
ज़्यादातर घरों में देखा गया है कि लोग बाथरूम में साबुन का इस्तेमाल करते हैं,जिससे घर के सभी सदस्य अपने हाथ धोते हैं,ऐसे मैंआपके साबुन पर कीटाणु होने के चांस बढ़ जाते हैं और साथ ही बीमारियां होने के आसार भी बढ़ जाते हैं। अगर आपके घर गेस्ट आ जाए और वो भी इसी साबुन से हाथ धोये तो ये सबकी हैल्थ के खिलवाड़ है। इसके लिए आपको जरूरत है थोड़ा अपग्रेड होने की और सोप डिस्पेंसर को अपने घर में इंस्टॉल करने की,क्योंकि इसमें आप लिक्विड सोप डाल कर करीब पूरे महीने हाथ साफ़ कर सकते हैं और इससे सिर्फ आपका हाथ ही नहीं बल्कि साबुन भी कीटाणु मुक्त रहता है। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बेहद कम दाम में कुछ ख़ास सोप डिस्पेंसर के ऑप्शन बता रहें हैं,जिनको आप न सिर्फ अपने घर में बल्कि अपने ऑफिस में भी लगा सकते हैं।
Best Soap Dispenser Under 400
1. Bath Guru Soap Dispenser
2. Zesta Soap Dispenser
3. Zap Soap Dispenser
Bath Guru सोप डिस्पेंसर
आप अपने घर के लिए अगर एक अच्छी क्वालिटी का सोप डिस्पेंसर देख रहें हैं तो आप बाथ गुरु कंपनी का प्रोडक्ट देख सकते हैं। यह आपको एबीएस हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है जिससे यह सालों साल चलता है। यह डबल वॉल माउंटिंग साबुन डिस्पेंसर आपके किचन या बाथरूम में बड़ी आसानी से फिट हो सकता है।
आजकल कई तरह की बिमारियों का ख़तरा बना रहता है,जिसके चलते लोग सोप बार की जगह लिक्विड हैंड वॉश का इस्तेमाल करते हैं और यह सोप डिस्पेंसर आपकी इस जरूरत को बड़े आराम से पूरा करेगा। इसके साथ ही इसमें एक बार में 400 ml तक सोप फिल हो सकता है,जिसे आप आसानी से एक महीने से भी ज़्यादा टाइम तक इस्तेमाल कर सकते हैं और बाकि आपके यूसेज पर डिपेंड करता है। आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 356 रुपये है।
Zesta सोप डिस्पेंसर
आप Zesta ब्रांड का मॉडल (Zesta-10) भी देख सकते हैं,जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह सोप डिस्पेंसर आपको एबीएस हाई-क्वालिटी से बना हुआ मिलेगा,जो इसको टिकाऊ बनाता है जिससे आप इसे काफी समय तक इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह काफी लाइट इन वेट है और इसका साइज 7 x 8 x 22 सेंटीमीटर है।
आप इसे अपने घर के बाथरूम,किचन,गेस्ट हाउस या फिर ऑफिस में भी लगा सकते हैं क्योंकि इसमें मिनिमम टच रहता है,जिससे ख़तरनाक बीमारी फैलने का ख़तरा भी नहीं रहता। इसमें आप एक बार में 500 मिलीलीटर तक लिक्विड सोप भरकर इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इसमें लगा पुश बटन इसकी बर्बादी भी नहीं होने देता और जितने सोप की जरूरत है उतना ही निकालता है। आप इस प्रोडक्ट को रॉयल व्हाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 349 रुपये है।

Zap सोप डिस्पेंसर
आप Zap कंपनी का सोप डिस्पेंसर भी देख सकते हैं,जो आपको एबीएस हाई-क्वालिटी से बना हुआ मिलता जिससे यह काफी मज़बूत होता है और सालों साल आपका साथ निभाता है। इस वॉल माउंटेड सोप डिस्पेंसर को फिट करना भी बेहद आसान है और आप इसे अपने घर या ऑफिस में इंस्टाल कर सकते हैं और इसके साथ ही हॉस्टल या होटल में भी इन सोप डिस्पेंसर का इस्तेमाल होता है।
इसमें एक बार में आप 300 ml लिक्विड सोप भर सकते हैं और खत्म होने पर इसे दुबारा से भरना भी बेहद आसान है। इसका डिज़ाइन मॉडर्न,कॉम्पैक्ट और स्लीक है जो आपके बाथरूम में लगा हुआ अच्छा लगेगा। इसमें लगे पुश बटन से आप अपनी जरूरत के हिसाब से सोप को निकाल कर अपने हाथ धो सकते हैं,इससे सोप की बर्बादी होने बचती है। यह प्रोडक्ट आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा और इसकी कीमत 349 रुपये है।