
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट (Smartphone Market) में बजट स्मार्टफोन की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। 10,000 रुपये के आस पास की कीमत में आने वाले स्मार्टफोन (Smartphone) भी जबरदस्त फीचर से लैस होते हैं, लेकिन आज भी बहुत सारे लोग बड़ी बैटरी (Battery) को ज्यादा पसंद है, क्योंकि वे बार-बार बैटरी चार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं। अगर आप बजट रेंज में 5000mAh से बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये स्माटफोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं…
सैमसंग गैलेक्सी एम 12 (Samsung Galaxy M12)
Samsung Galaxy M12 के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वैरियंट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका एक 6GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट भी है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये है। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 6.5-inch HD+ (720×1,600 पिक्सल) इंफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर है।
आप चाहें, तो स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI3.1 Core पर रन करता है। Samsung Galaxy M12 में क्वॉड रियर कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 48 MP का है। इसके अलावा, 5 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 MP का मैक्रो शूटर और 2 MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
मोटो जी 30 ( Moto G30)
10,999 रुपये की कीमत वाले मोटोरोला मोटो जी30 (Moto G30) में 64MP का कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 20W चार्जिंग सपोर्ट है।इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट व सेल्फी कैमरा के लिए नॉच कटआउट से लैस आता है। Moto G30 में क्वालकॉम का Snapdragon 662 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा की बात करें, तो Moto G30 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 MP का है। इसके अलावा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और साथ ही दो 2 MP के मैक्रो व डेप्थ कैमरे मिलते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन IP52 रेटेड वाटर रसिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। Moto G30 के एकमात्र 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरियंट की भारत में कीमत 10,999 रुपये है। फोन डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई कलर ऑप्शन में आता है। इसकी पहली सेल 17 मार्च से शुरू होगी।
रियलमी नार्जो 30ए (Realme Narzo 30A)
10 हजार रुपये से कम में यह भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। Realme Narzo 30A के 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज वैरियंट को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन 6.5 इंच HD+ (720×1,600 pixels) डिस्प्ले और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 570 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
फोन में MediaTek Helio G85 SoC के साथ आता है। Realme Narzo 30A में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 MP का प्राइमरी कैमरा है, जबकि दूसरा मोनोक्रोम पोर्टेट सेंसर है जो f/2.4 लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का कैमरा है। यह Android 10 बेस्ड Realme UI पर रन करता है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है। यह बैटरी 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी है। फोन में आपको रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेंगे।
पोको एम3 (Poco M3)
Poco M3 के 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी प्लस (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। Poco M3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। यह फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 MP प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 मैक्रो लेंस वाला 2 MP का सेकंडरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का कैमरा है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Poco M3 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और साथ ही इसमें इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर भी शामिल है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
सैमसंग गैलेक्सी एम02एस (Samsung Galaxy M02s)
सैमसंग के बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम02एस (Samsung Galaxy M02s) में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। फोन में 6.5 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB तक रैम व 64 GB तक की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 MP, डेप्थ कैमरा 2 MP और मैक्रो कैमरा 2 MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में आईएसओ कंट्रोल, ऑटो फ्लैश, डिजिटल जूम, एचडीआर और एक्सपोजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5000 mAh की बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8,999 रुपये हैं, जबकि 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।