घर ले आए ये ख़ास वुडेन सिंगल-बेड,कीमत भी आपके बजट में

10491

दिन भर की थकान के बाद हमें सोने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का बेड और गद्दे की जरूरत पड़ती है,जहाँ लेट कर आप थोड़ा रिलैक्स कर सकें और चैन की नींद सो सकें। मेट्रो सिटीज में घर छोटे और कॉम्पैक्ट होतें हैं,जहाँ बड़े साइज के बेड आसानी से एडजस्ट नहीं हो पाते,इसलिए लोग ज़्यादातर फोल्डेबल बेड या फिर सिंगल-बेड ही ख़रीदते हैं। आपका घर भी अगर कॉम्पैक्ट है या फिर बैचलर हैं,तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बहुत काम आएगी क्योंकि इसमें हम आपको कुछ ख़ास वुडेन सिंगल-बेड के ऑप्शंस बताने जा रहें हैं,जिनकी बिल्ट क्वालिटी कमाल की है और इन्हे आप घर बैठे आर्डर करके मंगवा भी सकते हैं। कई सिंगल-बेड आपको स्टोरेज और बिना स्टोरेज के ऑप्शन के साथ मिलते हैं,तो आइये जानते हैं इनके बारे में । 

Best Wooden Single Bed Starts 20000

1. Ebansal Wooden Single Bed

2. Demiwall Wooden Single Bed

3. Modway Wooden Single Bed

Ebansal वुडेन सिंगल-बेड

आपको अगर एक बेहतर क्वालिटी के सिंगल-बेड की तलाश है तो आप Ebansal ब्रांड का ‎(EB-SNGL-TRNDL-02-S) मॉडल देख सकते हैं,जो आपके लिए किफ़ायती सौदा साबित हो सकता है। यह आपको शीशम की लकड़ी और सॉलिड MDF/प्लाईवुडल से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत बनाते हैं और साथ ही आपको इस पर वॉलनट फ़िनिश भी मिल जाएगी। बात इसके साइज के करें तो इसकी लंबाई 83 X चौड़ाई 41.5 X ऊंचाई 34 इंच है जो आपके छोटे रूम में आराम से फिट हो जाएगा। 

इस बेड का लुक काफी शानदार है,जो आपके रूम में अच्छा दिखेगा। यह सिंगल-बेड आपको बिना बॉक्स के मिलेगा जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान हो जाता है। यह आपको प्रीमियम क्वालिटी से बना हुआ मिलेगा,जो काफी कॉम्पैक्ट है और मॉडर्न लुक और दमदार डिज़ाइन के साथ आता है। आप इस प्रोडक्ट को वॉलनट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 26,499 रुपये है।      

Demiwall वुडेन सिंगल-बेड

आप Demiwall कंपनी का मॉडल (FD2010094-V) भी देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह बेड आपको सॉलिड शीशम वुड से  बना हुआ मिलेगा और इसके साथ ही इसमें सॉलिड MDF/प्लाईवुड का इस्तेमाल भी हुआ है,जो इसको बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। इसका साइज लंबाई 84 X चौड़ाई 38 X ऊंचाई 39 इंच है जो आपके छोटे और मीडियम रूम के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 

यह सिंगल-बेड दिखने में काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक  हैं और इसका मॉडर्न डिज़ाइन आपके घर की ख़ूबसूरती और बढ़ा देगा। इसके साथ आपको स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है, सामान आसानी से रख सकते हैं। बैडरूम के अलावा आप इस सिंगल-बेड को गेस्ट रूम,हॉस्टल या अपने बच्चों के कमरें में भी रख सकते हैं। यह लाइट-इन-वेटहैं और आप आराम से इसे एक रूम से दूसरे रूम शिफ्ट कर सकते हैं। आप इस सिंगल-बेड को ब्राउन कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 22,998 रुपये है। 

Modway Wooden Single Bed

Modway वुडेन सिंगल-बेड

इस लिस्ट में आखिरी में बात करते हैं Modway ब्रांड के मॉडल (‎TF – 069) के बारे में,यह सिंगल-बेड आपको शीशम वुड से बना हुआ मिलेगा और इस पर फिनिश आपको रोज़वुड की मिल जाएगी,जो इसको मज़बूत, टिकाऊ और ख़ूबसूरत बनाते हैं। बात इसके साइज की करें तो यह मॉडल आपको लंबाई 80 इंच x चौड़ाई 39 इंच x ऊंचाई 34 इंच, के साइज में मिलेगा और इसका वज़न 100 किलो है। 

इसका डिज़ाइन कंटेम्पररी है और यह दिखने में भी कॉम्पैक्ट है, जिसे आप अपने  बेडरूम, लिविंग रूम  या फिर गेस्ट रूम में भी फिट कर सकते हैं। इसकी लुक आपके घर के बाकि फर्नीचर के परफेक्ट बैठेगा। यह मॉडल आपको बिना स्टोरेज के मिलेगा जो इस सिंगल साइज़ बेड को और भी एलिगेंट और विंटेज लुक देता है। इस बीएड  से दूसरी जगह शिफ्ट करना भी आसान है और अगर आप बैचलर हैं और अकेले रहते हैं तो यह बेड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इस सिंगल-बेड को रोज़वुड कलर में ख़रीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 20,999 रुपये है और कंपनी इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Web Stories