10,000 रु. से कम में Water Purifier की तलाश है, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शंस, जानें फीचर्स

3747

भारतीय शहरों में ही नहीं, बल्कि अब गांवों में भी पीने लायक शुद्ध पानी (drinking water) मिलना मुश्किल है। हमारे घरों में नल का पानी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। इनमें खतरनाक अशुद्धियां और रसायन होते हैं, जो पीने के पानी को स्वास्थ्य के लिहाज से असुरक्षित बनाते हैं। इन अशुद्धियों को छानना आवश्यक है, नहीं तो पानी से होने वाले रोगों का जोखिम हो सकता है। इसलिए आजकल वाटर प्यूरिफायर (Water Purifier) काफी जरूरी हो गया है, जो पानी से कीटनाशकों (Pesticides), बैक्टीरिया (Bacteria), फ्लोराइड (Fluoride) आदि को बाहर कर देता है। अगर वाटर प्यूरिफायर के लिए आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो 10,000 रुपये से कम में भी अच्छे प्यूरिफायर मिल जाएंगे….

Eureka Forbes Aquasure from Aquaguard Smart Plus RO+UV+MTDS Water Purifier
एक्वागार्ड स्मार्ट प्लस (Aquaguard Smart Plus) भारत में 10,000 रुपये से कम की बजट में आने वाला वाटर प्यूरिफायर (water purifier) है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और खूबसूरत है। इसमें आपको RO+UV+MTDS तकनीक मिलती है। साथ ही, छह-लीटर स्टोरेज टैंक (six-liter storage tank) है, जो दो-चार सदस्यों वाली फैमिली के लिए पर्याप्त हो सकता है। यह सुरक्षित और कीटाणु रहित पेयजल के लिहाज से उपयोगी हो सकता है। इसमें प्यूरिफिकेशन प्रोसेस से जुडे़ अलग-अलग कलर इंडिकेटर्स दिए गए हैं। यह नल, बोरवेल और कुओं जैसे विभिन्न स्रोतों के पानी को प्यूरिफाई करने में सक्षम है। इसे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार काउंटर या दीवार पर माउंट किया जा सकता है। हालांकि जहां पर TDS levels ज्यादा है, वहां पर ज्यादा रखरखाव की जरूरत पड़ सकती है। इसकी ऑनलाइन कीमत अमेजन पर 8,999 रुपये है।

Livpure Glo 7 liters RO+UV+ Mineralizer water purifier
Livpure Glo 7 वाटर प्यूरिफायर को भी आप 10 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी अच्छी बात यह है कि 7 लीटर (seven liters) स्टोरेज टैंक के साथ आता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपको हर समय पानी मिले। बिजली नहीं होने की स्थिति में भी टैंक में स्टोर शुद्ध पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, इसका advanced filtration system यह सुनिश्चित करता है कि पानी 100 प्रतिशत शुद्ध हो। लीव प्योर ग्लो RO + UV + Mineralizer तकनीक से लैस है। इसका स्टाइलिस डिजाइन भी आपको पसंद आएगा। इसमें पानी को प्यूरिफाई करने के लिए छह एडवांस्ड स्टेज (six advantaged stages) सिस्टम हैं। यह 1500 ppm टीडीएस लेवल (TDS level) तक काम करता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी देती है। इसकी ऑनलाइन कीमत फिलहाल 8,799 रुपये है।

KENT Maxx 7-Litres Wall Mountable/Table Top UV + UF
शुद्ध और सुरक्षित पानी के लिए केंट मैक्स (KENT Maxx) वाटर प्यूरिफायर भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। इसकी ऑनलाइन कीमत फिलहाल 7,949 रुपये है। इसे दीवारों के साथ माउंट किया जा सकता है। यह डबल प्यूरिफाइंग UF और UV टेक्नोलॉजी से लैस है। इसकी स्टोरेज क्षमता 7 लीटर है। अच्छी बात यह है कि इसमें detachable और transparent storage tank है, इससे साफ-सफाई करने में आसानी होगी। यह सभी सोर्स से आने वाले पानी को शुद्ध करने के लिहाज से आदर्श है। केंट मैक्स वाटर प्यूरिफायर में फिल्टर और यूवी को चेंज करने के लिए अलार्म सिस्टम है यानी जब फिल्टर चेंज करने की जरूरत होगी, तो इंडिकेटर के जरिए आपको संकेत मिलेगा। इसकी खास बात यह है कि एक घंटे में यह 60 लीटर तक पानी को प्यूरिफाई कर सकता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी देती है। हालांकि पानी को प्यूरिफाई करने के लिए ज्यादा वाटर प्रेशर की जरूरत होती है।

HUL Pureit Classic RO+MF 6 Stage 5L Water Purifier
10 हजार रुपये से कम की रेंज में यह water purifier भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। यह एडवांस्ड six-stage RO+MF purification तकनीक से लैस है। इसका यह तकनीक सुनिश्चित करता है कि आपको शुद्ध पानी मिले। जहां पर हार्ड वाटर है, वहां भी यह अच्छे से कार्य करने में सक्षम है। यह 2000 PPM तक के हार्ड वाटर के साथ कार्य करता है। इसमें 5लीटर स्टोरेज टैंक की सुविधा है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी देती है। इसकी कीमत ऑनलाइन 8,999 रुपये है।

Web Stories