
आजकल स्मार्टवॉच (smartwatch) केवल एक फैशन ट्रेंड ही नहीं, बल्कि लोगों की एक जरूरत भी बन गई है, क्योंकि यह आपकी फिटनेस (fitness) पर नजर रखता है। साथ ही, यह आपको एक्टिव रहने के लिए भी मोटिवेट करता है। बाजार में तमाम रेंज की स्मार्टवॉच मौजूद हैं। अगर आप 5000 रुपये से कम में स्मार्ट फीचर से लैस स्मार्टवॉच (smartwatch) खरीदना चाहते हैं, तो इन ऑप्शंस को ट्राई कर सकते हैं…
अमेजफिट बिप यू (Amazfit Bip U)
Amazfit Bip U स्मार्टवॉच 5000 से कम की रेंज में एक अच्छा विकल्प हो सकता है। स्मार्टवॉच में 1.43 इंच टीएफटी ( TFT) एचडी कलर डिस्प्ले (HD Color Display)है, जो 2.5डी ग्लास और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है। बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है। स्मार्टवॉच (smartwatch) के स्ट्रैप में आप सिलिकॉन रबड़ स्ट्रैप मिलेगा। इसे एंड्रॉयड से कनेक्ट करने के लिए जेप ऐप (zepp app) की जरूरत पड़ेगी। इसमें बायोट्रैकर 2 पीपीजी बायोलॉजिकल ऑप्टिकल सेंसर और 6 एक्सिस ऐक्सेलरेशन सेंसर दिया गया है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, स्लिप क्वॉलिटी मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर(Spo2), मैंस्ट्रूअल साइकल ट्रैकर और 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स फीचर दिए गए हैं। इसका इस्तेमाल आप स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच के रूप में भी कर सकते हैं, जिसमें आपको नोटिफिकेशन, कंट्रोल म्यूजिक, सेटिंग्स अलार्म, फोन के कैमरा की रिमोट कंट्रोलिंग आदि की सुविधा मिलती है। यह वॉच आरटीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम (RTOS)पर रन करता है। यह वॉच 5 एटीएम वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है। इसमें 225 एमएएच बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 9 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसे फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है। इसके अंदर 50 वॉच फेस मौजूद हैं। फिलहाल इसकी कीमत 3,999 रुपये है।
नॉयज कलरफिट नेव स्मार्टवॉच (Noise ColorFit NAV SmartWatch)
नॉयज का कलरफिट नेव स्मार्टवॉच (ColorFit NAV Smartwatch)स्क्वायर शेप में आता है। इसमें 1.4 इंच का टीएफटी एलसीडी स्क्रीन (TFT LCD Screen) है, जिसका रिजॉल्यूशन 320×320पिक्सल है। इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, क्लाउड बेस्ड कस्टमाइज्ड वॉच फेस दिए गए हैं। साथ ही, यह आईपी68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। इसका मतलब है कि स्मार्टवॉच डस्ट, पसीने और बारिश में जल्दी खराब नहीं होगी। स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट जीपीएस सेंसर दिया गया है। इसमें 10 स्पोर्ट्स मोड जैसे ट्रैक स्पीड, डिस्टेंस, वर्कआउट जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्मार्टवॉच (Smartwatch) काफी लाइटवेट है। स्मार्टवॉच में कॉलिंग, टेक्स्ट सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, टाइमर, स्टॉपवॉच, रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं। स्मार्टवॉच की ब्राइटनेस अच्छी है। यूजर्स को दिन के वक्त वॉच के डिस्प्ले को देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वॉच में पावरबैकअप के लिए 180 एमएएच की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 4 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। स्मार्टवॉच का स्टैंडबॉय टाइम 30 दिनों का है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ एलई(वी4.2) दी गई है। यह एंड्रॉयड 5.0 और आइओएस 9.0 के ऊपर के वर्जन के साथ कार्य करता है। इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप भी दिया गया है। इसकी कीमत अमेजन पर 4,499 रुपये है।
रियलमी वॉच एस (Realme Watch S)
रियलमी के Watch S Smartwatch में 1.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 360×360 पिक्सल है। डायल सर्कुलर है और ब्राइटनेस 600 निट्स है। जैसे ही कलाई को ऊपर की तरफ मूव करते हैं स्क्रीन ऑन हो जाती है। यह ऑटो ब्राइटनेस फीचर से लैस है। स्क्रीन पर 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। वॉच के वजन की बात करें, तो यह 48 ग्राम है। डिस्प्ले क्वालिटी बेहतर है। मैन्यू को नेविगेट करने में परेशानी नहीं होगी। इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए एसपीओ2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर के अलावा 16 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं, जिनमें बाइक, रनिंग, स्विमिंग, योग आदि शामिल हैं। इस वॉच में 390 एमएएच की बैटरी है। कंपनी 15 दिनों तक बैटरी बैकअप का दावा करती है। इसके साथ लिंक ऐप के जरिए 100 वॉच फेसेज मिलेंगे। यह आइपी 68 रेटिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है।