
ज़्यादातर लोगो को गर्मी और बारिश का मौसम बेहद पसंद होता है,लेकिन इस मौसम के साथ आती भयानक हीट और चिपचिपापन जिसे सहना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है और हर वक़्त हम एसी का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसे में गर्मी और चिपचिपे मौसम में लगातार काम करना एक बड़ा चैलेंज बन जाता है,इसके लिए आपके पास बस एक ही ऑप्शन बचता है वो है यूएसबी पोर्टेबल फैन का। जी हाँ , इन यूएसबी पोर्टेबल फैन की मदद से आप इस गर्मी और बारिश के मौसम में राहत की सांस तो लेंगे ही साथ ही ये आपको बिजली के बिल से भी बचाएगा क्योंकि ये यूएसबी से चार्ज होते है और आप इन्हें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हुए भी चार्ज कर सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन यूएसबी पोर्टेबल फैन के ऑप्शन बता रहें हैं जिनकी आपके बजट में आयेंगे और इनमें आपको फीचर्स भी कमाल के मिल जाएंगे।
Best USB Portable Fan
1. Hoteon USB Portable Fan
2. SmartDevil USB Portable Fan Fan
3. Soopii USB Portable Fan
Hoteon यूएसबी पोर्टेबल फैन
आप अगर अपने घर के लिए एक मिनी यूएसबी पोर्टेबल फैन लेने की सोच रहें हैं तो आप Hoteon ब्रांड का (F-BEST) मॉडल देख सकते हैं। यह USB फैन है, जो आपको 10pcs फैन ब्लेड के साथ मिलता है और इसमें आपको 3 स्पीड सेटिंगके ऑप्शन भी मिलते हैं जिसको आप अपनी जरूरत क्र हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। यह चलते वक़्त ज़्यादा शोर नहीं करता इसलिए आप इसे अपनी बालकनी,किचन,हॉस्टल,लाइब्रेरी या फिर ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह मॉडल USB केबल की मदद से चार्ज हो सकता है और आप इसे कंप्यूटर, लैपटॉप, पावर बैंक, वॉल चार्जर, कार चार्जर और अन्य किसी भी कम्पेटिबल USB से चार्ज कर सकते हैं। यह फूल चार्ज होने पर लगातार 8 घंटे तक चल सकता है और इसके साथ ही यह 360 डिग्री रोटेशन के ऑप्शन के साथ आता है जिससे आप इसे आराम से नीचे या फिर ऊपर की ओर मोड़ कर हवा का मज़ा ले सकते हैं। इसका साइज काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक है और इसके मॉडर्न डिज़ाइन की चलते यह कहीं भी रखा हुआ बुरा नहीं लगेगा। आप इस यूएसबी पोर्टेबल फैन को वाइट एंड ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,249 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी आपको देती है।
SmartDevil यूएसबी पोर्टेबल फैन
आप SmartDevil कंपनी का मॉडल (8541623328) यूएसबी पोर्टेबल फैन भी देख सकते हैं। यह फैन USB से चलता है और इसे आप कंप्यूटर/ लैपटॉप, मोबाइल पॉवर, AC एडाप्टर, कार चार्जर और अन्य किसी भी कम्पेटिबल पॉवर के साथ आसानी से कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हैं।यह कॉम्पैक्ट लाइटवेट डिज़ाइन है जो 360 डिग्री रोटेशन के साथ आता है,जिसको आप अपने हिसाब से एडजस्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फैन चलते वक़्त शोर नहीं करता और आपको तेज़ हवा देता है।
इस यूएसबी पोर्टेबल फैन में आपको 3 स्पीड सेटिंग मिलती है कम/मीडियम और हाई जिसको आप जरूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा कभी भी कर सकते हैं। यह आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जो इसको बिलकुल सेफ और मज़बूत बनाता है और आप इसको घर,ऑफिस,कार,पिकनिक या ट्रैवेल के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को नेवी ब्लू कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,298 रुपये है।

Soopii यूएसबी पोर्टेबल फैन
आप Soopii ब्रांड का मॉडल (13DUB) भी देख सकते हैं,जो शायद आपकी पसंद बन जाए क्यों कि यह मॉडल आपको फुल कॉपर ब्रशलेस मोटर और 5 इंच के फैन ब्लेड के साथ आता है,जिसकी रोटेटिंग स्पीड 3600rpm तक जाती है। यह चलते वक़्त बेहद कम शोर करता है और इसमें आपको 3 स्पीड सेटिंग मिलती है जो आपको तेज़ ठंडी हवा देती है और आप इसकी स्पीड को अपने हिसाब से कम या ज़्यादा भी कर सकते हैं। यह आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा और यह 5 वॉट की क्षमता के साथ आता है।
यह यूएसबी पोर्टेबल फैन काफी हल्का, हैंडी, क्लिप फैन है जिसको आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं और इसे स्टोर करने भी आसान है। इस फैन को आप बेबी स्ट्रोलर, घर और ऑफिस, लैपटॉप, जिम, आउटडोर, कैंपिंग और ट्रिप पर भी साथ ले जा सकते हैं। यह बेहद मजबूत और एडजस्टेबल मिनी फैन है जो हॉरिजॉन्टली और वर्टिकली 360 डिग्री घूम जाता है,जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार फिक्स भी कर सकते हैं। यह आपको ज्वेलरी ब्लू कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 977 रुपये है और कंपनी आपको 6 महीने की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर देती है।