
आज धनतेरस है और आज हर कोई अपने घर के लिए कुछ ना कुछ बर्तन जरूर लेता है,अगर आप अभी तक कुछ लेने के बारें में सोच नहीं पाए हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपकी मदद करेगी। इसमें हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ख़ास कॉपर बॉटल विथ कॉपर ग्लास सेट के ऑप्शन जिनमें पानी पीने के ढ़ेरों फ़ायदे हैं और इसमें पानी पीने से आप कई बिमारियों से भी बच सकते हैं। इसको ना सिर्फ आप अपने घर के लिए ख़रीद सकते हैं,बल्कि इस त्योहार के सीजन में अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार को गिफ्ट भी कर सकते हैं। बात इसकी कीमत की करें तो ये आपको बजट में मिल जाएगी और साथ ही आपको ऑनलाइन सेल में इन पर कई बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिलेंगे।
Best Copper Bottle with Glass Under 2000
1. Indian Art Villa Copper Bottle with Glass
2. Cello Copper Bottle with Glass
3. Prisha India Craft Copper Bottle with Glass
Indian Art Villa कॉपर बॉटल विथ ग्लास
अगर आप सुंदर और टिकाऊ कॉपर बॉटल विथ ग्लास सेट लेने की सोच रहें हैं तो Indian Art Villa ब्रांड का मॉडल ( IAV-DGS-120-3) आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको 1000ml के साइज में मिलता है जो किसी के लिए भी बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
आप इस मॉडल की इस फेस्टिव सीजन में किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं, क्योंकि यह आपको हाई-क्वालिटी कॉपर से बना हुआ मिलेगा जिसमें पानी पीने से आपकी या जिसे भी आप गिफ्ट करेंगे उनकी हैल्थ बेहतर रहेगी और वैसे भी कॉपर के किसी भी बर्तन में पानी पीने के ढेरों फ़ायदे हैं। यह मॉडल आपको एक बॉटल और दो कॉपर के ग्लास सेट के साथ मिलेगा जिसमें लीकेज की भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। आपको इस मॉडल पर ऑनलाइन 48% की छूट भी मिल जाएगी। आपको यह सेट ब्राउन कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,180 रुपये है।
Cello कॉपर बॉटल विथ ग्लास
अब बात करते हैं Cello ब्रांड के मॉडल (CLO_DVA_GFT_ST_CPPR_BTTLE_1l_2GLS_300ML) के बारें में,जिसमें आपको क्वालिटी तो मिलेगी ही साथ ही साथ ब्रांड का भरोसा भी आपको मिलता है। यह मॉडल ख़ास BPA फ़्री और नॉन टॉक्सिक 98.99% तांबे के साथ बनाया गया है जो इसको और भी हैल्थी बनाता है।
इस सेट में आपको एक 1000 ml की कॉपर बॉटल और 300 ml के दो कॉपर ग्लास भी मिलते हैं,जिनमें पानी पीने से आपकी हैल्थ काफी अच्छी रहेगी। इस पर आपको बेहद सुंदर फ्लोरल डिज़ाइन भी मिलेगा,जो इसे इस त्योहार किसी को गिफ्ट करने का बेस्ट ऑप्शन भी बनाता है। यह मॉडल लीक प्रूफ है जिसमें पानी नहीं गिरता और यह सालों साल चलती है। यह कॉम्पैक्ट साइज में आती है और फेस्टिव ऑनलाइन सेल में आपको इस कॉपर बॉटल सेट पर 3% की छूट के साथ-साथ कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। आप इसको ब्राउन कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,649 रुपये है।

Prisha India Craft कॉपर बॉटल विथ ग्लास
आखिरी में अब आपको बताते हैं Prisha India Craft ब्रांड के मॉडल (M_bottle109-1-prisha) के बारें में जो आपको सॉलिड कॉपर से बना हुआ मिलेगा जोस इसको टिकाऊ बनाता है और यह कॉपर बोतल सेट सालों साल आपके साथ चलती है।
बात इसके डिज़ाइन और साइज के करें तो इस पर आपको सुंदर प्रिंटेड फ्लोरल डिज़ाइन मिलेगा और साथ ही इसका साइज आपको 900 ml और इसके आने वाले दो ग्लास का साइज आपको 300 ml मिल जाएगा ,जो एकदम बेस्ट साइज है। आप इस कॉपर बॉटल विथ ग्लास सेट को इस फेस्टिव सीजन किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें पानी पीने के कई हैल्थी फ़ायदे होते हैं। आपको ऑनलाइन सेल में इस मॉडल पर 46% का डिस्काउंट और ढ़ेरों ऑफर्स भी मिल जाएंगे। यह प्रोडक्ट आपको मल्टीकलर ऑप्शन में मिलेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,350 रुपये है।