
आजकल पूरे भारत में भयंकर गर्मी पढ़ रही है जिसके चलते लोग अपने घरों में एसी और कूलर चलाए बैठे रहते हैं और ऐसे में अगर आप किसी को बाहर भेज दें या फिर किसी को किचन में जाकर खाना पकाना पड़े तो ये बेहद मुश्किल हो जाता है। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको गर्मी से बचाने और खाना जल्दी बनाने के साधन के बारें में बताने जा रहें हैं. देखा जाए तो सबसे ज्यादा समय सब्ज़ी और जुड़े मसाले कटाने में लगता है अगर हम आपका ये काम आसान और मिन्टो में करवा दें तो , आपका खाना भी जल्दी बन जाएगा और आप गर्मी से भी बच पाएंगे। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास वेजिटेबल चॉपर के बारें में बताने जा रहें हैं जिनकी कीमत बेहद कम है और फीचर्स बेहद कमाल।
Best Vegetable Chopper Under 200
- Solimo Vegetable Chopper
- KNK Vegetable Chopper
- Oblivion Vegetable Chopper
Solimo वेजिटेबल चॉपर (कीमत 169 रुपये)
सबसे पहले बात हम अमेज़न के ब्रांड सोलिमो की करते हैं आप इस कंपनी का मॉडल (SOKT44) देख सकते हैं। यह आपको 350 ml साइज में मिलेगा, जो100% हाई-क्वालिटी फ़ूड ग्रेड प्लस्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको BPA फ्री बनाता है। इसमें आपको इम्पोर्टेड स्प्रिंग एक्शन फीचर मिलता जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। इससे आप प्याज़, अदरक,टमाटर,वेजटेबल्स, स्लाड्स, फ्रूट्स, बोनलेस मीट, नट्स मिनटों में चॉप कर सकते हैं।
इसको इस्तेमाल करना और क्लीन करना बेहद आसान है, आप चाहें तो इसे डिश-वॉशर में भी साफ़ कर सकते हैं, साथ-ही-साथ यह आपके किचन में बेहद कम जगह लेता है और आसानी से आपके डेली वेजिटेबल कटिंग की जरूरत को पूरा कर सकता है। इसमें आपको 3 तेज़ स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स लगे हुए मिलते हैं जो आपको बेहतर कटिंग देते हैं, साथ ही इसमें लगे एंटी-स्किड बेस इसे फिसलने नहीं देता और ग्रिप बनाए रखता है। इसमें लगे लॉकिंग सिस्टम से आपका सामान बाहर नहीं गिरता और आपकी सेफ्टी भी रहती है। अब आप चॉपिंग बोर्ड की जगह इसको ख़रीद कर अपने घर की महिला का काम आसान कर सकते हैं। यह मॉडल आपको ग्रीन कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 169 रुपये है।
KNK वेजिटेबल चॉपर (कीमत 180 रुपये)
आप KNK कंपनी का वेजिटेबल चॉपर भी देख सकते हैं, यह मिनी हैंडी कॉम्पैक्ट चॉपर है जो आपको हाई-क्वालिटी ABS प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा और इसके साथ आपको 3 स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स लगे हुए मिलेंगे जो आपको बेहतर और बारीक़ चॉपिंग का एक्सपीरियंस देंगे। इस मैन्युअल चॉपर में आप प्याज़, लहसन, फ्रूट्स और वेजटेबल्स भी आसानी से कट कर सकते हैं।
कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से यह आपकी किचन में ज़्यादा जगह नहीं लेता और मिनटों में आपकी सारी कटिंग कर देता है। इस वेजिटेबल चॉपर को इस्तेमाल करना करना आसान है और इसको क्लीन करने में भी आपको कोई मुश्किल नहीं होगी, आप चाहें तो इसे गुनगुने पानी, हल्के डिटर्जेंट और सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करके साफ़ कर सकते हैं या फिर आप इसे डिश-वॉशर में भी क्लीन कर सकते हैं। इसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार सब्ज़ी और फ्रूट्स का साइज फिक्स करके कटिंग कर सकते हैं। यह मॉडल आपको ब्लू कलर में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 180 रुपये है।

Oblivion वेजिटेबल चॉपर (कीमत 179 रुपये)
आप Oblivion ब्रांड का (DP_0080_handy_chopper) मॉडल भी देख सकते हैं, जो शायद आपकी पसंद बन सकता है। यह वेजिटेबल चॉपर आपको 450 ml के साइज़ में मिलेगा, इसके साथ ही इसमें पॉलीप्रोपाइलीन का इस्तेमाल हुआ है जिससे यह लंबे समय तक आपका साथ देगा। इसमें आपको 3 स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स लगे हुए मिलते है जो आपको परफेक्ट कटिंग कर के देते हैं। यह प्रोडक्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली है और इसको चलाने के लिए आपको बिजली की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती।
इस वेजिटेबल चॉपर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आप इसमें अपनी रोज़ की सब्ज़ियां या फ्रूट्स आराम से कट कर सकते हैं। इसके कॉम्पैक्ट साइज के चलते आप इसे अपने साथ कही भी ले जा सकते हैं और यह आपके कैंपेन के लिए भी बेस्ट फिट है। इसमें आपको तेज चॉपिंग, इजी सॉफ्ट ग्रिप ढक्कन और एंटी-स्किड बेस जो इसे चलते वक़्त फ़िसलने नहीं देता और साथ ही इसके बड़े हैंडल पर आपकी ग्रिप भी मज़बूत बनी रहती है। इसको आप हाथों से या फिर डिश-वॉशर में भी क्लीन कर सकते हैं। यह आपको ग्रे कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 179 रुपये है।