25,000 रुपये से कम की कीमत में आते हैं ये 5 Tablets, बच्चों की Online Study में आएंगे काम

2823

ऑनलाइन स्टडी (online study) के लिहाज से टैबलेट (tablets) एक परफेक्ट डिवाइस है। एक तो इसे कैरी करना आसान होता है, दूसरा इसकी बड़ी स्क्रीन कई सारे कार्यों को आसान बना देता है। अगर आप अच्छी कंपनियों के टैबलेट्स (Tablets)खरीदना चाहते हैं, तो 25,000 रुपये से कम की कीमत में आपको कई कंपनियों के टैबलेट्स मिल जाएंगे। आइए, आपको बताते हैं इस रेंज में आने वाले कुछ टैबलेट्स के फीचर्स, ताकि खरीदारी के दौरान आप बेहतर फैसला ले सकें…

Samsung Galaxy Tab A7 LTE (सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 7 एलटीई )
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 एलटीई में 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है। यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 662 (Snapdragon 662) प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 10.4 इंच का FHD WUXGA Display डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड 10 ( Android 10) पर आधारित सैमसंग के One UI 2.5 पर चलता है। , Galaxy Tab A7 LTE में 3 GB रैम है और यह 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट के रियर पैनल पर 8MP का कैमरा है, वहीं फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। यह 7040mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। Tab A7 LTE की कीमत 21,999 रुपये है।

Lenovo Ideapad D330 (लेनोवो आइडियापैड डी330)
25,000 रुपये से कम की कीमत में Lenovo Ideapad D330 भी एक विकल्प हो सकता है। Lenovo Ideapad D330 में Intel Celeron N4000 डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि इसमें 4G LTE का सपोर्ट नहीं मिलता है। इसमें केवल वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। Lenovo Ideapad D330 टैबलेट में 10.1 इंच का HD डिस्प्ले है। इसके साथ आपको 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। यह विंडोज 10 होम (Windows 10 Home) पर चलता है। Ideapad D330 में 2MP का फ्रंट कैमरा के साथ 5MP का रियर कैमरा मिलता है। इसमें 5,080mAh की बैटरी दी गई है, जो USB Type-C केबल के जरिए चार्ज होती है। इसके अलावा, Deakable कीबोर्ड पर दो USB 2.0 Type-A पोर्ट के साथ कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट पर एक USB 3.1 टाइप C पोर्ट भी मिलता है।Lenovo Ideapad D330 की कीमत 23,999 रुपये है।

Lenovo Tab M10 FHD Plus (लेनोवो टैब एम 10 एफएचडी प्लस)
Lenovo Tab M10 FHD Plus में 4G LTE सपोर्ट के साथ मीडियाटेक हीलियो P22T (MediaTek Helio P22T) चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 10.3 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले। यह 4 GB रैम के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 9 पर चलता है। टैबलेट के रियर पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा है, वहीं इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो USB टाइप- C केबल के जरिए चार्ज होती है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है।

Lenovo Yoga Smart Tab (लेनोवो योगा स्मार्ट टैब)
लेनोवो योगा स्मार्ट टैब 4 G LTE सपोर्ट के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 439 (Qualcomm Snapdragon 439) चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 10.1 इंच का FHD display है। इसके साथ 4 GB रैम है। Lenovo Yoga Smart Tab एंड्रॉयड 9 ओएस पर चलता है। टैबलेट के रियर पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा है, वहीं इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो USB टाइप- C केबल के जरिए चार्ज होती है। इसकी कीमत 20,999 रुपये है।

Lava Magnum XL (लावा मैग्नम एक्सएल)
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो देशी कंपनी लावा (Lava) का Lava Magnum XL टैबलेट्स भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। Lava Magnum XL की कीमत 5,499 रुपये है। इस टैबलेट में 10.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। इसकी ब्राइटनेस 390 निट्स है। लावा के इस टैबलेट को 6100 mAh की बैटरी है। लावा के मैग्नम एक्स एल में MediaTek 2GHz quad core प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 32GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। लावा मैग्नम एक्सएल में 2 MP का फ्रंट कैमरा और 5 MP का रियर कैमरा दिया गया है।

Web Stories