25000 से कम में धांसू फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

सभी डिवाइस में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस, लंबी चलने वाली बैटरी, शानदार डिजाइन और लाजवाब कैमरा सहित कई खूबियां मिल जाएंगी।

Highlights

  • इस लिस्ट में Poco, Realme, OnePlus जैसे डिवाइस शामिल
  • पोस्ट में पांच बढ़िया 5G डिवाइस के बारे जानें
  • इन स्मार्टफोंस को कुछ समय पहले ही बाजार में उतारा गया है

62208

नई टेक्नोलॉजी और बढ़ते मोबाइल डिवाइस के क्रेज को देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनियां अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। अगर आप भी 25,000 रुपये की रेंज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम इस पोस्ट में आपको पांच बढ़िया 5G डिवाइस के बारे में बता रहे हैं। इन सभी डिवाइस में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस, लंबी चलने वाली बैटरी, शानदार डिजाइन और लाजवाब कैमरा सहित कई खूबियां मिल जाएंगी। खास बात यह है कि इन स्मार्टफोंस को कुछ समय पहले ही बाजार में उतारा गया है और इस समय इन स्मार्टफोन को खरीदना आपके लिए सही साबित होगा। आइए, आगे देखते हैं 25,000 में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट…

25,000 से कम में आने वाले स्मार्टफोन

  • Poco X5 Pro 5G
  • Poco X5 5G
  • Realme 10 Pro 5G
  • Redmi Note 12 5G
  • OnePlus Nord CE 2 5G

Poco X5 Pro 5G

Poco ने पिछले महीने फरवरी में इस स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया है। यह डिवाइस 25 हजार की रेंज में दमदार ऑप्शन है। कंपनी ने इस फोन में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया है। यानी अगर आप फोटो लेने के शौकीन हैं तो आपको यह डिवाइस काफी पसंद आएगा। इसे यूजर्स द्वारा काफी अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है। इसके साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर उपयोग हुआ है जो तगड़ी परफॉरमेंस देता है। फोन में डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 120Hz, HDR 10+ डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस वाले स्टीरियो स्पीकर, IP53 रेटिंग, 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कीमत की बात करें तो आप डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें:15,000 रुपये से कम में पांच Best 5G Smartphone, यहां देखें लिस्ट

Poco X5 5G

25 हजार से कम में POCO X5 5G स्मार्टफोन भी एक अच्छा ऑप्शन है यह फोन प्रो वैरियंट के साथ नहीं बल्कि कुछ समय बाद लॉन्च हुआ है। फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। POCO X5 5G फोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल जाता है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा लेंस और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कीमत की बात करें तो फोन आपको 256GB स्टोरेज के साथ 20,999 रुपये में मिलेगा।

Realme 10 Pro 5G

Realme 10 Pro 5G इस लिस्ट में काफी दमदार डिजाइन वाला फोन है। इस फोन में भी 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया है। खास बात यह है कि डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Realme 10 Pro में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन लेटेस्ट Android 13 पर रन करता है। स्मार्टफोन में सैमसंग HM6 प्राइमरी रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा लेंस मिलेगा। यह भी पढ़ें:30000 रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं ये 5G फोंस, जानें डिटेल

Redmi-Note-12-5G
Redmi-Note-12-5G

Redmi Note 12 5G

इस लिस्ट में Redmi Note 12 5G भी अच्छा ऑप्शन है। यह फोन 20 हजार से भी कम में मिल जाता है। फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट और एड्रेनो 619 GPU मौजूद है। बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Redmi Note 12 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा लेंस और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

OnePlus Nord CE 2 5G

अगर आप OnePlus के डिवाइस पर भरोसा करते हैं तो 25,000 रुपये से कम कीमत में OnePlus Nord CE 2 5G भी शानदार है। फोन में AMOLED स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाती है। डिस्प्ले पर HDR 10+ वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट मिलता है। नॉर्ड सीई 2 में दमदार परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 900 उपयोग हुआ है। फोन का 64MP कैमरा दिन और रात में लाजवाब एक्सपीरियंस देता है। फोन में 4,500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कीमत की बात करें तो डिवाइस आपको करीब 24,000 रुपये में मिलेगा।यह भी पढ़ें:8000 की रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन, फीचर्स भी मिलेंगे जोरदार

Web Stories