
आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है,इसके चलते वॉच अब स्मार्टवॉच बन गई हैं जो आपको कई फीचर्स के साथ मिलती हैं। नई जनरेशन में स्मार्ट वॉच का कुछ ख़ास ही क्रेज देखने को मिलता है। इन स्मार्टवॉच की मदद से आप अपनी हेल्थ का भी ध्यान रख सकते हैं। स्मार्टवॉच में आपको डिस्टेंस, हार्ट बीट मॉनटरिंग जैसे कुछ बेसिक फीचर्स तो मिलते ही हैं, फिर जैसे-जैसे आपकी स्मार्टवॉच का प्राइस बढ़ता जाता है आपकी स्मार्टवॉच में फीचर्स ऐड होते जाते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन आपको कई सारे ब्रांड्स की स्मार्टवॉच मिल जाएगी, लेकिन हम आपके लिए 5000 रुपये के अंदर आने वाली बेस्ट स्मार्टवॉच के कुछ ऑप्शन बताने जा रहें हैं।
Smart Watch under 5000
1. Realme Smart Watch
2. Noise Smart Watch
3. Zebronics Smart Watch
Realme स्मार्ट वॉच
Realme गैजेट्स की दुनिया में काफी बड़ा नाम हैं ऐसे में इसके स्मार्टवॉच के भी आपको ढ़ेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। आपको अगर Realme ब्रांड पसंद हैं तो आप स्मार्टवॉच का (S Pro) मॉडल देख सकते हैं। यह स्मार्टवॉच दिखने में काफी प्रीमियम है, जिसका मटेरियल एल्यूमिनियम का है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की आपको इस मॉडल में मिल जाएगी।
बात इसके फीचर्स की करें तो आपको इसमें 3.3cm (1.3 इंच) TFT-LCD टचस्क्रीन मिलती है जो कि ऑटो-ब्राइटनेस एडजस्टमेंट के साथ आती है और इसके साथ-साथ 600 एनआईटी ब्राइटनेस के साथ 360×360 पिक्सल रेसोल्यूशन भी आपको इसमें मिल जाएगा। इसमें आप रेगुलर हार्ट बीट और ऑक्सीजन (एसपीओ 2) लेवल भी मॉनिटर कर सकते हैं। नोटिफिकेशन की बात करें तो आपको इसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट, मैसेज, मेल और अन्य कई सारे नोटिफिकेशन शो होते हैं और इसके अलावा आप इस स्मार्टवाच में म्यूजिक और अपनी फोटोज का भी आसानी से कण्ट्रोल कर सकते हैं।
यह मॉडल IP68 वॉटर रेसिस्टेंट है, जिसमे आपको 100 से भी ज्यादा स्टाइलिश वॉच फेस के ऑप्शन मिलते हैं और इसके साथ आपको 16 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड की सुविधा भी इस स्मार्टवॉच में मिल जाएगी। इसमें आपको पॉवरफुल चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है जो 2 घंटे चार्ज करके आपको 15 दिनों तक बैटरी रन-टाइम देती है। Realme की इस स्मार्टवॉच को आप ऑनलाइन ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं,जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। कंपनी आपको इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही है।
Noise स्मार्ट वॉच
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है Noise कंपनी का, इस कंपनी में आपको स्मार्टवॉच के कई ऑप्शन मिल जाएंगे,लेकिनहम आपको NoiseFit Endure के बारें में बताने जा रहें हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको 1.28″-चौड़ा TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसे ब्राइट सूरज की रोशनी में पढ़ना भी आसान है इसके साथ आपको 100+ क्लाउड-आधारित वॉच फेस के भी ऑप्शन मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच का बेज़ेल स्टेनलेस स्टील से बना है, जो इस वॉच को बेहद हल्का और बाहर से काफी मज़बूत बनाता है।
इसका डिज़ाइन काफी अच्छा है और यह Android 5.0+ या iOS 8+ चलाने वाले सभी स्मार्टफ़ोन के साथ आसानी से पेअर हो जाती है, इसके साथ-ही-साथ यह फुलचार्ज होने पर करीब 20 दिनों तक चलती है और इसमें आपको 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है। बात इसके फीचर्स की करें तो आपको इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं : वॉक, रन, स्किप, प्ले, साइकिल व पेडल आदि , आपको चाहे वजन उठाना पसंद हो या फिर योगा करना NoiseFit Endure आपकी सभी एक्टिविटी को आसानी से ट्रैक करता है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच आपको टाइमर और स्टॉपवॉच के’ऑप्शन के साथ मिलेगी।
NoiseFit Endure में आपको IP68 रेटिंग मिलती है जिससे आप इसको धूल और बारिश में भी बड़े आराम से पहन कर चल सकते हैं इसके साथ यह आपकी सभी एक्टिविटी को ट्रैक करता है जैसे कि डिस्टेंस, दूरी कितनी कवर की गयी, कैलोरी बर्नड, सोते हुए समय का लॉग और सांस लेने की गतिविधि भी ट्रैक करता है। यह स्मार्टवॉच आपको ब्लैक। रेड एंड ग्रीन जैसे आकर्षक कलर में मिलेगी। इसकी कीमत 2,999 रुपये है और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही है।

Zebronics स्मार्ट वॉच
आप Zebronics में ZEB-FIT4220CH (SILVER) स्मार्टवॉच मॉडल देख सकते हैं। यह आपको 3.3 सेमी TFT कलर डिस्प्ले के साथ फुल टच स्मार्ट फिटनेस वॉच है। इसके फीचर्स पर नज़र डाले तो इसमें आपको बिल्ट-इन स्पीकर, माइक के साथ कॉल फंक्शन,7 अलग-अलग प्ले मोड, ब्लड लेवल, बीपी, हार्ट रेट और ऑक्सीजन लेवल भी आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
Zebronics की इस स्मार्टवॉच में आपको 100+ से भी ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं इसके अलावा आप अपनी नींद, डिस्टेंस और कैलोरी पर भी आराम से नज़र रख सकते हैं। इसमें आपको कॉलर ID, कॉल रिजेक्ट फ़ीचर, म्यूजिक प्ले / पॉज़ / पिछला/अगला कण्ट्रोल कर सकते हैं और इसके साथ-साथ अलार्म और सेडेंटरी रिमाइंडर, रिमोट कैमरा शटर जैसे ऍप की भी नोटिफिकेशन आपको इस स्मार्टवॉच में मिलेगी। आप इस स्मार्टवॉच को Android और iOS फ़ोन के साथ पेअर करके इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस स्मार्टवॉच को सिल्वर कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,999 रुपये है और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही है।