2000 रुपये से कम कीमत वाले ये गैजेट्स बन सकते हैं परफेक्ट गिफ्टिंग ऑप्शंस आपके डैड के लिए

6132

फादर की हम सब की लाइफ में बड़ी एहमियत होती हैं, पूरे साल हम अपने पापा से चीज़ों की डिमांड करते हैं और वो हमें दिलाते हैं, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा मौके होता है  जिस पर हम अपने पापा को सरप्राइज ये गिफ्ट देकर थैंक्स कह सकते हैं। हर कोई  इस दिन को अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है, तो अगर आप भी इस दिन को अपने पापा के ख़ास और यादगार बनाना चाहते हैं तो आप उनके लिए एक अच्छा सा सरप्राइज प्लान कर सकते हैं या फिर उनको कोई अच्छा गिफ्ट भी दे सकते हैं।  हम इस रिपोर्ट में आपको कुछ खास स्टाइलिश गिफ्टिंग ऑप्शन बताने जा रहें हैं जो आपको और आपके पापा को पसंद तो आएंगे ही साथ में ये आपके बजट में भी फिट बैठेंगे।

Father’s Day Gifting Option Under 2000 

1. Ambrane Multipurpose grooming kit

2. Flix Bluetooth Speaker 

3. Fastrack Smart Watch

Ambrane मल्टीपर्पस ग्रूमिंग किट

आप अगर एक बेहतरीन गिफ्ट लेने की सोच रहें हैं तो Ambrane कंपनी की यह ग्रूमिंग किट आपके पापा के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।  इस किट में आपको स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स,रोटेटिंग कॉम्ब और पॉवर चार्जिंग जैसे कई उम्दा फीचर्स मिलते हैं।  मल्टीपर्पस किट होने की वजह से आप इससे बियर्ड, हेयर और बॉडी ग्रूम कर सकते हैं। यह एक कोर्डलैस ट्रिमर है, जो फुल चार्ज होने पर 60 मिनट का रन-टाइम आपको देता है।  इसमें आपको मल्टीप्ल अटैचमेंट्स मिलती हैं जिससे आप कोई भी लुक बड़ी आसानी से पा सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको सेल्फ-शार्पेनिंग ब्लेड्स मिलतें हैं जिनकी मदद से आपको  0.5 mm तक की क्लीन शेव भी बड़ी आसानी से मिलती हैं। 

यह प्रोडक्ट आपको ब्लैक कलर में मिलेगा।  इसकी मार्किट में कीमत 1,699 रुपये हैं और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी देती हैं।  

Flix ब्लूटूथ स्पीकर

आजकल ब्लूटूथ स्पीकर भी लोगो को पसंद आते हैं तो अगर आपके पापा को भी गाने सुनने का शौक हैं तो आप फ्लेक्स Flix कंपनी का मॉडल ‎Wireless Speaker XBS-W311 BLK देख सकतें हैं।  यह वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर आपको 2200 mAh बैटरी, 31 वाट की पॉवर और  Bluetooth V 5.0 के साथ मिलेगा।  इस ब्लूटूथ स्पीकर की ख़ास बात है कि यह वॉटर एंड स्प्लैश रेसिस्टेंट है जिससे इसके गीले होने पर भी यह’आपका साथ नहीं छोड़ेगा। 

यह लाइट-वेट और दिखने में काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें आपको कम से कम 12 घंटे का प्ले टाइम मिलता हैं।  साथ-ही-साथ आप इसको TWS फ़ीचर की मदद से किसी भी अन्य ट्रिपर के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं। 

आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं।  इसकी ऑनलाइन कीमत 2,099 रुपये हैं  और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही हैं।

Fastrack स्मार्ट वॉच

आपके पापा अगर फिटनेस के शौकीन हैं तो आप उनके  स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं।  इसके लिए आप फास्ट्रैक कंपनी का मॉडल SWD90059PP05 देख  सकते हैं।  यह वॉच आपको TPU मटेरियल से बना हुआ मिलेगा जिसका डायल रेक्टेंगल हैं जो आपको टच स्क्रीन की सुविधा के साथ मिलेगा। यह वॉटर -रेसिस्टेंट हैं जो आपके हेल्थ को मॉनिटर करती हैं और डिस्टेंस, स्टेप्स, कैलोरी काउंट भी रखती है. इसके साथ-साथ आपको इसमें आपको  वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल नोटिफिकेशन, कैमरा डिस्प्ले, व्हाट्सएप मैसेज एंड एसमएस भी पढ़ सकते हैं।  

इस स्मार्ट वाच की बैटरी फुल चार्ज होने पर करीब 10 दिन तक चलती हैं, इसके अलावा आपको इसमें ख़ास फ़ोन फाइंडर फीचर भी मिलता है। एक्टिव लाइफस्टाइल बनाने के लिए इसमें आपको इन-बिल्ट सेड़ेंटरी रिमाइंडर भी मिलता है जिससे आप अअपनी डे-रूटीन के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। यह स्मार्ट वॉच आपके पापा के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट ऑप्शन बन सकती हैं।  आपको यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में मिल जाएगा।

इसकी ऑनलाइन कीमत 1,195 रुपये हैं और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही हैं। 

Web Stories