ये हैं बेस्ट Soup Makers, घर पर ही तैयार कर पाएंगे स्वादिष्ट सूप

9263

सूप (Soup) दुनियाभर में सबसे पसंदीदा व्यंजनों में से एक है। अलग-अलग शैलियों में और कई अलग-अलग चीजों के साथ बने सूप हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं। सूप (Soup) न केवल हाइड्रेटेड रहने का एक शानदार तरीका है, बल्कि ये आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) को भी इंप्रूव करता है। यह स्वास्थ्यप्रद व्यंजनों (healthiest dishes) में से एक है।

सूप में आमतौर पर मौसमी सब्जियां का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप आसान तरीके से सूप बनाना चाहते हैं, तो फिर सूप मेकर (soup maker) आपके लिए उपयोगी हो सकता है। बाजार में कई कंपनियों के सूप मेकर मौजूद हैं, जिन्हें आप किफायती दामों में खरीद सकते हैं…

ये हैं बेस्ट Soup Makers

  • Wonderchef Soup Maker 1L, 800W
  • Clearline 8-in-1 Multi-cook Kettle
  • Tefal 7211002715 Soup Maker

Wonderchef Soup Maker 1L, 800W

Wonderchef का यह ऑटोमैटिक सूप मेकर आपके कार्य को काफी आसान बना देगा। अच्छी बात यह है कि इस सूप मेकर (Soup Maker) से सूप तैयार करते समय न तो आपका समय बर्बाद होगा और न ही आपको सूप की निगरानी करते रहना पड़ेगा।

बस आपको सूप मेकर में आवश्यक सामग्री डालना है, इसके बाद आराम करें। यह सूप मेकर आपके लिए सारा कार्य करेगा। इसका उपयोग blends making, चंकी सूप आदि व्यंजन तैयार करने के लिए भी किया जा सकता है। इसमें आपको एलिगेंट टच कंट्रोल पैनल (touch control panel) और प्रोग्राम्ड इंडिकेटर लाइट्स भी मिलते हैं। इसकी मदद से आसानी से निगरानी कर सकते हैं।

यह एक लीटर की क्षमता के साथ आता है। Wonderchef Soup Maker 1L की कीमत ऑनलाइन 5,265 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है। इसे आप अमेजन से 248 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Clearline 8-in-1 Multi-cook Kettle

क्लियरलाइन 8-इन-1 मल्टी-कुक केटल (Clearline 8-in-1 Multi-cook Kettle) सूप तैयार करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह आपके लिए मल्टी-पर्पज हो सकता है। साइड में इसके बेहद उपयोगी कैरी हैंडल आपको आसानी से अपने सूप को कटोरे में डालने की सुविधा के साथ आता है।

यह मल्टी-कुक डबल वॉल एसएस 304 (DOUBLE WALL SS 304) फूड ग्रेड बॉडी के साथ आता है। इसमें ऑटो कट ऑफ और ड्राई बॉयल प्रोटेक्शन और टेम्परेचर कंट्रोल नॉब के साथ आता है। इसकी क्षमता 1.2 लीटर की है।

यह 1000 वॉट के साथ आता है। Clearline 8-in-1 Multi-cook Kettle की ऑनलाइन कीमत 2,375 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 12 महीने की वारंटी देती है।

Tefal 7211002715 Soup Maker

टेफल 7211002715 सूप मेकर की मदद से आप बड़ी आसानी से घर पर ही स्वादिष्ट सूप (Soup) तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस सूप से जुड़ी सामग्री को 1.2L बड़े जग में डालना होगा। इसमें होम-मेड सूप बनाने के लिए आसान-से-नेविगेट स्क्रीन पर उपयुक्त सेटिंग का चयन कर सकते हैं।

यह 5 ऑटोमैटिक प्रोग्राम के साथ आता है। इसलिए यह उपयोग करने में आसान है। यह 1000 वॉट, क्षमता से लैस है। डुअल वॉल इन्सुलेशन की वजह से यह मजबूत। इसे आप आसानी से साफ कर सकते हैं। इसे फ्रांस में डिजाइन किया गया। ऑनलाइन Tefal 7211002715 Soup Maker की कीमत 5,999 रुपये है।

Web Stories