
आजकल मॉड्यूलर किचन का ज़माना है, किसी भी काम को मिन्टो में करने के लिए मार्किट में कोई न कोई एप्लायंस आपको मिल ही जाएंगे। ऐसे में सोचने की बात है की आपको किस प्रोडक्ट की जरूरत हैं और किसकी नहीं हैं। हम इस रिपोर्ट में आपके किचन से जुड़े बेहद जरूरी प्रोडक्ट के बारें में बताने जा रहें हैं। इस रिपोर्ट में आपको 15 हज़ार रुपये से कम कीमत वाली बेहतरीन वॉल माउंट चिमनी के बारें में बताने जा रहें हैं, जिसमें आपको फीचर्स कमाल के मिलेंगे और साथ ही यह आपके छोटे या बड़े किचन के लिए एक परफेक्ट मॉडल भी साबित हो सकती है।
Best Wall Mount Chimney under 15000
1. Elica Chimney
2. Faber Chimney
3. Hindware Chimney
Elica चिमनी (कीमत 11,499 रुपये)
आप अगर किफायती और टिकाऊ चिमनी लेने की सोच रहें हैं तो Elica ब्रांड का मॉडल (WDFL 606 HAC MS NERO) देख सकते हैं। यह एक वॉल माउंट चिमनी है जो छोटे या बड़े साइज किचन के लिए बिलकुल फिट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें आपको फ़िल्टर-लेस टेक्नोलॉजी मिलती है जो पॉवरफुल तरीके से सारा धुआँ खींच लेती है और आपके किचन को स्मोक फ्री रखने में मदद करती है। इसके साथ ही आपको इसमें ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है जो अपनी हीटिंग का इस्तेमाल करके ऑयली और चिपचिपी कड़ों को खुद ही क्लीन कर देती है, इसके अलावा इसमें लगी ऑयल कलेक्टर टेक्नोलॉजी ऑयल और छोटे पार्टिकल्स आसानी से कलेक्ट करने में सक्षम हैं।
इसके एडवांस्ड फीचर की बात करें तो इसमें आपको मोशन सेंसशन टेक्नोलॉजी मिलती है जो सिर्फ आप के हाथ हिलने से चल जाती है और इसके टच पैनल की माध से आप सारे फीचर्स आराम से यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें 2 LED हाई-एफिशिएंसी बल्ब भी मिलते हैं , जिनको आप खाना बनाते वक़्त इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चलते वक़्त बेहद कम आवाज़ करती है साथ ही लो मेंटेनेंस और एनर्जी एफ्फिसिएंट चिमनी है। आप इसको ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 11,499 रुपये है और कंपनी आपको इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही है।
Faber चिमनी (कीमत 11,990 रुपये)
आपको अगर Faber ब्रांड पसंद है तो आप इसका मॉडल (HOOD EVEREST SC TC HC BK 60) देख सकते हैं। यह एक वॉल माउंट चिमनी है जो आपको 60 cm के साइज में मिलती है और यह 100 to 200 sqft के साइज वाले किचन के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। यह आपके 2-4 बर्नर वाले स्टोव के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं और यह 1200 m3/hr की कैपेसिटी के साथ आपके किचन के धुआं को खींच लेती है।
आपको यह चिमनी टच पैनल के साथ मिलती है जो आपके सिर्फ एक जेस्चर से आपके सारे काम कर देती है और चलते वक़्त आवाज़ भी बेहद कम करती है। इसके साथ -साथ आपको इसमें ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है, जो आपके सारे ऑयल को कलेक्ट करके क्लीन कर देती है और 2 LED लैंप भी मिलते हैं जिसको खाना पकाते वक़्त आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह चिमनी ब्लैक कलर में मिलेगी। इसकी ऑनलाइन कीमत 11,990 रुपये है और कंपनी इस प्रोडक्ट पर आपको एक साल की और मोटर पर दो साल की वारंटी भी दे रही हैं।

Hindware चिमनी (कीमत 12,650 रुपये)
हमारी लिस्ट में तीसरा नाम Hindware का है, यह कंपनी अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जानी -जाती है,तो अगर आप इस ब्रांड की चिमनी लेना चाहते हैं तो आप (C100220) मॉडल देख सकते हैं। यह वॉल माउंटेड चिमनी है,जो आपको कर्वेड ग्लास के ऑप्शन के साथ मिलती है। आपको यह 60 cm के साइज में मिलेगी ,जसिकी सक्शन पॉवर 1200 m3/hr है। इसमें लगी फ़िल्टरलैस टेक्नोलॉजी छोटे-से -छोटे पार्टिकल को भी क्लीन करती है और इसके साथ ही आपको इसमें टच सेंसर और मोशन कंट्रोलर जैसे बेहतरीन फीचर भी मिलते हैं।
इसमें लगी ऑटो क्लीन टेक्नोलॉजी आपके एक टच से मोटर की सारी सफाई मिन्टो में करती है, इसके साथ ही आपको स्टेनलेस स्टील के ऑयल कलेक्टर मिलते हैं जिनको क्लीन करने बेहद आसान है। यह चिमनी आपको 3 स्पीड टच कण्ट्रोल के साथ मिलती है और साथ ही यह चलते समय बहुत कम आवाज़ करती है। इस चिमनी को इस्तेमाल और क्लीन करना आसान है और यह आपके मध्यम साइज किचन के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। आप इस चिमनी को ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 12,650 रुपये है और कंपनी इस मॉडल पर आपको एक साल की और इसको मोटर पर दस साल की वारंटी भी देती है।