12000 रुपये की रेंज में खरीदें ये लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें खूबियां

अगर आप भी 12000 रुपये की रेंज में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो देख लेते हैं लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट…

63257

आजकल किफायती रेंज में आने वाले स्मार्टफोन भी अच्छे कैमरा फीचर और बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। हाल ही में बजट रेंज में Galaxy F14 5G, Tecno Spark 10 Pro और Realme C55 जैसे कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। वहीं Moto G13 और Redmi Note 12 4G भी लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। अगर आप भी 12000 रुपये की रेंज में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो देख लेते हैं लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट…

Smartphone Under Rs 12000

  • Samsung Galaxy F14 5G
  • Tecno Spark 10 Pro
  • Realme C55
  • Lava Blaze 5G
  • POCO M5
Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G

सैमसंग गैलेक्सी एफ 14 5जी स्मार्टफोन को कंपनी ने 24 मार्च को लॉन्च किया था। गैलेक्सी F14 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन Exynos 1330 चिपसेट पर चलता है, जो 5nm प्रोसेसर है। यह फोन 13 5G बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 6000 mAh की बैटरी है, जो दो दिनों तक चल सकती है। इसके साथ यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी + 2MP डेप्थ कैमरा है, जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित One UI 5 पर चलता है। इस फोन की कीमत 12,990 रुपये से शुरू होती है। यह भी पढ़ेंः 25000 से कम में धांसू फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro

टेक्नो स्पार्क 10 प्रो फोन भी 24 मार्च को लॉन्च हुआ था। Tecno Spark 10 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है। यह MediaTek Helio G88 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज है। इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित HiOS 12.6 पर रन करता है। यह तीन कलर- लूनर एक्लिप्स, पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक में उपलब्ध है। इसकी कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है।

Realme C55
Realme C55

Realme C55

रियलमी सी55 स्मार्टफोन 22 मार्च को लॉन्च हुआ था। रियलमी सी55 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 64MP का डुअल रियर कैमरा से लैस है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित realme UI 4.0 पर रन करता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज की सुविधा है। यह MediaTek Helio G88 चिपसेट पर चलता है। यह दो कलर में उपलब्ध है। भारत में रियलमी सी55 के 4जीबी रैम+ 64जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है।  यह भी पढ़ें:15,000 रुपये से कम में पांच Best 5G Smartphone, यहां देखें लिस्ट

Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G

घरेलू ब्रांड लावा ने 12,000 रुपये से कम की रेंज में लावा ब्लेज 5जी (Lava Blaze 5G) पेश किया है। फोन में 6.5 इंच का HD+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिस्प्ले पर Widevine L1 तकनीक दी गई है। इस तकनीक की मदद से डिस्प्ले पर कंटेंट देखने का एक्सपीरियंस बढ़िया बन जाता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 3GB वर्चुअल रैम मिलती है, जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन पर 7 जीबी रैम सपोर्ट हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। जिससे आप 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है। Lava Blaze 5G के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 10,999 रुपये है।

Poco M5 Launch
Poco M5

POCO M5

फोको एम M5 4G फोन में 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर उपयोग किया गया है। स्टोरेज के मामले में इसमें 6GB तक रैम + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 2GB टर्बो रैम एक्सपेंशन भी मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। POCO M5 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ISOCELL JN1 प्राइमरी कैमरा लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट पर 11,099 रुपये है। वहीं फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,599 रुपये है।  यह भी पढ़ें:30000 रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं ये 5G फोंस, जानें डिटेल

Web Stories