इस फेस्टिव सीजन अपने घर ले आए ये ख़ास वुडेन पूजा घर, कीमत 4000 रुपये से कम

12917

आप अगर इस फेस्टिव मौसम में अपने घर के लिए नया पूजा घर या मंदिर लेने की सोच रहें हैं तो ये बिलकुल सही समय है। इसलिए आपके लिए हम वुडेन मंदिर के कुछ बेहतरीन ऑप्शंस लेकर आए हैं,जो ट्रेडिशनल और एंटीक स्टाइल में आपको मिल जाएंगे और साथ ही आपको इन मंदिर के ऑप्शंस पर सुंदर और ख़ूबसूरत डिज़ाइन भी मिल जाएंगे। इन मंदिर की ख़ासियत ये है कि आप इनको ज़मीन पर रखने के साथ-साथ दीवार पर भी हैंग कर सकते हैं और ये सारे आप्शन आपको दरवाज़ों और ड्रावर के साथ मिलेंगे। अब बात इनकी क्वालिटी और कीमत कि करें तो ये आपको हाई-क्वालिटी लकड़ी और एमडीएफ से बने हुए मिल जाएंगे और इनकी कीमत 4000 रुपये से भी कम है। 

Best Wooden Pooja Ghar Under 4000

1. Home and Bazaar Wooden Pooja Ghar

2. Homecrafts Wooden Pooja Ghar

3. Kamdhenu Wooden Pooja Ghar

Home and Bazaar वुडेन पूजा घर

इस लिस्ट में आपको सबसे पहले बताते हैं होम एंड बाज़ार ब्रांड के मॉडल (‎HB17KI-080) के बारें में, जो आपको आम की लकड़ी और MDF से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है।  यह मंदिर या पूजा घर आपको स्टैण्डर्ड साइज में मिल जाएगा जिसको आप आसानी से अपने किसी भी रूम में फिट कर सकते हैं।

यह मॉडल पूरी तरह से हैंडक्राफ़्टेड और हैंड पेंटेड जो दिखने में बेहद ख़ूबसूरत है और इसमें आपको दो गेट भी लगे हुए मिल जाएंगे। इसके साथ ही आप इसको ज़मीन पर रखने के साथ-साथ दीवार पर भी लटका सकते हैं। इस मॉडल पर आपको 100% हैंडमेड शुद्ध राजस्थानी आर्ट बनी हुई मिल जाएगी। अभी अमेज़न पर चल रही सेल में आपको इस पर 53% की छूट भी मिल जाएगी। यह आपको लाइट पिंक कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 3,299 रुपये है।  

Homecrafts वुडेन पूजा घर

अब आपको बताते हैं Homecrafts ब्रांड के मॉडल (SRHD821DM-PARENT) के बारें में,जो आपको 27.9 x 50.8 x 61 सेंटीमीटर के साइज और 7.5 किलो के वेट में मिल जाएगा। यह मंदिर आपको मज़बूत लकड़ी से बना हुआ मिलेगा,जिसमें आपको दो गेट और साथ ही आरती रखने के लिए अलग से ट्रे भी लगी हुई मिल जाएगी।  

यह आपको ट्रेडिशनल डिज़ाइन में मिल जाएगा जिसमें आपको एक ड्रावर भी मिलेगा जिसमें आप अपना छोटा-बड़ा मंदिर का सामान आसानी से रख सकते हैं। आप इसको नीचे रखने के साथ-साथ दीवार पर भी हैंग कर सकते हैं। इसके साथ ही यह मंदिर या पूजा घर दिखने में भी बेहद सुन्दर है और आप इसे सेल के दौरान अच्छी कीमत पर भी ख़रीद सकते हैं। आपको इस मॉडल पर अमेज़न पर चल रही सेल में 41% की छूट मिल जाएगी और साथ ही आपको कई और ऑफर्स भी इस पर मिल जाएंगे। आपको यह मॉडल ब्राउन कलर में मिल जायेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 4,099 रुपये है। 

Kamdhenu Wooden Puja Ghar

Kamdhenu वुडेन पूजा घर

आप अपने घर के लिए कामधेनु ब्रांड का पूजा घर भी देख सकते हैं,इसका मॉडल (‎KAM-K5) आपकी पसंद बन सकता है।  यह मॉडल आपको ‎45.72 x 30.48 x 60.96 सेंटीमीटर और 5 किलो के वेट के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही यह आपको मज़बूत और हाई-क्वालिटी लकड़ी और MDF से बना हुआ मिल जाएगा। 

यह मंदिर दिखने में बेहद ख़ूबसूरत है और इसका स्टाइल आपको एंटीक मिलेगा और साथ ही इस पर आपको सुन्दर डिज़ाइन भी किया हुआ मिल जाएगा। यह मंदिर आपको दो दरवाज़े और एक आरती ट्रे के साथ मिल जाएगा और इसके अलावा आपको एक ड्रावर भी इसमें मिलेगी जिसमें आप अपने मंदिर का सामान एडजस्ट कर सकते हैं। आप इस पूजा घर को दीवार पर टांग सकते हैं या फिर चाहें तो ज़मीन पर भी रख सकते हैं। अमेज़न पर चल रही सेल में आपको इस मॉडल पर 9% की छूट के साथ कई ऑफर्स भी मिल जायेंगे। यह मॉडल आपको ड्यूल कलर वाइट एंड रेड में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 3,199 रुपये है।  

Web Stories