
घर को ख़ूबसूरत बनना बेहद मुश्किल काम है और उसके लिए ज़्यादातर लोग कई तरह के शो पीस या पेंटिंग भी ख़रीदते हैं, लेकिन कई बार सिर्फ एक छोटी सी चीज़ ऐड करने से ही पूरा लुक चेंज हो सकता है। अगर आपको भी अपने घर को खूबसूरत या फिर नया लुक देने का मन है तो हमारी ये रिपोर्ट आपके काम आएगी क्योंकि हम इस रिपोर्ट में आपको कुछ बेहतरीन टेबल लैंप के ऑप्शन बताने जा रहें हैं,जो शायद आपको पसंद आयेंगे। बात इन टेबल लैम्प्स की करें तो इनकी बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है और ये कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन के साथ भी आते हैं। इनका स्टाइल कुछ ऐसा है कि ये न सिर्फ आपके घर में बल्कि ऑफिस और कॉफ़ी शॉप में अच्छे दिखेंगे और बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 700 रुपये से भी कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।
Best Table Lamp Under 700
1. Tucasa Table Lamp
2. VRCT Table Lamp
3. M2 Table Lamp
Tucasa टेबल लैंप
आप अगर अपने बैडरूम के लिए एक शानदार टेबल लैंप लेना चाहतें हैं तो आप Tucasa ब्रांड का (LG-200) मॉडल देख सकते हैं। यह आपको मेटल और फैब्रिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत और जंग रहित बनाता है। यह आपको क्लासिक डिज़ाइन में मिलेगी जो आपके घर के किसी कमरे को मॉडर्न और कोज़ी लुक देगा।
इसमें आपको एंटीक ब्रास फिनिश मिलती है जो दिखने में बेहद ख़ूबसूरत लगता है जिसमें आपको कॉनिकल शेड लगा हुआ मिलता है। यह आपके बीएड के साइड टेबल या फिर लिविंग रूम की कॉर्नर टेबल पर अच्छा लगेगा और इसके साथ ही आप इसे अपने ऑफिस में भी लगा सकते हैं। इसमें आपको LED बल्ब मिलता है जो कम बिजली का इस्तेमाल करके आपको तेज़ रोशनी देता है। आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको 1 मीटर लंबी कॉर्ड मिलती है,जिससे आप इसे कहीं भी आसानी से फिट कर सकते हैं। यह टेबल लैंप आपको खादी कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 656 रुपये है।
VRCT टेबल लैंप
इस लिस्ट में अब आपको बताते हैं VRCT ब्रांड टेबल लैंप के मॉडल (2 Layer Red Lamp) के बारें में,जो आपको 40 x 26 x 15 सेंटीमीटर के कॉम्पैक्ट साइज विथ स्लीक डिज़ाइन में मिल जाएगा। यह आपको मेटल और फैब्रिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको बेहद मज़बूत बनाते हैं और यह काफी लाइट-इन -वेट भी है।
यह मॉडल आपको क्लासिक डिज़ाइन में मिल जाएगा और इसमें लगा लाल कॉनिकल शेड इसे और ख़ूबसूरत बना देता है। आप इस टेबल लैंप को लिविंग रूम,बैडरूम,कॉफी टेबल या ऑफिस में भी रख सकते हैं क्योंकि यह आपके घर के हर रूम के साथ फिट बैठेगा। इसके साथ आपको लंबी कॉर्ड और LED बल्ब भी मिलता है जिससे आप इसको अपनी इच्छा अनुसार कहीं भी आसानी स लगा सकते हैं। इस मॉडल को आप ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 695 रुपये है।

M2 टेबल लैंप
अब आपको बताते हैं M2 बर्नाड के टेबल लैंप के बारें में,जो आपको 39 x 26 x 16 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा। बात इसके मटेरियल की करें तो यह भी और टेबल लैम्प्स की तरह मेटल और फैब्रिक से बना है इसलिए जो इसे मज़बूत बनाता है। इसके रोड का डिज़ाइन बेहद उम्दा है और इसमें आपको पिंक कॉनिकल शेड लगा हुआ मिलेगा जो इसकी ख़ूबसूरती और बढ़ा देता है।
यह टेबल लैंप लाइट वेट में आपको मिल जाएगा,जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना भी आसान है। इस लैंप को आप बैडरूम,लिविंग रूम,और ऑफिस में भी लगा सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट और स्लीक साइज में आता है जो आपकी साइड या कॉर्नर टेबल पर ज़्यादा जगह भी नहीं लेता। इसके साथ आपको 1 मीटर लंबी वायर और LED बल्ब मिल जाएगा। यह प्रोडक्ट आप ब्लैक कलर में ख़रीद स्काट हैं और सिकी ऑनलाइन कीमत 698 रुपये है।