VU Smart TV लेना है? ₹20,000 रुपये से कम में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स वाले ये मॉडल

4095

स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त एक ग्राहक के दिमाग मे कई सारी बातें होती हैं। किस ब्रैंड का लें, स्क्रीन साइज क्या लें और स्मार्ट टीवी लें या फिर एंड्रॉइड टीवी? इनमें सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है आपका बजट। साथ ही ब्रैंड का चुनाव भी अपने आप में एक बड़ी बात है। अगर आप किसी एक ही ब्रैंड के प्रोडक्ट यूज करना पसंद करते हैं तो ऐसे में आपकी कन्फ्यूजन थोड़ी कम तो हो ही जाती है। स्मार्ट टीवी मार्केट में कई सारी कंपनियां हैं जो कम कीमत में ही शानदार फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी बनाती हैं। वीयू भी इन्हीं कंपनियों में से एक है।

वीयू के स्मार्ट टीवी भी लोगों को खासे पसंद आते हैं। अगर आपका बजट ₹20,000 रुपये से कम है और आप केवल वीयू का ही टीवी लेना चाहते हैं तो अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको आपके फेवरेट ब्रैंड के स्मार्ट टीवी जो कि आपके बजट में फिट हो जाएं, उनके बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर आप शाओमी ब्रैंड के ₹20,000 से कम के स्मार्ट टीवी खोज रहे हैं तो आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं। चलिए आपको वीयू के टीवी के बारे में बताते हैं…

वीयू एलईडी स्मार्ट टीवी (Vu HD Ready LED Smart TV- 32OA)
ये टीवी वीयू के सबसे पुराने टीवी में से एक है। इसमें 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1366×768 पिक्सल का है। ये 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साउंड के लिए इस टीवी में 10 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें यूट्यूब और नेटफ्लिक्स एप प्री इंस्टॉल्ड आते हैं। आपको बता दें कि इस टीवी में आप कोई दूसरा एप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। ये ऑनलाइन मिलना लगभग बंद हो गया है। हालांकि अभी भी ऑफलाइन मार्केट में मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में मिलते हैं 40 इंच वाले ये टीवी, अडवांस फीचर्स बनाते हैं ‘स्मार्ट’

वीयू एचडी रेडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी (Vu HD Ready LED Smart Android TV- 32GA)
ये टीवी साल 2019 में लॉन्च किया गया था। इसका स्क्रीन डिस्प्ले 32 इंच का है जिसका रेजॉलूशन 1366×768 पिक्सल का है। ये 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये एक एंड्रॉइड टीवी है जो कि बिल्ट इन क्रोमकास्ट और गूगल वर्चुअल असिस्टेंट के साथ आता है। ये नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यूट्यूब और प्राइम वीडियो समेत लगभग सभी एप्स को सपोर्ट करता है। अच्छे साउंड के लिए इसमें 20 वॉट्स के 2 स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें बिल्ट इन वाईफाई भी दिया गया है। इसकी कीमत 14,500 रुपये है।

VU Smart Android TV
20,000 रुपये से कम में आते हैं वीयू के स्मार्ट टीवी

यह भी पढ़ें: खरीदना चाहते हैं अडवांस फीचर्स वाला Smart TV? ₹15,000 से कम में ये हैं टॉप चॉइस

वीयू प्रीमियम एचडी रेडी एंड्रॉइड टीवी (Vu Premium HD Ready LED Smart Android TV- 32US)
ये टीवी साल 2020 में लॉन्च किया गया था। 32 इंच स्क्रीन साइज वाले इस स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी में 1366×768 पिक्सल वाला एक एचडी रेडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके बेजल्स पतले हैं जिससे टीवी का लुक शानदार लगता है। इसमें 2 एचडीएमआई और 2 ही यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें बिल्ट इन वाईफाई भी आता है। साउंड के लिए इसमें 20 वॉट के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही बिल्ट इन क्रोमकास्ट और गूगल वर्चुअल असिस्टेंट की मौजूदगी इसे और अधिक स्मार्ट बनाता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसी टीवी के 43 इंच वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। 43 इंच वाले टीवी में फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जो कि 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। साथ ही इसमें बेहतरीन साउंड के लिए 24 वॉट के दो स्पीकर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कम कीमत और स्क्रीन बड़ी, ₹20,000 से कम में आते हैं 40 इंच वाले ये बेस्ट Smart TV

वीयू अल्ट्रा टीवी 32 इंच (Vu Ultra TV- 32GA)
ये टीवी एक शानदार स्मार्ट टीवी है। इसमें एचडी रेडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉलूशन 1366×768 पिक्सल है। साउंड के लिए इसमें 20 वॉट के बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं जो कि डॉल्बी साउंड प्रोड्यूस करते हैं। ये एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। इसमें कई लोकप्रिय एप्स प्री इंस्टॉल्ड आते हैं। इनमें यूट्यूब, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स शामिल हैं। साथ ही आप प्लेस्टोर की मदद से कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं। इस टीवी में पीसी और गेमिंग मोड भी दिया गया है। इसके रिमोट पर ही ओटीटी एप्स के लिए हॉट कीज दी गई हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 ही एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसकी कीमत 20,000 रुपये से 21,000 के बीच रहती है।

यह भी पढ़ें: MI, MARQ या फिर Blaupunkt? ₹10,000 से कम में मिलते हैं ये जबरदस्त सुपर स्मार्ट TV

Web Stories