
घर हो या ऑफिस,अगर ये दोनों साफ़-सुथरे होंगे तो आप पॉजिटिव फील करते हैं और घर या ऑफिस भी दिखने में अच्छा लगता है। आजकल घर या ऑफिस को क्लीन रखने के लिए कई मल्टी पर्पस शेल्फ भी आती हैं,जिनकी मदद से आप छोटी-छोटी चीज़ें एक जगह अच्छी तरह से रख सकते हैं और इसके साथ ही डेकोरेट भी कर सकते हैं। अगर आपको भी अपने घर,ऑफिस या स्टूडियो को अट्रैक्टिव बनाना चाहते है,तो मार्किट में कई तरह की एक्सेसरीज उपलब्ध हैं जो आपके बजट में भी आती हैं और साथ ही उनको लगाने से आपके रूम का पूरा लुक ही चेंज हो जाता है और सामने वाले पर इम्प्रैशन भी काफी अच्छा पड़ता है। ऐसे में फ्लोटिंग वॉल शेल्फ काफी ट्रेंड में हैं अक्सर आपने इन्हें देखा होगा, इस रिपोर्ट में हम आपको कम से कम बजट वाले कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं,जो आपको बेहद पसंद आयेंगे।
Best Wall Shelf Starts 1000
1. Riya Creation Wall Shelf
2. Bros Moon International Wall Shelf
3. Vudy Wall Shelf
Riya Creation वॉल शेल्फ
आपको अगर एक बेहतर वॉल शेल्फ की तलाश है तो आप रिया क्रिएशन ब्रांड का मॉडल ( RC0128) देख सकते हैं। यह आपको हेक्सागोन शेप 6 वॉल शेल्व मिलते हैं जिनकी बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है जिसमें आपको 3 अलग-अलग साइज के शेल्फ मिलते हैं जैसे कि बड़ा शेल्फ (11″x11″,3.5″), मीडियम शेल्फ (9″x9″x3.5″) और छोटा शेल्फ (7″, 7″, 3.5″) साइज में मिल जाएगा। इनको MDF वुड/इंजीनियर्ड वुड से बनाया गया है जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं।
इसको फिट करना बेहद आसान है,बस एक स्क्रू और वॉल प्लग ,फिर आप इसे दीवार पर हैंग कर सकते हैं और इस पर ट्रॉफी,शो पीस,फ्लावर पॉट और भी बहुत कुछ आसानी से रख सकते हैं। इसको आप अपने घर के किसी भी रूम,बालकनी,किचन या फिर वॉशरूम में भी फिट कर सकते हैं। इसको क्लीन करना भी आसान है उसके लिए आपको बस सूखे और नम कपड़े से वाइप करने की जरूरत है और फिर से यह एकदम नया जैसा हो जाएगा। यह आपके घर और ऑफिस की दीवारों को कॉम्प्लीमेंट करेगा और एलिगेंट लुक देगा। इसको आप मल्टीपर्पस यानि स्टोरेज शेल्फ, डिस्प्ले रैक, बुक शेल्फ, वॉल शेल्फ, वॉल शेल्फ वॉल माउंट के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।आप इसको ड्यूल कलर यानि रेड एंड वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,099 रुपये है।
Bros Moon International वॉल शेल्फ
आप Bros Moon International ब्रांड का मॉडल (BMI98) भी देख सकते हैं,जो आपको इंजीनियर्ड वुड से बना हुआ मिलेगा जिससे यह प्रोडक्ट मज़बूत और टिकाऊ बनता है और यह आपको 38 x 10 x 30 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा। इसमें आपको 6 वॉल माउंटेड शेल्फ मिलेंगे जिनमें आप बुक्स,ट्रॉफी,शो पीसेज और भी बहुत कुछ रख सकते हैं।
यह वॉल शेल्फ मॉडर्न लुक के साथ आते हैं,जो आपके घर को एकदम नया लुक देने में बेहद कामयाब हैं आप इन्हें घर के अलावा ऑफिस,बालकनी या घर के बाहर कॉरिडोर में भी लगा सकते हैं। इस शेल्फ का डिज़ाइन अट्रैक्टिव है,जिसे इंडियन घरों को ध्यान में रख कर बनाया गया है और आप किसी को गिफ्ट देने के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह घर के किसी भी कोने जैसे लिविंग रूम वॉल शेल्फ, बुक शेल्फ के रूप में सबसे अच्छा फिट बैठता है। आप इस प्रोडक्ट को ड्यूल कलर रेड एंड वाइट में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,299 रुपये है।

Vudy वॉल शेल्फ
Vudy ब्रांड का मॉडल (intersectings5) भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह वॉल शेल्फ आपको इंजीनियर्ड वुड से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं और इसके साथ ही इसमें आपको 5 शेल्फ के ऑप्शन मिलते हैं,जिनमें आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से कोई भी डेकोरेटिव आइटम रख सकते हैं। यह आपको 55.9 x 55.9 x 68.6 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा जिसको आप अपने घर या ऑफिस में लगा सकते हैं।
इस वॉल शेल्फ को इंस्टाल करना आसान है और यह आपके घर को स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देते हैं। इसको आप घर के किसी भी रूम,बालकनी,बाथरूम या फिर किचन में भी लगा सकते हैं। इसका रस्टिक स्टाइल के साथ सिंपल डिज़ाइन आपके घर को एक नया ही लुक देता है और साथ ही यह मल्टीपर्पस है जिसको आप लिविंग रूम,और बैडरूम के अलावा इसे ऑर्गनाइज़र या फिर बच्चों के कमरे में वॉल स्टोरेज और बुकशेल्फ की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको ब्लैक या फिर वाइट एंड रेड और ब्लैक एंड रेड के ड्यूल कलर में मिल जाएगा और इसकी कीमत 1,399 रुपये है।