
लॉकडाउन के चलते लोग अभी भी घर से ही काम कर रहें हैं और अगर ऐसे में थोड़ा रिलैक्स होने के लिए उन्हें अच्छा म्यूजिक सुनने को मिल जाए तो उनकी थकान कम हो जाएगी और फिर काम के लिए भी लोगो को हैडफ़ोन की जरूरत पड़ती ही है। रक्षाबंधन भी अब दूर नहीं,लेकिन लॉकडाउन और कोरोना महामारी के डर से लोग घर पर ही रहते हैं और कोई गिफ्ट ख़रीदने भी नहीं जा पा रहें हैं। ऐसे में अगर आपको घर बैठे ही अपनी बहन के लिए एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन मिल जाए तो आपकी टेंशन दूर हो जाएगी। हम अपनी इस रिपोर्ट में राखी के लिए अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए कुछ ख़ास वायरलेस हैडफ़ोन के ऑप्शन बता रहें हैं,तो अगर आपकी बहन को म्यूजिक सुनने का शौक है तो आप इनमें से कोई भी हैडफ़ोन उसे गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि इनकी कीमत भी ज़्यादा नहीं हैं।
Best Wireless Headphone
1. Boat Wireless Headphone
2. Zebronics Wireless Headphone
3. Boult Wireless Headphone
Boat वायरलेस हैडफ़ोन
सबसे पहले बात करते हैं boat ब्रांड के मॉडल (Rockerz 450) की जो वायरलेस हैडफ़ोन और यह मैक्सिमम Bluetooth V4.2 कनेक्टिविटी के साथ आपको मिलता है। इसके अलावा यह 300mAh बैटरी क्षमता के साथ आता है जिसमें आप 8 घंटे तक का नॉनस्टॉप गाने सुन सकते हैं। इसको एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया है जिससे इसे हैंडल करना आसान हो जाता है और इसमें आपको पैडेड इयरकुशन मिलते हैं जो आपको देर तक म्यूजिक सुनने की आज़ादी देते हैं और इसके हल्के डिज़ाइन होने की वजह से आप इसे कहीं भी और कभी भी कैरी कर सकते हैं।
यह वायरलेस हैडफ़ोन’आपको प्रीमियम मैट फिनिश में मिलेगा और इसके साथ ही आपको इसमें 40 mm के ड्राइवर्स मिलते है जो आपको HD साउंड देते हैं। इसके इयरकप आप अपनी इच्छा अनुसार एडजस्ट भी कर सकतें हैं और इसमें आपको वॉयस असिस्टेंट की सुविधा भी मिल जाती है। आपको सिको बेंज कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,299 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस पर दे रही है।

Zebronics वायरलेस हैडफ़ोन
आप अपनी बहन के लिए Zebronics ब्रांड का (Zeb-Bang) मॉडल देख सकते हैं। यह वायर लेस हैडफ़ोन आपको वॉइस असिस्टेंट के फीचर के साथ मिलेगा। इसके सॉलिड साउंड की वजह से यह हैडफ़ोन भी आपकी बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन बन सकता है। यह हैडफ़ोन आपको फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ मिलेगा जिसको कैरी करना बेहद आसान है।
इस हैडफ़ोन में आपको कॉल फ़ंक्शन और 16 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है ,जिससे आपको बार-बार इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती और आप जब तक चाहें गाने सुन सकते हैं। इसमें आपको LED इंडिकेटर,मल्टी फंक्शन बटन,माइक और ऑक्स का भी सुविधा मिल जाएगी। यह हैडफ़ोन 1 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज होता है है। यह बेहद स्टाइलिश हैडफ़ोन है जिसमें आपको कम्फर्टेबल इयरकप लगे हुए मिलते हैं ताकि आप ज्यादा देर तक म्यूजिक का आनंद ले सकें। यह मॉडल आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी अमेज़न पर कीमत 799 रुपये है और कंपनी इस मॉडल पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Boult वायरलेस हैडफ़ोन
आप Boult कंपनी का (ProBassFLuidX) मोड भी देख सकते हैं। यह मॉडल दिखने में स्लीक,कॉम्पैक्ट और काफी स्टाइलिश है जो आपकी बहन को बेहद पसंद आएगा। इसमें आपको गहरे बेस और क्रिस्टल क्लियर साउंड सुनाई देगा,जो म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है।यह आपको पोर्टेबल और एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ मिलेगा जो इसको इजीटो यूज़ बनाता है और इसमें लगेअल्ट्रा-सॉफ्ट ईयर कप आपके कानों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते।
आप इसको ट्रैवेल के दौरान या ऑफिस मीटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको वॉइस असिस्टेंट के फीचर के साथ मिलेगा जिसमें आप सिर्फ 2 सेकंड में सिरी और Google वॉयस कमांड से अपने हैडफ़ोन को कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको ब्लूटूथ 5.0 के साथ मिलेगा और इसको पेयर करना बेहद आसान है। यह हैडफ़ोन आपको 10 घंटे का रन टाइम देता है और इसके साथ ही आपको इसमें 1-2 दिन का स्टैंडबाय का ऑप्शन भी मिलता है। यह हैडफ़ोन IPX5 वॉटर रेसिस्टेंट भी है, तो इसके गीले होने पर आपको कोई समस्या नहीं होगी। यह मॉडल आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,099 रुपये यही और कंपनी आपको 1 साल की वारणतय भी ऑफर करती है।