
आपके घर में अगर स्मार्ट बल्ब नहीं है और आप लेने की सोच रहें हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके काम आ सकती है। इसमें हम आपको स्मार्ट LED बल्ब विथ ब्लूटूथ स्पीकर के ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपको पसंद आ सकते हैं। ये ख़ास मॉडल्स आपको बेहतरीन एडवांस फीचर्स से लैस मिलते हैं और साथ ही ये एनर्जी एफ्फिसिएंट भी हैं,जो आपकी बिजली की खपत भी कम रखते हैं। आप इन LED बल्ब को इंडोर और आउटडोर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं,बस आपको अपने फ़ोन या टेबलेट को ब्लूटूथ के ज़रिये इनसे कनेक्ट और पेअर करना है फिर आप इन्हे अपने फिंगर टिप पर यूज़ कर सकते हैं। बात इनकी कीमत कि करें तो ये प्रोडक्ट्स आपको बेहद किफ़ायती दाम में ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर से मिल जाएंगे।
Best Smart LED Bulb with Bluetooth Speaker Under 800
- Halonix Smart LED Bulb with Bluetooth Speaker
- JPS Smart LED Bulb with Bluetooth Speaker
- Wipro Smart LED Bulb with Bluetooth Speaker
Halonix स्मार्ट LED बल्ब विथ ब्लूटूथ स्पीकर
सबसे पहले बात करते हैं Halonix ब्रांड के मॉडल (F5MNK4W0030000000) के बारें में,जो आपको 9 वॉट की पॉवर और LED बल्ब के साथ मिलता है और इसके साथ ही आपको इसमें ब्लूटूथ स्पीकर भी मिल जाते हैं। यह प्रोडक्ट आपको पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत बनाता है और आप इसे आउटडोर और इंडोर कहीं भी यूज़ कर सकते हैं।
यह LED Bluetooth स्पीकर लाइट म्यूजिक बल्ब एक वायरलेस सक्षम, ड्युअल कलर ऑप्शन के साथ मिल जाता है। इसके अलावा यह एनर्जी सेविंग स्मार्ट LED बल्ब है जिसे म्यूजिक चलाने के लिए आपके स्मार्ट फ़ोन या टैबलेट से पेअर करके कंट्रोल भी किया जा सकता है। इस मॉडल में आपको डुअल लाइट मोड मिलते हैं जिसमें आपको 9W कूल डे लाइट और रात के बल्ब का इस्तेमाल करने के लिए 0.5W येलो लाइट इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही इसके स्पीकर भी मंद लाइट मोड में आराम से काम करते हैं। आपको इस प्रोडक्ट को किसी केबल से बार-बार चार्ज करने की भी जरूरत नहीं है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। इस मॉडल के लिए आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, बस फ़ोन पर ब्लूटूथ से कनेक्ट करें और प्रोडक्ट चालू और आप इसको वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 649 रुपये ही और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। इसे भी पढ़े अब लाइट जाने पर भी रहेगी घर मे रोशनी, ये हैं 500 से भी कम वाले इन्वर्टर LED बल्ब
JPS स्मार्ट LED बल्ब विथ ब्लूटूथ स्पीकर
अब आपको बताते हैं JPS ब्रांड के मॉडल (JPS093) के बारें में,जो एक LED बल्ब है और यह आपको 12 वॉट की पॉवर के साथ मिल जाता है। इसके अलावा इसका साइज आपको 15 x 12 x 13 सेंटीमीटर मिल जाएगा और यह कलर चेंज फीचर के साथ आता है और आप इसको इंडोर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह LED स्मार्ट बल्ब एनर्जी एफ्फिसिएंट मॉडल है,जिसे पर म्यूजिक को आप अपने फ़ोन के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं। इस बल्ब को आप घर के साथ-साथ
बार,रेस्टोरेंट,क्लोसेट,कोर्रिडोर्स,छत पर भी लगा सकते हैं। आप इसमें LED बल्ब और म्यूजिक दोनों साथ में चला सकते हैं, जिसमें आपके म्यूजिक के हिसाब से लाइट चेंज होती है और आपकी पार्टी में भी चार-चंद लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप इस मॉडल को रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं जो इसका बेहद ख़ास फीचर है। इसको इंस्टाल करना आसान है और साथ ही यह आपको बस्ट प्रूफ भी मिलता है जो आपके लिए अच्छा सेफ्टी फीचर है। आपको यह मॉडल मल्टी कलर ऑप्शन में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 395 रुपये है।

Wipro स्मार्ट LED बल्ब विथ ब्लूटूथ स्पीकर
आखिरी में आपको बताते हैं Wipro ब्रांड के मॉडल (NS1220)के बारें में,जो आपको पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ मिलेगा जिसमें आपको 12 वॉट पॉवर मिलती है। आप इस LED बल्ब को ऑउटडोर और इंडोर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मॉडल में आपको LED बल्ब के साथ-साथ इन बिल्ट स्पीकर भी मिलते हैं जिनको आप अपने मोबाइल फ़ोन या टेबलेट से पेअर करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और म्यूजिक के हिसाब से लाइट्स चेंज होती रहेंगी। इसके साथ ही आप इस प्रोडक्ट अलेक्सा और गूगल अस्सिटेंट से भी कनेक्ट करके अपने वॉइस से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें टाइमर और ब्राइटनेस बढ़ने और कम करने का भी ऑप्शन मिल जाता है और इसकी ख़ासियत यह है कि आप इसे ब्लूटूथ के साथ-साथ wifi से भी कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें वार्म और कूल लाइट का ऑप्शन भी मिलेगा,जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मॉडल आपको वाइट कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 799 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।