
अगर आप जिओ फोन (Jio Phone) यूजर हैं, तो टेलीकॉम कंपनी के पास आपके लिए कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं। Jio Phone यूजर्स के लिए प्लान की शुरुआत सिर्फ 75 रुपये से होती है। वैसे, जिओ फोन रिचार्ज प्लान (Jio Phone recharge plan) में यूजर्स को असीमित कॉलिंग, डेली डाटा, एसएमएस सहित कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। अगर आप भी अपने जिओ फोन के लिए रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो यहां देखिए प्लान की पूरी लिस्ट और इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स की डिटेल…
जिओ फोन के रिचार्ज प्लान की पूरी लिस्ट
Jio Phone रिचार्ज प्लान केवल जिओ फोन यूजर्स के लिए है। इन प्लान्स में आपको कॉलिंग, डाटा और एसएमएस लाभ भी मिलते हैं। हालांकि ये प्लान तभी काम करेंगे, जब जिओ फोन में जिओ का सिम होगा।
- Jio Phone Rs 75 recharge plan
- Jio Phone Rs 91 recharge plan
- Jio Phone Rs 125 recharge plan
- Jio Phone Rs 152 recharge plan
- Jio Phone Rs 186 recharge plan
- Jio Phone Rs 223 recharge plan
- Jio Phone Rs 895 recharge plan

जिओ फोन 75 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन का 75 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में जिओ फोन यूजर्स को प्रतिदिन 0.1GB यानी कुल 2.5GB डाटा वैधता अवधि तक के लिए मिलता है। इसके अतिरिक्त आपको 200MB मुफ्त डाटा भी मिलता है। प्लान में मिलने वाले अन्य लाभ की बात करें, तो अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 50 एसएमएस और जिओ ऐप्स सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। यह पैक के साथ फ्री में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का उपयोग कर सकते हैं।
जिओ फोन 91 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन का 91 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100MB डाटा मिलता है। इसके अलावा, 200MB अतिरिक्त डाटा भी मिलता है। इसमें जिओ फोन यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान के साथ यूजर्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।
जिओ फोन 125 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
अगर आपको थोड़ा अधिक डाटा की जरूरत है, तो फिर जिओ फोन के 125 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 500MB डाटा मिलता है। बता दें Jio Phone का यह रिचार्ज प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 एसएमएस और जिओ ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
जिओ फोन 152 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
Jio Phone का 152 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 500MB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स को प्रति दिन 300 एसएमएस और JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं।
जिओ फोन 186 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
Jio Phone के 186 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, यूजर्स को प्रति दिन 300 एसएमएस और JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
जिओ फोन 223 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन यूजर्स के लिए 223 रुपये का रिचार्ज प्लान भी मौजूद है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वैलिडिटी पीरियड के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 56GB डाटा यानी प्रति दिन 2जीबी हाई स्पीड डाटा, प्रति दिन 100 sms की सुविधा भी मिलती है। हां, डाटा की सीमा खत्म होने के बाद स्पीड घट कर 64 Kbps रह जाएगी। इस प्लान के साथ भी यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema, Jio Security, JioCloud आदि का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि जिओ का यह प्लान केवल जिओ फोन यूजर्स के लिए है। अगर आप जिओ फोन यूजर नहीं हैं, तो फिर ये प्लान आपके लिए नहीं है।
जिओ फोन 895 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन को 895 रुपये के प्लान से रिचार्ज कराते हैं, तो फिर आपको इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, इस प्लान में आपको 336 दिनों के लिए 24GB डाटा भी मिलता है। यानी यह डाटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान चलता है। इसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए 50 SMS की सुविधा भी मिलती है। बता दें कि 895 Recharge Plan में यूजर्स को 28 दिनों की 12 Cycle मिलती है। प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें, तो इसमें 28 दिन के लिए यूजर्स को 2 GB डाटा दिया जाता है। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी। साथ ही, इस प्लान में यूजर्स Jio TV, Jio Cinema, Jio Security, JioCloud आदि का फ्री में लाभ उठा सकते हैं।
जिओ फोन रिचार्ज प्लान्स
जिओ फोन रिचार्ज प्लान | वैलिडिटी | वॉयस लाभ | डाटा लाभ | एसएमएस लाभ |
75 रुपये वाला प्लान | 23 दिन | असीमित | 3 जीबी (0.1जीबी/दिन) | 50 एसएमएस |
91 रुपये वाला प्लान | 28 दिन | असीमित | 3 जीबी (0.1जीबी/दिन) | 50 एसएमएस |
125 रुपये वाला प्लान | 23 दिन | असीमित | 14 जीबी (0.5GBजीबी/दिन) | 300 एसएमएस |
152 रुपये वाला प्लान | 28 दिन | असीमित | 28 जीबी (1जीबी/दिन) | 300 एसएमएस |
186 रुपये वाला प्लान | 28 दिन | असीमित | 56 जीबी (2जीबी/दिन) | 100 एसएमएस / दिन |
223 रुपये वाला प्लान | 28 दिन | असीमित | 56 जीबी (2जीबी/दिन) | 100 एसएमएस / दिन |
895 रुपये वाला प्लान | 336 दिन | असीमित | 24 जीबी (2जीबी/28 दिन) | 50 एसएमएस/28 दिन के लिए |
यह भी पढ़ेंः Airtel के इन रिचार्ज प्लान के साथ देखें फ्री में Disney+ Hotstar, जान लें प्लान की पूरी डिटेल