1,500 रुपये से कम में खरीदें ये Wireless Earphones, जानें कीमत और फीचर्स

8738

अगर आप नेकबैंड स्टाइल किफायती वायरलेस ईयरफोन्स ( Wireless Earphones) खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाजार में आपको इस रेंज में ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। हाल ही में Realme, Dizo, Mivi, Boult जैसी कंपनियों ने बजट रेंज में Wireless Earphones लॉन्च किए हैं। इनमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ बेहतर बैटरी बैकअप भी मिल जाएगी। आइए जान लेते हैं किफायती रेंज में आने वाले इन Wireless Earphones के फीचर्स..

Realme Buds Wireless 2 Neo

अगर आप किफायती नेकबैंड स्टाइल वायरलेस ईयरफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह Realme Buds Wireless 2 Neo भी एक विकल्प हो सकता है। इनमें 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर्स मौजूद हैं, जिसके साथ 17 घंटे तक की बैटरी मिलती है। 10 मिनट के चार्ज पर यह 120 मिनट तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। दो घंटे में यह ईयरफोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ फुल चार्ज हो जाते हैं। नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन में ANC मौजूद नहीं है, लेकिन इसमें Environment noise cancellation (ENC) सपोर्ट मौजूद है। यह वाटर रसिस्टेंट के लिए IPX4 सर्टिफाइड है और इसमें 88ms की लो-लेटेंसी लिस्टनिंग मौजूद है। यह दोनों ही प्रोडक्ट्स एंड्रॉयड और आईओएस के साथ Realme Link app पर काम करते हैं। Realme Buds Wireless 2 Neo की कीमत 1,499 रुपये है।

Dizo Wireless Neckband

डिजो वायरलेस (Dizo Wireless) नेकबैंड स्टाइल का वायरलेस ईयरफोन है। ईयरबड्स में आरामदायक फिट के लिए सिलिकॉन ईयर टिप्स का इस्तेमाल किया गया है। यह मैग्नेटिक फास्ट पेयर (एमएफपी) (Magnetic Fast Pair (MFP)) तकनीक को सपोर्ट करते हैं। इस तकनीक का उपयोग करके आप अपने ईयरबड्स को एक साथ जोड़कर बंद कर सकते हैं। फिर ईयरबड्स को अलग करते ही यह कनेक्ट हो जाएगा। Dizo Wireless में Bass Boost+ एल्गोरिथम के साथ 11.2 mm के ड्राइवर हैं। नेकबैंड ईयरफोन पर 88m सुपर लेटेंसी गेम मोड भी उपलब्ध है। कॉल के लिए इसमें आपको एनवायर्नमेंट नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है। इसमें 150mAh की बैटरी है, जो कुल 17 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। इस नेकबैंड को चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है। अगर आप यात्रा पर हैं, तो 10 मिनट के चार्ज से आपको लगभग 120 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलेगा। डिजो वायरलेस IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट भी है। डिजो वायरलेस नेकबैंड की कीमत भारत में 1,499 रुपये है।

Mivi Collar Flash

यह बेहद किफायती वायरलेस नेकबैंड है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10mm का डायनैमिक ड्राइवर भी दिया गया है। इसमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी मिल सकती है। Mivi Collar Flash की फ्रीक्वेंसी 20Hz-20kHz है। इसके साथ HD क्लेयरिटी भी है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। Mivi Collar Flash को छह अलग-अलग कलर में खरीदा जा सकता है। दोनों बड्स में मैग्नेट दिए गए हैं। इसकी कीमत 1,099 रुपये रखी गई है, हालांकि अमेजन से इसे फिलहाल 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है। Collar Flash में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। दावा है कि महज 45 मिनट की चार्जिंग के बाद 24 घंटे का बैकअप मिलेगा, वहीं 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

Boult Audio ProBass X1-AIR

यह भी नेकबैंड स्टाइल का ईयरफोन है। यह नेकबैंड तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ब्लैक,ब्लू,रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस ईयरफोन्स में एयरोस्पेस ग्रेड अलॉय ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो माइक्रो वूफर ड्राइवर्स से लैस हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसे 1.5 घंटे में यूजर फुल चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर को तीन माह तक का स्टैंडबॉय टाइम मिलेगा। यह पैसिव नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। 60-डिग्री एंगल्ड टनल डिजाइन दिया है। वॉटर रेसिसटेंस के लिए IPX5 सर्टिफिकेशन दिया है। अगर जरूरत पड़े तो इसे धो भी सकते हैं। Boult Audio ProBass X1-AIR को 999 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस नैकबैंड पर 1 साल तक की वारंटी भी दी है।

Web Stories