15,000 रु. से कम में आते हैं Xiaomi के ये 5 Smartphones, जानें डिटेल्स…

3831

अगर आप बजट स्मार्टफोन (budget smartphones) खरीदना चाहते हैं, तो इसमें शाओमी (Xiaomi) के फोन्स काफी लोकप्रिय हैं। बजट 15,000 रुपये से कम है, तो इस रेंज में Xiaomi के कई फोन्स मौजूद हैं, जिनमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अच्छे कैमरा और बैटरी फीचर भी मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं 15,000 रुपये से कम की कीमत में आने वाले Xiaomi के इन 5 Smartphones के बारे में…

Redmi Note 10
Redmi Note 10 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत इस समय अमेजन पर 12,499 रुपये है, वहीं इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन में 6.43 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। Redmi Note 10 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 678 प्रोसेसर, Adreno 612 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 MP का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2 MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फीऔर वीडियो चैट के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 9 Power
Redmi 9 Power फोन में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। यह android 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर रन करता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर है। कैमरा की बात करें, तो रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, साथ ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 MP मैक्रो शूटर और 2 MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8MPका कैमरा है। कैमरा सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत फिलहाल 12,999 रुपये है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। एचडी वेब स्ट्रीमिंग के सपोर्ट के लिए इसमें वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन भी शामिल है।फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 6000 mAh की बड़ी है, जो 18W fast फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi Note 9
Redmi Note 9 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये, 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत फिलहाल 13,999 रुपये है। Redmi Note 9 6.53 इंच का FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन की तरह इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ है। इसके साथ 8 MP का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 MP का डेप्थ कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi Note 9 में 5020 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 9 Prime
Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन की डिस्प्ले बेहतर है, अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज mediatech helio processor g80 चिपसेट के माली जी 52 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन दो वैरियंट में उपलब्ध है – 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 13,889 रुपये है। फोन में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP, 8 MP अल्ट्रा-वाइड, 5 MP माइक्रो और 2 MP डेप्थ कैमरा है। फ्रंट में 8 MP का कैमरा है। यह एंड्रॉयड पर आधारित मी 11 यूआई पर रन करता है। इसमें 5020 mAh की बैटरी दी है।

Redmi Note 9 Pro
Redmi Note 9 Pro 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत फिलहाल 16,999 रुपये है। रेडमी नोट 9 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FDH+ (1080×2400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon720G प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड है ।रेडमी नोट 9 प्रो चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 MP का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 MP का सेकेंडरी कैमरा, 5 MP का तीसरा कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है। फोन में एआई से लैस 16 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो में 5,020 mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Web Stories