
बिजली कटौती के दौरान होने वाली एक बड़ी समस्या है वाईफाई राउटर (WiFi Router) का बंद हो जाना। इस समस्या का सबसे अच्छा समाधान है राउटर यूपीएस (Router UPS) और मोडेम यूपीएस। राउटर के बंद होने पर आपके इंटरनेट संबंधित सभी काम रुक जाते हैं, जब तक फिर से बिजली न आ जाए। ऐसे में अगर आपका वर्क फ्रॉम होम है या बच्चों की ऑनलाइन एजुकेशन, तो यह बहुत परेशानी भरा होता है। राउटर यूपीएस एक पावर बैकअप यूनिट है, जो बिजली चले जाने पर वाईफाई बैटरी की तरह काम करेगा। आप इस डिवाइस का उपयोग अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने या किसी अन्य आउटलेट को बिजली प्रदान करने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपके एरिया में भी बिजली कटौती की समस्या है और आप निरंतर इंटरनेट एक्सेस करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ अच्छे राउटर यूपीएस (Router UPS) लेकर आएं हैं।
Best UPS For WiFi Router And Modem
- RESONATE RouterUPS CRU12V2A
- Oakter Mini UPS for 12V WiFi Router
- Cuzor 12V Mini ups for WiFi Router

RESONATE RouterUPS CRU12V2A
राउटर यूपीएस की लिस्ट में पहला नाम आता है RESONATE RouterUPS CRU12V2A । मात्र 11 x 6 x 2.5 Cm साइज का यह राउटर यूपीएस बिजली जाने पर आपके वाईफाई या एडीएसएल राउटर के लिए 4 घंटे तक का पावर बैकअप प्रदान करता है। पावर-कट के दौरान वीपीएन, वेबएक्स, जूम, स्काइप, नेटफ्लिक्स आदि कुछ भी डिस्कनेक्ट नहीं होता। आप इस बैकअप समय में अपने काम का प्रबंधन कर सकते हैं, यह 12V/2A और 12V/3A वैरियंट में उपलब्ध है। यदि आपके पास एक बड़ा राउटर है, जिसे अधिक शक्ति की आवश्यकता है, तो आप 12V/3A मॉडल का विकल्प चुन सकते हैं। बेसिक प्लास्टिक बॉडी का यह यूपीएस काफी लाइटवेट है, जिसे आप अपने साथ आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। यह एक साल की वारंटी के साथ आता है। अमेजन पर इसकी कीमत 1,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें:1,000 रुपये से भी कम में आते हैं ये Best Wi-Fi Routers, स्पीड भी है जबरदस्त
Oakter Mini UPS for 12V WiFi Router
Oakter Mini UPS for 12V WiFi Router, एक हाई क्वालिटी राउटर यूपीएस है। मिनी यूपीएस वाईफाई राउटर, ब्रॉडबैंड मॉडम के लिए एक इनवर्टर के रूप में काम करता है, जो बिजली कटौती या जनरेटर पर स्विच करने के मामले में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह आपके 12वी वाईफाई राउटर, ब्रॉडबैंड मोडेम को कम से कम चार घंटे की पावर देता है। इसमें आपको इनबिल्ट करेंट, सर्ज और डीप डिस्चार्ज प्रोटेक्शन मिलती है। यह डी-लिंक, टीपी-लिंक, जिओ फाइबर, सिस्को, एमआई, टेंडा, नोकिया, आसुस, लिंक्सिस, एयरटेल, बीएसएनएल, एसीटी, नेटगियर आदि जैसे सभी प्रमुख राउटर का समर्थन करता है। इस पर आपको एक साल की वारंटी मिलती है। आप इसे अमेजन से 1,174 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:HEPA फिल्टर से लैस ये Air Purifier कमरे की हवा को रखते हैं साफ, कीमत 10000 रु से भी कम
Cuzor 12V Mini ups for WiFi Router
Cuzor 12V Mini ups for WiFi Router भी आपके राऊटर के लिए एक अच्छा पावर बैकअप है। कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन का यह यूपीएस थर्मल प्रोटेक्शन, ओवर-चार्जिंग प्रोटेक्शन और जीरो-लैग स्विचिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसे Always On ऑपरेशन के लिए बनाया गया है ताकि यूपीएस को हर समय वाईफाई राउटर से जोड़ा जा सके और मेन व बैटरी के बीच आसानी से स्विच किया जा सके। एक बार चार्ज होने पर यह 3 से 5 घंटे तक का पावर बैकअप देता है। यह सभी प्रमुख 12 वी और 2 एएमपी वाईफाई राउटर्स के साथ कम्पेटिबल है। इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी मिल जाती है और अमेजन पर इसकी कीमत 1,699 रुपये है।
ये भी पढ़ें:ग्राइंडिंग के लिए बेस्ट हैं ये मल्टी पर्पज Mixer Grinder, कीमत है बस इतनी