Jio, Airtel और Vi के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले ये हैं बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, चेक करें डिटेल

Jio, Airtel और Vi के पास अपने यूजर्स के लिए 84 दिनों की अवधि वाले प्लान्स मौजूद हैं। इन 84 दिनों वाले प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, एसएमएस के साथ दूसरे अन्य लाभ भी मिलते हैं। आइए जान लेते हैं Jio, Airtel और Vodafone Idea के 84 दिनों की अवधि वाले प्रीपेड प्लान की डिटेल…

62782

अगर आप हर महीने अपने मोबाइल को रिचार्ज कराने के झंझट से बचना चाहते हैं, तो फिर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान (prepaid recharge plans) आपके लिए बेहतर हो सकते हैं। इससे आप हर महीने रिचार्ज कराने की परेशानी से बच जाएंगे। Jio, Airtel और Vi के पास अपने यूजर्स के लिए 84 दिनों की अवधि वाले प्लान्स मौजूद हैं। इन 84 दिनों वाले प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, एसएमएस के साथ दूसरे अन्य लाभ भी मिलते हैं। आइए जान लेते हैं Jio, Airtel और Vodafone Idea के 84 दिनों की अवधि वाले प्रीपेड प्लान की डिटेल…

जिओ का 84 दिनों वाला रिचार्ज प्लान

  • Jio Rs 666 prepaid plan
  • Jio Rs 719 prepaid plan
  • Jio Rs 1199 prepaid plan

Jio Rs 666 prepaid plan: जिओ के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 1.5GB डेली डाटा कैप के साथ कुल 126GB डाटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स असीमित कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सहित सभी Jio ऐप्स को मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं। इस प्लान में योग्य यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलता है।

Jio Rs 719 prepaid plan: इस प्लान यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, Jio ऐप्स और कुल 168GB डाटा मिलता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डाटा मिलता है। अगर 5जी के लिए योग्य हैं, तो अनलिमिटेड 5G डाटा को एक्सेस कर सकते हैं।

Jio Rs 1199 prepaid plan: अगर आपको 84 दिनों की अवधि के लिए ज्यादा डाटा की जरूरत है, तो फिर इस प्लान के साथ जा सकते हैं। इसमें यूजर्स को हर दिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और Jio ऐप्स की मुफ्त सुविधा मिलती है। यह प्लान भी Jio 5G ऑफर में शामिल है। यह भी पढ़ेंः एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जिओ के सस्ते 296 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कौन है बेहतर, चेक करें डिटेल

एयरटेल का 84 दिनों वाला रिचार्ज प्लान

  • Airtel Rs 455 Prepaid Plan
  • Airtel Rs 719 Prepaid Plan
  • Airtel Rs 839 Prepaid Plan
  • Airtel Rs 999 Prepaid Plan

Airtel Rs 455 Prepaid Plan: एयरटेल के 455 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मे 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, 900 एसएमएस और 84 दिनों की वैधता के साथ 6GB डाटा मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति MB की दर से शुल्क लिया जाएगा। यूजर्स को इस रिचार्ज के साथ तीन महीने के लिए अपोलो 24/7, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और विंक म्यूजिक फ्री भी मिलता है।

Airtel Rs 719 Prepaid Plan: 719 रुपये वाले इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 84 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन 1.5GB डाटा मिलता है। अन्य बेनिफिट्स के बात करें, तो यूजर्स को 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल और 84 दिनों के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप की मुफ्त सुविधा मिलता है। इस प्लान में रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, तीन महीने के लिए अपोलो 24/7, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, विंक म्यूजिक फ्री जैसे अन्य लाभ मिलते हैं।

Airtel Rs 839 Prepaid Plan: एयरटेल के 839 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 2 जीबी डाटा मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस तक हो जाएगी। एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से रिचार्ज करने पर ग्राहक को फ्री में 2 जीबी डाटा कूपन मिलता है। इसके अलावा, आप इस योजना के साथ बंडल किए गए एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप लाभ के साथ शार्क टैंक 2 देख सकते हैं।

Airtel Rs 999 Prepaid Plan: इस योजना में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें दैनिक डाटा के साथ-साथ ओटीटी लाभ भी मिलते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस, प्रति दिन 2.5 जीबी डाटा और 84 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य लाभ की बात करें, तो 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप और 84 दिनों के लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, तीन महीने के लिए अपोलो 24/ 7, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और फ्री विंक म्यूजिक जैसे अन्य लाभ के साथ आता है।  यह भी पढ़ेंः कैसे उठाएं एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर फ्री Airtel अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ

वोडाफोन आइडिया का 84 दिनों वाला रिचार्ज प्लान

  • Vi Rs 719 Prepaid Plan
  • Vi Rs 839 Prepaid Plan
  • Vi Rs 1066 Prepaid Plan

Vi Rs 719 Prepaid Plan : वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा, प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में यूजर्स को कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं।

Vi Rs 839 Prepaid Plan: इस 839 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रति दिन 100 SMS मिलते हैं। अतिरिक्त लाभ की बात करें, तो वीकेंड डाटा रोलओवर, binge ऑल नाइट के साथ अन्य लाभ मिलते हैं।

Vi Rs 1066 Prepaid Plan: इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, असीमित कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं।  यह भी पढ़ेंः एयरटेल वाई-फाई डोंगल रिचार्ज प्लांस 2023: एयरटेल डोंगल और हॉटस्पॉट के लिए ये हैं बेस्ट डेटा रिचार्ज प्लांस

Web Stories