10000 से कम में Tecno के दमदार स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

भारतीय बाजार में Tecno के कुछ दमदार स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं। अगर आप भी इन दिनों बजट स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस पोस्ट में बताए गए स्मार्टफोंस के बारे में विचार कर सकते हैं।

67255

मोबाइल निर्माता Tecno अब तक भारतीय बाजार में अच्छा यूजर बेस बना चुका है। खास बात यह है कि कंपनी ने सस्ते स्मार्टफोन की पेशकश करते हुए यूजर्स को काफी आकर्षित किया है। बता दें कि भारतीय बाजार में टेक्नो के कुछ दमदार स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं। अगर आप भी इन दिनों बजट स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस पोस्ट में बताए गए स्मार्टफोंस के बारे में विचार कर सकते हैं।

टेक्नो के सस्ते स्मार्टफोंस की लिस्ट

  • Tecno POP 7 Pro
  • Tecno Spark 8 Pro
  • Tecno Spark 8T
  • Tecno Spark 9
  • Tecno Spark 10C

TECNO POP 7 Pro

TECNO POP 7 Pro फोन में 6.56 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस 2जीबी और 3GB रैम सहित एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आता है। जबकि फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी और फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश वाला 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

  • TECNO POP 7 Pro का 2GB रैम +64GB स्टोरेज अमेजन पर 6,299 रुपये का है।  
  • 3GB रैम+64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 7,299 रुपये है।

Tecno Spark 8 Pro

Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच का FHD+Dot-in डिस्प्ले है। स्मार्टफोन Helio G85 चिपसेट से लैस है। डिवाइस में 4GB रैम के साथ 7GB तक का एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यही नहीं फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस वाला ट्रिपल कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  • Tecno Spark 8 Pro के 4GB रैम+64GB स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये है।
  • यह कीमत अमेजन पर ऑफर के तहत दी जा रही है।

Tecno Spark 8T

Tecno Spark 8T

Tecno Spark 8T स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा-कोर हेलियो G35 प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। वहीं, स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए डुअल फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

  • Tecno Spark 8T के 4GB रैम+64GB स्टोरेज की कीमत अमेजन पर 8,298 रुपये है। 
  • यह फोन की ऑफर प्राइस है जिसे बाद में बढाया भी जा सकता है।

Tecno Spark 9

Tecno Spark 9
Tecno Spark 9

Tecno Spark 9 में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन में ओक्टा कोर Mediatek Heilo G37 चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 4GB रैम +128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। कैमरा फीचर की बात करें तो Spark 9 फोन 13MP प्राइमरी रियर कैमरा लेंस के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

  • Tecno Spark 9 के बेस मॉडल 4GB रैम+64GB स्टोरेज की कीमत मात्र 7,799 रुपये है।
  • टॉप मॉडल की कीमत  9,499 रुपये है। जिसे आप अमेजन से खरीद पाएंगे।

Tecno Spark 10C

Tecno Spark 10C में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Spark 10C में 16एमपी रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

  • फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।
  • यह कीमत अमेजन पर सेल दौरान है जो बढ़ाई भी जा सकती है।   

यह भी पढ़ेंःमई में लॉन्च होंगे OnePlus, Google और Realme के ये 5G स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Web Stories