
Oppo के स्मार्टफोन अपने डिजाइन और कैमरा फीचर्स (camera features) के लिए जाने जाते हैं। अगर आप ओप्पो के फोन्स खरीदना चाहते हैं, तो बजट (budget) रेंज में भी कई smartphones मौजूद हैं, जिन्हें आप 15,000 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। इन फोन्स में आपको बड़ी डिस्प्ले के साथ बेहतर कैमरा फीचर्स भी मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं, ओप्पो के ऐसे ही 5 budget smartphones के फीचर्स और कीमत…
Oppo A12
Oppo A12 के 3 GB रैम + 32 GB स्टोरेज वैरियंट को आप फ्लिपकार्ट से 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं इसका 4 GB + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 11,950 रुपये है। Oppo A12 में 6.22 इंच HD+ (720×1,520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड पाई आधारित कलरओएस 6.1.2 पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर mediatek helio P35 प्रोसेसर है। ओप्पो ए12 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 13 MP का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसका साथ 2 MP का डेप्थ कैमरा है। सेल्फी के लिए 5 MP का कैमरा है। इसमें इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4,230 mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ेंः 20,000 रु. से कम में खरीद सकते हैं Motorola के ये शानदार Smartphones, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Oppo A53
Oppo A53 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 10,990 रुपये है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का HD+ (1,600×720 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 90 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 460 Processor है। Oppo A53 में तीन रियर कैमरे हैं। इसमें 16 MP का प्राइमरी सेंसर और दो 2-MP के कैमरे हैं। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः बजट में आते हैं Vivo के ये Smartphones, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशंस…
Oppo A15s
Oppo A15s स्मार्टफोन के 4 GB + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 11,490 रुपये है। वहीं इसे 4 GB रैम + 128 GB की कीमत 12,490 रुपये है। फोन डायनैमिक ब्लैक, फैंसी व्हाइट और रेनबो सिल्वर कलर में उपलब्ध है। Oppo A15s फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। फोन में 6.52 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टा-कोर mediatek helio P35 प्रोसेसर पर चलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। ओप्पो ए15एस फोन में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 13MP का है, 2 MP का मैक्रो शूटर और 2 MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 4,230 mAh की बैटरी है। यह 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
यह भी पढ़ेंः 20-30 हजार रु. की रेंज में खरीद सकते हैं ये जबरदस्त Smartphones, जानें कीमत और फीचर्स…
Oppo A54
Oppo A54 फोन के 4 GBरैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट को आप 13,490 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि फोन के 4GB रैम + 128 GB की कीमत 14,490 रुपये है। इसके 6 GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये है। ओप्पो ए 54 में 6.51-इंच का FHD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Color OS 7.2 चलता है। Oppo A54 में mediatek helio P35 प्रोसेसर है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं। इसमें 13 MP का प्राइमरी सेंसर, 2 MP का सेकेंडरी मैक्रो कैमरा और 2 MP का बोकेह कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 की बैटरी है, जो 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo A53s 5G
अगर आप 15,000 रुपये से कम की रेंज में 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो Oppo A53s 5G एक विकल्प हो सकता है। Oppo A53s 5G फोन के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं इससे 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन क्रिस्टल ब्लू और इंक ब्लैक कलर में उपलब्ध है। Oppo A53s 5G में 6.52-इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह Android 11 आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है। इसमें 60 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। फोन mediatek dimensity 700 प्रोसेसर, Mali-G57 MC2 जीपीयू है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में तीन रियर कैमरा है। इसमें f/2.2 लेंस के साथ 13 MPका प्राइमरी सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2 MP का डैप्थ कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 8 MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ेंः 7,000 रु. से कम में खरीदें दमदार बैटरी से लैस ये Smartphones