
अभी तक आपने पेटीएम का यूज एक चाय से लेकर अपने घर के सामान खरीदने व ऑनलाइन आर्डर के पेमेंट के लिये किया होगा। लेकिन अब आप इस खबर को पढ़ते ही चौंक जायेंगे कि एक क्लिक में पेमेंट करने वाला यह पेटीएम आपको त्यौहारों पर घर जाने या छुट्टियों में सैर करने के लिए रेलवे की तत्काल टिकट की बुकिंग की खास सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए रेलवे एजेंसी आईआरसीटीसी ने पेटीएम धारकों को ऐसी व्यवस्था की है कि उन्हें तत्काल टिकट आसानी से मिल सके।
त्यौहार हो या छुट्टियां हों, घर जायें या सैर करें
पेटीएम की इस सुविधा से आपको रेलवे का तत्काल टिकट आसानी मिल सकता है। आपको चाहे त्यौहार के मौके पर घर जाना हो या छुट्टियों में सैर-सपाटा करना हो। अब आईआरसीटीसी की इस सुविधा का लाभ उठाइये और जब भी दिल आये तो सफर का प्रोग्राम बनाइये।
पेटीएम वालों के लिए स्पेशल समय दिया गया है
आम तौर पर रेलवे के तत्काल टिकट की बुकिंग एक दिन पहले एसी के लिए सुबह 10 से शुरू होती है और नॉन एसी के लिए 11 बजे से शुरू होती है। उस समय टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन भारी ट्रैफिक होता है। आम आदमी को उस समय टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। आईआरसीटीसी ने पेटीएम से टिकट बुक कराने के लिए अलग समय निर्धारित किया है। पेटीएम से आप रेलवे का टिकट एक दिन पहले आम बुकिंग से आधे घंटे बाद यानी एसी के लिए साढ़े दस बजे से और नान ऐसी के लिए साढ़े ग्यारह बजे से बुक कर सकते हैं। केवल पेटीएम वाले ग्राहकों को यह सुविधा मिलने से आपको आसानी से रेलवे का तत्काल टिकट मिल सकता है।