गर्मियों की अभी से कर लें तैयारी, ये हैं ₹35,000 से कम के शानदार फीचर्स वाले AC

953

गर्मियों का मौसम आने वाला है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में एसी की कीमत भी बढ़ जाए क्योंकि जैसे ही मांग बढ़ेगी तो कीमत तो बढ़ती ही है। अगर आप चाहते हैं कि आपको कोई अच्छा एसी खरीद लें और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च ना करने पड़ें तो फिर यही सही वक्त है कि आप आने वाली गर्मियों के लिए एक अच्छा सा एसी खरीद लें। हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको 35,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट एसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसे पढ़कर आपके लिए बेस्ट एसी का चयन करना आसान हो जाएगा। जानिए…

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
यह एसी एक अच्छा एसी है। इसकी कई सारी खूबियां हैं। यह एसी 150 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए एक परफेक्ट च्वाइस है। यह 52 डिग्री के तापमान में भी कमरे को एकदम ठंडा रखता है। इस एसी के लिए आपको अलग से स्टेबलाइजर खरीदने की भी जरूरत नहीं है। इसमें मल्टी स्टेज फिल्टरेशन प्रोसेस काम करती है जो कमरे से गंध, एलर्जी और शरीर के लिए हानिकारक पार्टिकल्स को कमरे से बाहर करता है। इसकी कीमत 32440 रुपये है।

Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC
यह एसी कई अच्छे फीचर्स से लैस है। अगर पावर कट होता है तो भी इसकी सेटिंग चेंज नहीं करनी पड़ती है। इसमें ऑटो स्टार्ट के अलावा स्लीप मोड भी दिया गया है। इसका कंडेंसर और पाइप कॉपर से बने हैं और इस कारण ये जल्दी खराब नहीं होते हैं। साथ ही इसका मेंटनेंस भी खर्चीला नहीं है। इसमें टर्बो कूल टेक्नोलॉजी दी गई है और इस कारण यह झट से कमरा ठंडा कर देता है। इसमें भी आपको अलग से स्टेबलाइजर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी कीमत 34,999 रुपये है।

Onida 1.5 Ton 5 Star Split Dual Inverter AC
ये एक 5 स्टार रेटिंग वाला एसी है। इसका फायदा है कि ये बिजली की काफी बचत करता है। यह रैपिड कूलिंग टेक्नॉलोजी से लैस है और इस कारण चंद सेकेंडों में ही कमरे को ठंडा कर देता है। यह चारों ओर 360 डिग्री एंगल पर हवा देता है। इसमें गोल्ड हाइड्रोफिलिक फिन्स टेक्नोलॉजी भी है। इसका काम होता एसी के कंडेंसर है बाहरी डैमेज से सुरक्षा देना होता है। यह कंडेंसर को पानी, एसिड और बाकी चीजों से सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें फिल्टर क्लीनिंग रिमाइंडर भी आता है। ये यूजर को अपने आप फिल्टर की सफाई के लिए रिमाइंडर देता है। इसकी कीमत 33,999 रुपये है।

Blue Star 1.5 Ton 3 Star Split AC
इस एसी में 2 वे ऑटो स्विंग टेक्नोलॉजी दी गई है और इस कारण ये कमरे के कोने-कोने तक हवा देता है। इसमें सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है और इस कारण यह काफी लंबे वक्त तक चलता है। यह अपने आप ही आपको कमियों के बारे में बता देता है। अगर इसमें कोई फॉल्ट होता है तो ये तुरंत एक एरर कोड दिखा देता है। इससे फायदा ये है कि समस्या बढ़े नहीं, उससे पहले ही आप इसे ठीक कर सकते हैं। इसकी कीमत 33,990 रुपये होती है।

Daikin 1.5 Ton 3 Star Split AC
डाइकिन कंपनी एसी के मामलों में एक जाना पहचाना नाम है। इस एसी के साथ आपको 5 साल की कंप्रेसर की और 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी मिलती है। इसमें भी कॉपर कंडेंसर होने की वजह से इसकी लाइफ भी लंबी है और मेंटनेंस का खर्चा भी कम है। ऑटो री स्टार्ट जैसे कई फीचर्स इस एसी को एक कॉम्पैक्ट एसी बनाने में योगदान देते हैं। इसकी कीमत 32,999 रुपये है।

Web Stories