साथ आता है। यानी आप केवल एक आवाज पर अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में 1.5 जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलता है। ये लगभग सभी बड़े ओटीटी एप्स सपोर्ट करता है। साउंड के लिए इसमें 20 वॉट के 2 स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि अच्छा साउंड देते हैं। इसकी कीमत 46,000 रुपये से 48,000 रुपये के बीच रहती है।