
इंडक्शन कुक टॉप (Induction Cooktop) पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हुए हैं। यह आपके मॉडुलर किचन को पूरा करते हैं। इंडक्शन कुक टॉप पर खाना बनाना न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि यह खाने को जल्दी भी पकाते हैं। बिजली से चलने की वजह से इन्हें इस्तेमाल करना आसान है, क्योंकि आपको गैस और लाइटर की चिंता नहीं करनी पड़ती। अगर आप पूरा काम इंडक्शन कुकटॉप पर करना चाहते हैं और सिंगल बर्नर इंडक्शन कुक टॉप पर्याप्त नहीं पड़ता है, तो आज हम आपके लिए डबल बर्नर वाले इंडक्शन कुक टॉप के ऑप्शन लेकर आए हैं। यह बिल्ट-इन कुकिंग हॉब हैं, जो आपके काउंटर में फिट हो जाते हैं और खाना पकाने में इतने सुविधाजनक हैं कि आप चाहें तो अपने गैस बर्नर कुक टॉप को भी इनसे रिप्लेस कर सकते हैं। आइये डालते हैं इन पर एक नजर…

Elica EIH 2, 2 Burners Built-in Induction Cooktop
Elica EIH 2 Z 30 एक बिल्ट-इन इंडक्शन कुकटॉप है। जिसे आपके किचन काउंटर पर परमानेंटली फिक्स किया जाता है। यह बिल्ट-इन इंडक्शन कुकटॉप 3500 W की अधिकतम शक्ति के साथ आता है और इसमें 9 W की पावर सेटिंग्स हैं। यह टच कंट्रोल के साथ आता है। इसे यूज करते हुए आपको गैस, लाइटर, माचिस आदि किसी भी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह इंडक्शन-बेस्ड कुकटॉप खाना पकाने के लिए दो यूनिट्स के साथ आता है। Elica EIH 2 Z 30 बिल्ट-इन इंडक्शन कुकटॉप में एक पॉलिश ब्लैक ग्लास फिनिश है, जो आपके किचन को मॉडर्न लुक देती है। इस इलेक्ट्रिक कुकटॉप को पोंछना और साफ करना भी आसान है। इस प्रोडक्ट पर आपको एक साल की वारंटी भी मिलती है। आप इसे 42,290 रुपये में क्रोमा से आर्डर कर सकते हैं। अगर चाहें तो यह 1,991 रुपये मंथली ईएमआई पर भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:बल्ब जैसा ये Heat Lamps सर्दी से ही नहीं, दर्द से भी दिलाएगा निजात, कीमत है बस इतनी…

Glen 2 Zone Built-in Induction Hob (1013 IC)
Glen 2 Zone Built-in Induction Hob (1013 IC), भी आपको 3500 W की पावर के साथ मिलता है। खाना पकाने के लिए इसमें 28 x 52 सेमी साइज की पर्याप्त जगह है। साथ ही इसमें 1.5 V का इंटीग्रेटेड ऑटो-इग्निशन है। इसमें आपको दोनों बर्नर क्रमशः 2000 w और 1500 w की अलग अलग पावर के साथ मिलते हैं जिन्हें आप अपने भोजन पकाने की जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं। टच पैनल काफी सुविधाजनक है। डिजिटल डिस्प्ले के साथ आने वाले इसमें आपको 9 लेवल टेम्प्रेचर सेटिंग, चाइल्ड सेफ्टी फीचर, 99 मिनट टाइमर, रेसिडुअल हीट इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं। जो कि कुक टॉप को इस्तेमाल में काफी सुविधाजनक बनाते हैं। 2 साल की वारंटी के साथ आने वाले इस इंडक्शन हॉब को आप ग्लेन की ऑफिसियल साइट से 33,296 रुपये में आर्डर कर सकते हैं।

KAFF Built-in Induction Hob (IND 32)
किचन के लिए हाई क्वालिटी डबल जोन इंडक्शन हॉब की तलाश में हैं, तो KAFF Built-in Induction Hob (IND 32) परफेक्ट चॉइस रहेगा। बिल्ट इन इंडक्शन फ्लेक्स जॉन टेक्नोलॉजी यह एक एडवांस और बहुमुखी इंडक्शन हॉब है जिसमें आपको कुकिंग यूटेन्सिल रखने के लिए (268 X 500 mm) पर्याप्त जगह मिलती है और आप सॉस पैन को एक जोन से दूसरे जोन में स्वतंत्र रूप से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी Schott Ceran ब्लैक ग्लास सरफेस बहुत मजबूत है जो अचानक तापमान परिवर्तन के खिलाफ रेसिस्टेंट है। साथ ही यह 99P टाइमर, 9 पावर लेवल, चाइल्ड लॉक, ऑटो स्विच ऑफ, आटोमेटिक पैन डिटैक्शन, ओवरहीट डिटेक्शन, स्मार्ट टच कंट्रोल पैनल आदि अन्य कई एडवांस फीचर्स से लैस है। KAFF Built-in Induction Hob (IND 32) को आप KAFF की ऑफिशियल साइट से 34,990 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। ब्रांड अपने इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी भी ऑफर करता है।
ये भी पढ़ें:ऑफ-सीजन पर सस्ते में लाएं यह ब्रांडेड Refrigerator, जानें कीमत और फीचर्स