7,000 रु. से कम में खरीदें दमदार बैटरी से लैस ये Smartphones

2787

अगर आप किफायती स्मार्टफोन (Smartphone) की तलाश में हैं, जिसमें आपको दमदार बैटरी बैकअप के साथ बेहतर कैमरा और ज्यादा स्टोरेज भी चाहिए, तो मार्केट में 7,000 रुपये से कम की रेंज में भी बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। 7,000 रुपये से कम में आने वाले Tecno Spark 7 में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, वहीं Realme C20 भी 5,000mAh बैटरी से लैस है। आइए जान लेते हैं 7,000 रुपये से कम में आने वाले ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में…

Tecno Spark 7
7,000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले Tecno Spark 7 फोन में 6,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। Tecno Spark 7 के 2 GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 6,999 है, जबकि 3 GB + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 7,999 रुपये है। फोन की ब्रिक्री Amazon पर 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। Tecno Spark 7 में 6.52 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस फोन के साथ आप दो सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह android 11 आधारित HIOS 7.5 पर चलता है। इसमें octa core mediatek helioA25 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि फोन के रियल पैनल पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 16 MP का है। इसके साथ AI कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में क्वाड फ्लैश भी जोड़ा गया है। फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया है। फोन 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme C20
Realme C20 स्मार्टफोन को आप 6,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस कीमत में आप 2GB रैम + 32 GB स्टोरेज वैरियंट को खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, पहले 10 लाख यूजर को यह फोन 6,799 रुपये में मिलेगा। Realme C20 में 6.5 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है। इसमें फोन में आपको Mediatek helio G35 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ, 2 GB LPDDR4x रैम मिलता है। फोन में 32 GB स्टोरेज है, जिसके माइक्रो एससडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Android 10 पर बेस्ड Realme UI पर रन करता है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में रियर पैनल पर 8 MP कैमरा का कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 9A
Redmi 9A स्मार्टफोन को भी 7,000 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। Redmi 9Aफोन के 2 GB + 32 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 6,799 रुपये है, वहीं इसके 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। Redmi 9A फोन में 6.53 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर Mediatek helio G5 प्रोसेसर है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में 13 MP सिंगल रियर कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है। डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला यह फोन android 10 पर आधारित MIUI 12 पर रन करता है। फोन के स्टोरेज में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 9A में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 4G LTE सपोर्ट के साथ आ है।

Samsung Galaxy M02
Samsung Galaxy M02 एक किफायती स्मार्टफोन है। फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत अमेजन पर 7,999 रुपये है। यह 2GB रैम वैरियंट में भी उपलब्ध है। Samsung Galaxy M02 फोन एंड्रॉयड 10 के साथ वन यूआई पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.5GHz mediaTek MT6739WW Quad core processor के साथ आता है। फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 MP का है और 2 MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 5 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G एनटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Web Stories