इन ट्रेडमिल की मदद से अब करें घर पर ही वर्कआउट, कीमत 20000 रुपये से भी कम

12103

अगर आप वर्कआउट करने के शौक़ीन हैं और आपके एरिया में जिम नहीं है या फिर कोरोना काल की वजह से खुले नहीं हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपना वर्कआउट कर सकते हैं और साथ ही अपनी बॉडी और मंद को हैल्थी भी रख सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ बेहतरीन ट्रेडमिल के ऑप्शंस जिनमें आपको ढ़ेर सारे फीचर्स मिल जाएंगे जैसे कि डिजिटल डिस्प्ले, USB या AUX कनेक्ट करने की सुविधा,फोल्डेबल डिज़ाइन और पॉवरफुल मोटर भी इनमें आपको मिल जाएगी। इनकी एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना भी आसान है क्योंकि आपको इनमें व्हील्स लगे हुए मिलेंगे और साथ हीइनका एंटी-स्किड फीचर आपको फ़िसलने नहीं देगा।  बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 20000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे। 

Best Treadmill Under 20000

1. Lifelong Treadmill

2. Cockatoo Treadmill

3. Sparnod Fitness Treadmill

Lifelong ट्रेडमिल

सबसे पहले लिस्ट में आपको बताते हैं Lifelong ब्रांड के मॉडल (B07R4M527C) के बारें में जो आपको स्टील से बना हुआ मिलेगा जिससे यह बेहद स्ट्रांग बनता है और यह आपको 24.5 x 69 x 14.5 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें आपको पॉवरफुल ‎2.5 हॉर्स पॉवर की मोटर मिलेगी और साथ ही आप इसमें AUX और USB भी आसानी से अटैच कर सकते हैं।    

इस मशीन में 12 प्री-सेट वर्कआउट प्रोग्राम मिलेंगे जिनसे आप अपना वजन घटा सकते हैं और साथ ही 8 रबर पैड डेक भी लगा हुआ मिलेगा जो इसपर चलते वक़्त मशीन को अपनी जगह से हिलने नहीं देते। इसके साथ ही आपको 3 लेवल की सुविधा मिलेगी जिसको आप अपनी जरूरत के इस्तेमाल एडजस्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको डिजिटल डिस्प्ले के साथ मिलेगा जिसमें आपको ढ़ेर सारे फीचर्स जैसे कि वॉल्यूम बटन,बोटल होल्डर,डिस्टेंस,टाइम,कैलोरी,स्पीड कंट्रोलर,ऑक्स,USB कनेक्टर और सेफ्टी लैच की सुविधा भी इसमें आपको मिल जाएगी। इसके अलावा यह एंटी-स्लिप टेक्सचर के साथ आता है जो आपको फ़िसलने नहीं देता और यह मैक्सिमम 90 किलो तक का वेट उठाने में सक्षम है। आप चाहे तो इस मशीन को 90 डिग्री तक फोल्ड भी कर सकते हैं। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 16,999 रुपये है। 

Cockatoo ट्रेडमिल

अब आपको बताएंगे Cockatoo ब्रांड के मॉडल (B07H5JBRD7) के बारें में,जो आपको स्टील से बना हुआ मिलेगा और साथ ही इसमें आपको ‎1.5 हॉर्स पॉवर की मोटर लगी हुई मिल जाएगी जो आपको बेहतर परफॉरमेंस देगी।  इसके अलावा आप इस ट्रेडमिल पर ‎0.8-14 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ सकते हैं। 

यह एक पॉवरफुल और साइलेंट ट्रेडमिल है,जो 90 किलो तक का वेट आसानी से उठा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको 3 इंक्लिन लेवल भी मिलते हैं,जिनको आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।  इसके साथ ही आपको 5 इंच का LED डिस्प्ले लगा हुआ मिलता है,जिसमें आप कंसोल डिस्प्ले टाइम, स्पीड, डिस्टेंस,कैलोरी बर्न्ट, पल्स रेट,बॉटल होल्डर USB,AUX और फैट मेज़रमेंट का ऑप्शन भी आपको मिल जाएगा। यह मॉडल आपको 12 प्री-सेट वर्कआउट प्रोग्राम के साथ मिलता है,जिसकी मदद से आप आसानी से अपना वेट कम कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको मल्टीकलर ऑप्शन में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 17,048 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।  

Sparnod Fitness Treadmill

Sparnod Fitness ट्रेडमिल

इस लिस्ट में आखिरी में बात करते हैं Sparnod Fitness ब्रांड के मॉडल (STH-600) के बारें में,जिसका साइज 57.2 x 21 x 57.2 सेंटीमीटर है और यह एल्युमीनियम से बना हुआ मिलेगा जिससे यही टिकाऊ बनता है। यह मैन्युअल ट्रेडमिल है जो बिना किसी इलेक्ट्रिसिटी के चलता है। 

बात इसके फीचर्स की करें तो इसमें आपको 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ मिलेगा, जिसमें आप स्पीड,हार्ट रेट,पल्स रेट,टाइम,डिस्टेंस और कैलोरी भी ट्रैक कर सकते हैं। यह लाइट-इन-वेट मॉडल है जो फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ आता है जिससे यह आपके घर में ज़्यादा जगह भी नहीं लेता। इसके अलावा आपको इस ट्रेडमिल में पुशअप बार,स्टेपर और ट्विस्टर भी मिलेगा जिससे आप अपनी पूरी बॉडी का वेट कम कर सकते हैं। इसके साथ ही यह आपको एंटी-स्किड फुट साइड रेल भी आपको मिल जायेगा और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए इसमें व्हील्स भी लगे हुस मिल जाएंगे। आप इस मॉडल को ड्यूल कलर वाइट एंड ब्लैक में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन 13,999 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करती है। 

Web Stories