10,000 रु. की रेंज में आते हैं ये सिंगल डोर Refrigerator, फीचर्स भी हैं जबरदस्त

2780

अगर आपकी फैमिली छोटी है या फिर जरूरत कम है, तो सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (Single Door Refrigerator) भी पर्याप्त हो सकते हैं। बाजार में 10,000 रुपये के आस पास की रेंज में बड़े ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) मौजूद हैं, जिसमें भी आपको कूलिंग के साथ दूसरे कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। आइए जान लेते हैं ब्रांडेड कंपनियों से जुड़े कुछ ऐसे ही फ्रिज (fridge) के बारे में…

हायर 170 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार रेफ्रिजरेटर
Haier 170 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator
छोटी फैमिली के लिए Haier 170 L Direct Cool एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हायर का यह रेफ्रिजरेटर 170 लीटर की क्षमता के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर अभी इसकी कीमत 10,499 रुपये है। आपको बता दें कि हायर डायरेक्ट कूल सिंगल-डोर (Single Door) रेफ्रिजरेटर है। इसका डिजाइन आपको पसंद आ सकता है। इसकी डायमंड एज फ्रीजिंग टेक्नोलॉजी ( Diamond Edge Freezing Technology) न सिर्फ कूलिंग को लंबे समय तक बनाए रखता है, बल्कि यह तेजी से बर्फ जमाने में भी सक्षम है।

यह एक बड़े वेजिटेबल ट्रे के साथ आता है और इसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती है। यह defrost button के साथ आता है, जिसे आसानी से यूज किया जा सकता है। इसमें PUF Insulation की सुविधा है, जो यह सुनिश्चित करता है कूलिंग लंबे समय तक बनी रहे। यह 2 Star रेटिंग के साथ आता है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है।

मारक्यू बाय फ्लिपकार्ट 195 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर
MarQ By Flipkart 195 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator
10 हजार रुपये से कम की रेंज में MarQ By Flipkart 195 L Direct Cool फ्रिज भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह 195 लीटर की क्षमता के साथ आता है, जो छोटे परिवार के लिए पर्याप्त हो सकता है। आपको बता दें कि यह सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है और यह 2 स्टार (2 Star) रेटिंग के साथ आता है। इसमें कंपनी ने TurboChill फीचर का इस्तेमाल किया है, जो 20 फीसदी तक कम ऊर्जा की खपत करता है। साथ ही, कॉपर कैपिलरी इंसुलेशन कूलिंग क्षमता को बनाए रखने में मदद करता है। फ्रीजर का तापमान -23 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है।

कंपनी का दावा है कि दो घंटे से भी कम समय में आइस जमाने में यह मदद कर सकता है। इसकी UltraQuiet technology की वजह से यह कम नॉयज करता है। इसमें दो adjustable glass shelves भी हैं, जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। रेफ्रिजरेटर को ऑपरेट करने के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी देती है। इसकी ऑनलाइन कीमत 9,299 रुपये है।

व्हर्लपुल 190 लीटर डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर
Whirlpool 190 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator (WDE 205 CLS 2S GREY)
इस सिंगल डोर (Single Door) वाले रेफ्रिजरेटर को आप ऑनलाइन 10,790 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह 2 Star रेटिंग के साथ आने वाला रेफ्रिजरेटर है, जो 190 लीटर की क्षमता के साथ आता है यानी छोटी फैमिली के लिए यह पर्याप्त हो सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो यह रेफ्रिजरेटर 6th sense QuickChill Technology से लैस है, जो पावर कट के बाद भी फ्रिज की कूलिंग को नौ घंटे तक बनाए रखने में मदद करता है।

रेफ्रिजरेटर में चिलर, स्टेबलाइजर-फ्री ऑपरेशन जैसे और भी फीचर्स मौजूद हैं। इसमें बॉटल रखने के लिए बड़े जैक दिए गए हैं, जहां 2लीटर वाले बॉटल आसानी से रख सकते हैं। वेजिटेबल रखने वाला ट्रे भी बड़ा है। यह Honey Comb Lock-in Technology के लैस है, जो फ्रूट और वेजिटेबल्स के नमी यानी ताजगी को बनाए रखने में मदद करता है। Defrosting बटन का मैनुअली इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि काफी आसान है। इस फ्रिज को ऑपरेट करने के लिए स्टेबलाइजर Stabiliser की जरूरत नहीं पड़ती है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है।

Web Stories