
चाहे आपका घर अपना हो या फिर पीजी में रहते हो और बड़ी व् फैंसी टीवी कैबिनेट पसंद नहीं है या फिर स्पेस का इशू है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। मार्किट में ऐसे कई कॉम्पैक्ट स्टैंड मिलते हैं,जिनकी मदद से आप सेटटॉप बॉक्स और अन्य कोई भी एंटरटेनमेंट से रेलटेड चीज़ को इन स्टैंड में आसानी से रख सकते हैं। यह स्टैंड दीवार में लगते हैं यानि यह वॉल माउंटेड स्टैंड हैं,जो आपके घर में बिल्कुल ना के बराबर स्पेस लेते हैं और आपके घर को या एंटरटेनमेंट जोन को एक नया ही लुक देते हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको कुछ ऐसे ही ख़ास वुडेन वॉल माउंटेड स्टैंड के ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपको पसंद भी आएंगे और आपके बजट में भी आसानी से फिट हो जाएंगे।
Best Set-Top Box & Wifi Router Stand Under 450
1. Dime Store Set-Top Box & Wifi Router Stand
2. DecorDen Set-Top Box & Wifi Router Stand
3. Furniture Cafe Set-Top Box & Wifi Router Stand
Dime Store सेटअप बॉक्स एंड वाईफ़ाई राउटर स्टैंड
इस लिस्ट में सबसे पहले आपको बताते हैं Dime Store के मॉडल (set top box holder wall shelf curved) के बारे में ,जो आपको इंजीनियर्ड वुड और ग्लॉसी फिनिश में मिलेगा,जो आपके घर या ऑफिस में लगा हुआ अच्छा भी दिखेगा। यह वॉल माउंट सेट टॉप बॉक्स स्टैंड है,जो आपको 25.5 x 19 x 11.5 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा।
हाई-क्वालिटी वुड से बना होने के कारण यह प्रोडक्ट भारी सामान उठा लेता है और आपका साथ सालों देता है। यह सुपर स्टाइलिश सेट टॉप बॉक्स स्टैंड पर आप सेटटॉप बॉक्स/वाईफ़ाई राउटर या फिर अपना गेमिंग कंसोल डिवाइस भी आसानी से रख सकते हैं। यह दिखने में काफी कॉम्पैक्ट,स्टाइलिश और स्लीक है,जो दीवार पर ज़्यादा जगह भी नहीं लेगा और इसके साथ ही इसमें मल्टीपल ओपन स्टोरेज स्पेस भी मिलता है,जिसमें आप और कोई भी चीज़ रख सकते हैं। इसे फिट करना बेहद आसान है। आप इसे ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 345 है।
DecorDen सेटअप बॉक्स एंड वाईफ़ाई राउटर स्टैंड
आप DecorDen कंपनी का (LSR01) मॉडल भी देख सकते हैं जिसमें इंजीनियर्ड वुड का इस्तेमाल हुआ है जिस कारण यह बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनता है। यह वॉल माउंटेड है जिसे आप चाहें तो अपने बैडरूम या लिविंग रूम के साथ-साथ ऑफिस में भी लगा सकते हैं क्योंकि यह ज़्यादा स्पेस नहीं लेता और आपके घर को मॉडर्न लुक भी देता है।
यह मॉडल आपको 25.4 x 20.3 x 5.1 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा और इसके साथ ही यह काफी लाइट-इन-वेट भी है। इसमें आपको मल्टीप्ल स्पेस भी मिलता है,जिसमें आप और भी चीज़े रख सकते हैं या फिर इसको बुक शेल्फ के रूप में भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसको फिट करना बेहद आसान है और सॉलिड वुड से बने हुए की वजह से ये वज़न भी आराम से उठा लेता है। यह दिखने में कॉम्पैक्ट और स्लीक है। आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 399 रुपये है।

Furniture Cafe सेटअप बॉक्स एंड वाईफ़ाई राउटर स्टैंड
Furniture Cafe ब्रांड का मॉडल (Set Up Box Black) भी आपके लिए एक उम्दा ऑप्शन बन सकता है। यह मॉडल आपको इंजीनियर्ड वुड से बना हुआ मिलेगा जो इसको टिकाऊ बनाते हैं और यह आपको 22 x 22 x 28 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा। आप इसपर सेटटॉप बॉक्स, Wi-Fi राउटर, रिमोट, AV डिवाइस, DVD या किसी अन्य मीडिया डिवाइस को आसानी से रख सकते हैं।
इसमें 7 mm मोटी लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है और यह 10 किलो तक वज़न उठाने में सक्षम है। इसके कॉम्पैक्ट और स्लीक लुक की वज़ह से यह आपके लिविंग रूम,बैडरूम या आपके ऑफिस में भी लगा हुआ अच्छा लगेगा और स्पेस भी ज़्यादा नहीं लेगा। इसको इंस्टॉल करना भी आसान है और इसको ज़्यादा मेंटेनेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती। इस प्रोडक्ट में आपको कई कलर मिल जाएंगे,ब्राउन,ब्लैक,ब्लू,पिंक,वाइट,ग्रे और वॉलनट ब्राउन और इसकी ऑनलाइन कीमत 449 रुपये है।