JioCinema पर आईपीएल मैच देखने के लिए बेस्ट हैं ये 3GB वाले प्रीपेड प्लान्स, जानें डिटेल…

आईपीएल 2023 के मैच को JioCinema ऐप पर 4K में स्ट्रीम किया जा सकता है। अलग-अलग रिजॉल्यूशन पर पूरा मैच देखने के लिए न्यूनतम 3GB डेली डाटा की जरूरत पड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea (Vi) के 2.5GB और 3GB डाटा प्रीपेड प्लान में बारे में, ताकि आप मैच का भरपूर आनंद ले सकें।

Highlights

  1. IPL देखने के लिए ये हैं Jio, Airtel और Vi बेस्ट प्रीपेड प्लान्स
  2. प्लान में प्रति दिन मिलते हैं 2.5GB और 3GB डेली डाटा
  3. JioCinema ऐप पर फ्री में देख पाएंगे आईपीएल 2023

63729

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के तकरीबन आधे मैच समाप्त हो चुके हैं। इसके साथ मैच का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मैच के किसी भी रोमांचक पल को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो फिर जरूरी है कि आपके मोबाइल भी भरपूर डाटा पैक भी मौजूद हो, ताकि चलते-फिरते कहीं भी मैच का लुत्फ उठा सकें। आईपीएल 2023 के मैच को JioCinema ऐप पर 4K में स्ट्रीम किया जा सकता है। अलग-अलग रिजॉल्यूशन पर पूरा मैच देखने के लिए न्यूनतम 3GB डेली डाटा की जरूरत पड़ सकती है। आइए आपको बताते हैं Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea (Vi) के 2.5GB और 3GB डाटा वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान में बारे में, ताकि आप मैच का भरपूर आनंद ले सकें।

IPL 2023 के लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

भारत में आईपीएल मैच मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो फिर ये प्रीपेड प्लान्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं…

Airtel

एयरटेल (Airtel)

यदि आप एयरटेल यूजर हैं, तो कंपनी के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से JioCinema पर आसानी से सभी आईपीएल मैचों को देख पाएंगे। आइए आपको बताते हैं एयरटेल के 2.5GB और 3GB डाटा प्लान के बारे में, ताकि मैच का लैग-फ्री अनुभव ले सकें। देखें एयरटेल के कुछ अच्छे प्रीपेड प्लान:

  • Airtel Rs 399 prepaid plan
  • Airtel Rs 399 prepaid plan
  • Airtel Rs 399 prepaid plan
  • Airtel Rs 399 prepaid plan

एयरटेल 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डाटा, 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्सन और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। योग्य यूजर से प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलता है।
एयरटेल 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः इस प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 3GB डाटा, 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डाटा और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है।
एयरटेल 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को प्रति दिन 3GB डाटा, 56 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डाटा और 100 एसएमएस भी प्रतिदिन मिलते हैं।
एयरटेल 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः इस प्लान में प्रति दिन 2.5GB डाटा, 84 दिनों की वैधता, असीमित वॉयस कॉल, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, असीमित 5G डाटा, प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंः Airtel के ये हैं सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान्स, यहां देखें प्लान की पूरी लिस्ट

Jio launched 6 new recharge plans for IPL cricket
Jio

रिलायंस जिओ (Reliance Jio)

JioCinema पर IPL के सभी मैच मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कुछ जबरदस्त प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। आइए जान लेते हैं जिओ के अच्छ प्रीपेड प्लान्स के बारे मेंः

  • Jio Rs 219 prepaid plan
  • Jio Rs 349 prepaid plan
  • Jio Rs 399 prepaid plan
  • Jio Rs 899 prepaid plan
  • Jio Rs 999 prepaid plan

जिओ 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: आईपीएल 2023 के मैच को देखने के लिए यह प्लान भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 3GB + 2GB एक्स्ट्रा (कुल 44GB डाटा), 14 दिनों की वैधता, 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, JioCinema का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
जिओ 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB प्रति दिन यानी कुल 75GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30 दिन की वैधता, 100 SMS/दिन, JioCinema का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
जिओ 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: इस प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 3GB + 6GB अतिरिक्त डाटा यानी कुल 90GB डाटा मिलता है। इसके साथ 28 दिनों की वैधता, असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, JioCinema का मुफ्त एक्सेस भी मिलता है।
जिओ 899 रुपये वाला प्रीपेड प्लानः इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ प्रति दिन 2.5GB डाटा (कुल 225GB), 90 दिनों की वैधता, 100 SMS/दिन, JioCinema का मुफ्त एक्सेस शामिल है।
जिओ 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: इस जिओ प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 3GB डाटा + 40GB अतिरिक्त डाटा (कुल 292GB), 84 दिनों की वैधता, 100 SMS/दिन, JioCinema का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
 यह भी पढ़ेंः Jio ने पेश किए 6 नए रिचार्ज प्लान, IPL के लिए यूजर्स को दिया तोहफा

vodafone idea
vodafone idea

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

वोडाफोन आइडिया के पास भी आकर्षक प्रीपेड प्लान्स मौजूद है। इन प्लान्स में आपको भरपूर डाटा भी मिल जाते हैं। इनकी मदद से आईपीएल मैचों को आसानी से स्ट्रीम कर सकेंगे। देखें कुछ लोकप्रिय प्लान्स की डिटेल:

  • Vi Rs 359 prepaid plan
  • Vi Rs 399 prepaid plan
  • Vi Rs 499 prepaid plan
  • Vi Rs 699 prepaid plan
  • Vi Rs 901 prepaid plan

वोडाफोन आइडिया 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान : इस प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 3 GB डाटा, 28 दिनों की वैधता, असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, हर महीने 2 जीबी तक बैकअप डाटा, वीआई फिल्में और टीवी सब्सक्रिप्शन मिलता है।
वोडाफोन आइडिया 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: इसमें यूजर्स को प्रति दिन 2.5GB डाटा, 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, हर महीने 2GB तक बैकअप डाटा, वीकेंड डाटा रोलओवर, Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Vi मूवी और टीवी सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।
वोडाफोन आइडिया 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डाटा, 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, हर महीने 2GB तक बैकअप डाटा, वीकेंड डाटा रोलओवर, Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Vi मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन मिलता है।
वोडाफोन आइडिया 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: इसमें यूजर्स को प्रति दिन 3GB डाटा, 56 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, हर महीने 2GB तक बैकअप डाटा, वीकेंड डाटा रोलओवर, Vi मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन मिलता है।
वोडाफोन आइडिया 901 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डाटा, 70 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, हर महीने 2GB तक बैकअप डाटा, वीकेंड डाटा रोलओवर, Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Vi मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।
 यह भी पढ़ेंः Jio, Airtel और Vi के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले ये हैं बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, चेक करें डिटेल

Web Stories