शानदार साउंड क्वालिटी से लैस हैं ये वायरलेस Home Theater Systems, कीमत 2,990 रुपये से शुरू

6612

अगर आप घर पर पार्टी जैसा साउंड एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो मार्केट में होम थिएटर सिस्टम की बड़ी रेंज मौजूद हैं। आपका बजट ज्यादा नहीं है, तब भी Philips, Impex, LG जैसी कंपनियों के मल्टी मीडिया स्पीकर (Multimedia Speakers) आ जाएंगे। इन होम थिएटर सिस्टम (Home Theater Systems) की मदद से घर पर सिनेमाई ऑडियो एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। अगर आप एक बेहतर मल्टी-मीडिया स्पीकर की तलाश में हैं, तो आइए जान लेते हैं 5,000 रुपये से कम की रेंज में आने वाले होम थिएटर सिस्टम के बारे में….

बेस्ट हैं ये Multimedia Speakers

  • Philips MMS2625B 2.1 CH Multimedia Speakers
  • Impex 5.1 Opera 45 W Multimedia Home Theater System
  • LG – LK72B Boom Blastic Multimedia Speaker

फिलिप्स एमएमएस2625बी 2.1 सीएच मल्टीमीडिया स्पीकर्स

बात स्पीकर, होम थिएटर आदि की हो तो फिलिप्स (Philips) एक अग्रणी निर्माता है। फिलिप्स प्रीमियम प्रोडक्ट के साथ बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट भी ऑफर कर रहे हैं। अगर आप वायरलेस मल्टीमीडिया स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर Philips MMS2625B 2.1 CH एक किफायती ऑप्शन हो सकता है।

फिलिप्स एमएमएस2625बी 2.1 सीएच मल्टी-मीडिया स्पीकर्स एलईडी डिस्प्ले और कई अन्य फीचर्स के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी जैसे ऑप्शन इसे घरेलू इस्तेमाल के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए स्पीकर्स में 32 W RMS टोटल आउटपुट पावर है।

आप ब्लूटूथ और ऑक्स जैसे कई कनेक्शनों के माध्यम से म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। अच्छी बात है कि इसमें पसंदीदा रेडियो स्टेशनों को सुनने के लिए FM भी है। स्पीकर्स का वजन 2.62 किलोग्राम है। सिस्टम को आसानी से कंट्रोल करने के लिए रिमोट कंट्रोल दिए गए हैं। Philips MMS2625B 2.1 CH Multimedia Speakers की शुरुआती कीमत 2,990 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

इम्पेक्स 5.1 ओपेरा 45 डब्ल्यू मल्टीमीडिया होम थिएटर सिस्टम

Impex home theatre systems (इम्पेक्स होम थिएटर सिस्टम) एक बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस वाला वायरलेस होम थिएटर सिस्टम है। यह एक मल्टी-मीडिया ब्लूटूथ स्पीकर (multi-media Bluetooth speaker) सिस्टम है, जिसे बेजोड़ साउंड क्वालिटी और थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह आपको घर पर पार्टी जैसा माहौल बनाने में मदद कर सकता है। इम्पेक्स ओपेरा 5.1 चैनल होम थिएटर सिस्टम में 5 सैटेलाइट स्पीकर और एक पावरफुल अल्ट्रासाउंड सब-वूफर शामिल है। यह 45 W की कुल आउटपुट पावर (RMS), 20 W का 5.25 इंच का सब-वूफर और 5 W के पांच 3 इंच के सैटेलाइट स्पीकर । यह होम थिएटर सिस्टम यूएसबी, ब्लूटूथ, ऑक्स-इन और एसडी कार्ड जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है।

इसके अलावा, इसमें FM रेडियो का भी सपोर्ट मौजूद है, जो आपको अपने पसंदीदा रेडियो स्टेशन को ट्यून करने की अनुमति देता है। इसमें एक प्रीमियम रिमोट कंट्रोल है, जिसकी मदद से आसानी से इस स्टाइलिश स्पीकर सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसे mp3, mp4 आदि ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। यह एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है।

Impex home theatre systems की ऑनलाइन कीमत 4,390 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

LG – LK72B बूम ब्लास्टिक मल्टीमीडिया स्पीकर

LG (एलजी) एक प्रसिद्ध कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है। अगर घर पर पार्टी जैसा साउंड चाहते हैं, तो फिर LG – LK72B Boom Blastic भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। अगर आप चाहें, तो स्पीकर को दीवार पर भी लगा सकते हैं। एलजी का यह स्पीकर यूएसबी पोर्ट, पोर्ट इन और ऑक्स-इन जैसे कनेक्टिविटी पोर्ट जैसे विकल्प के साथ आता है, जिससे आप इसे अपने मोबाइल फोन, यूएसबी ड्राइव, लैपटॉप, पीसी आदि से कनेक्ट कर सकते हैं।

इसमें एडवांस्ड ईक्यू की मदद से साउंड एक्सपीरियंस को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें Bass Blast+ फीचर भी है। ब्लूटूथ का उपयोग करके मोबाइल डिवाइस से ऑडियो स्ट्रीम करने की सुविधा है। इसका पावर आउटपुट (RMS) 40 W है। यह विशेष रूप से डिजाइन किए गए रिमोट कंट्रोल के साथ आता है।

अच्छी बात है कि इसमें FM radio की सुविधा दी गई है। इसमें एलईडी डिस्प्ले के साथ टॉप पर कुछ बटन दिए गए हैं। यूएसबी ड्राइव या एसडी कार्ड प्लग इन करके भी पसंदीदा म्यूजिक को आनंद ले सकते हैं। LG – LK72B Boom Blastic मल्टीमीडिया स्पीकर की कीमत 4,390 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

Web Stories