
इस समय एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी दस्तक दे रही है, चीजें कॉम्पैक्ट होने के साथ सबकी पहुंच में आने लगी है। म्यूजिक लवर्स के लिए इस समय ब्लूटूथ स्पीकर के कई ऑप्शन मौजूद हैं जिन्हें आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से खरीद कर एन्जॉय कर सकते हैं। देश की बड़ी कंपनी Ubon ने अपना पोर्टेबल सोलर पावर्ड वायरलेस स्पीकर (UBON SP-115 X-Planet) मार्केट में पेश किया है जोकि दमदार बैटरी के साथ पावरफुल साउंड का अनुभव भी प्रदान करता है। इसका डिजाइन और फीचर्स ग्राहकों को बेहद पसंद आ सकते हैं। तो अगर आप भी एक ऐसा ही नया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको Ubon के इस सोलर पावर्ड वायरलेस स्पीकर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
कीमत और उपलब्धता
UBON SP-115 X-Planet पोर्टेबल सोलर पावर्ड वायरलेस स्पीकर की कीमत 1,599 रुपये है, आप इसे सभी प्रमुख स्टोर और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं। यह स्टाइलिश स्पीकर ब्लैक स्काई ब्लू, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध है। आइये जानते हैं इस कीमत में आपको इस स्पीकर में क्या कुछ खास फीचर्स मिल रहे हैं।

डिजाइन और फीचर
UBON SP-115 X-Planet पोर्टेबल सोलर पावर्ड वायरलेस स्पीकर का डिजाइन सिंपल होने के बाद भी आकर्षित करता है। इसमें सोलर पावर का सपोर्ट दिया गया है जोकि इसके टॉप पर है। इसके सामने टॉर्च लाइट लगी है जिसे आप रात में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB चार्जिंग, LED फ्लैशलाइट, स्पीकर, FM रेडियो, हैंड स्ट्रैप और TF कार्ड का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा इसके साथ हैंड स्ट्रैप भी मिलेगा। स्पीकर बिल्ट-इन TWS फीचर मिलता है। ब्लूटूथ की मदद से इसे 10 मीटर की रेंज तक स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
दमदार बैटरी
स्पीकर का वजन 300 ग्राम है और यह वॉटर व डस्टप्रूफ के साथ आता है। पावर के लिए इस स्पीकर में 1200 mAhबैटरी है। जोकि फुल चार्ज में 9 घंटे तक का बैकअप देती है, बैटरी पूरी तरह से सोलर पावर्ड है। UBON SP-115 X-Planet पोर्टेबल सोलर पावर्ड वायरलेस स्पीकर अपने इनोवेशन के दम पर एक पैसा वसूल स्पीकर है जोकि अच्छे साउंड, दमदार बैटरी और बढ़िया फीचर्स से लैस है। यह वाकई एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है।