349 रुपये में लाएं ये Electric Heating Bag, ठंड मिलेगी बड़ी राहत

जहां फिलहाल भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है, यह Electric Hot Water Bag घर में मौजूद किसी भी व्यक्ति के लिए बढ़िया साबित होगा। खास बात यह है कि इस हीटिंग बैग की कीमत बहुत कम है।

Highlights

  • इलेक्ट्रिक हीटिंग बैग अमेजन पर आपको 61 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ मिला रहा है
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Heating Bag कई रंगों में उपलब्ध है
  • यह 5 से 10 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है और करीब 2 घंटे तक गर्माहट प्रदान करता है

कुछ सालों पहले गरम पानी को बैग में डालकर सिकाई करने का नुस्खा काफी काम आता था। वहीं, अब नए जमाने में सिकाई करने के नए-नए ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं। फिलहाल हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं उसे Electric Heating Bag कहा जाता है। यह इलेक्ट्रिक हीटिंग बैग सिकाई के लिए बेहद काम का है। जहां फिलहाल भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है, यह Electric Hot Water Bag घर में मौजूद किसी भी व्यक्ति के लिए बढ़िया साबित होगा। खास बात यह है कि इस हीटिंग बैग की कीमत बहुत कम है और आप इसे Amazon प्लेटफार्म से मात्र 349 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि यह हीटिंग बैग इतना छोटा और हल्का है कि इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। आइए, आगे आपको इस Warm heating bag के स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Electric Heating Bag Price और ऑफर्स

कीमत को लेकर बता दें कि यह इलेक्ट्रिक हीटिंग बैग अमेजन पर आपको 61 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ मिला रहा है, ई-कॉमर्स पर इस हीटिंग बैग की एमआरपी 899 रुपये है। जिस पर कंपनी डिस्काउंट चला रही है। ऑफर के बाद  आपको यह 349 रुपये में मिलेगा। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो Heating Bag कई रंगों में उपलब्ध है। इससे आप बॉडी के किसी भी हिस्से की सिकाई कर सकते हैं। यानी कि यह प्रोडक्ट बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए काफी अच्छा है।

यह भी पढ़ेंः Usha, Singer, Brother की ये हैं किफायती सिलाई मशीन, EMI सिर्फ 382 रुपये से शुरू

Electric Heating Bag स्पेसिफिकेशन

  • 100% नेचुरल मटेरियल
  • 5 से 10 मिनट में पूरी तरह चार्ज
  • करीब 2 घंटे तक गर्माहट
  • अल्ट्रा हीटिंग टेक्नोलॉजी
  • सुरक्षित जेल का उपयोग

फीचर्स ऑफ स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 100% नेचुरल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह 5 से 10 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है और करीब 2 घंटे तक गर्माहट प्रदान करता है। इस Electric Heating Bag में आपको अल्ट्रा हीटिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। जिसकी मदद से टेंपरेचर मेंटेन रहता है और आप अच्छी तरह सिकाई कर पाते हैं। इसका उपयोग आप दर्द को कम करने के लिए और शरीर के किसी भी हिस्से की सिकाई के लिए कर सकते हैं। वहीं, हीटिंग बैग के पाउच में एक जेल भरा हुआ है, जो काफी सुरक्षित है, यानी कि यह बॉडी पर कोई नुकसान करता है। इसके अलावा इस हीटिंग बैग को बनाने में उपयोग किया जाने वाला कपड़ा भी अच्छी क्वालिटी का बना है। यही नहीं अमेजन प्लेटफार्म पर इस डिवाइस को अच्छी-खासी रेटिंग भी मिली हुई है। 

यह भी पढ़ेंःमामूली कीमत में ले आएं ये Bucket geyser, ठंड में पानी गर्म करना हो जाएगा आसान, जानें कीमत

Web Stories