
TATA IPL 2023 का रोमांच बढ़ने लगा है। बता दें कि भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में IPL काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसे देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। पहले आईपीएल का आयोजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होता था, लेकिन अब JioCinema पर Tata IPL 2023 को आप फ्री में देख सकते हैं। इसके साथ ही कई और ऐसे ऐप्स भी हैं, जिसकी मदद से आईपीएल को देश और दुनिया में कहीं भी देख सकते हैं। आइए जानते हैं इन ऐप्स की डिटेल…
TATA IPL 2023 लाइव वाली ऐप्स
- JioCinema
- Willow TV
- Yupp TV
- ESPN Plus
- Kayo Sports
- StarHub

JioCinema
भारत में JioCinema ऐप पर Tata IPL 2023 लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है। खास बात यह है कि Jio आईपीएल के सभी मैचों को 4K क्वालिटी में फ्री में देख सकते हैं यानी आप फ्री में पूरी लीग का आनंद उठा सकते हैं। इस ऐप पर मैच को 12 भाषाओं में स्ट्रीम किया जा रहा है। इसके साथ ही मैच कैमरा एंगल, हाइप मोड, फैन फीड, प्री और पोस्ट-शो जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। यही नहीं भारत में यूजर्स टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप या किसी भी माध्यम पर आसानी से लाइव मैच देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Jio के साथ फ्री में देखें IPL 2023, अपने पसंदीदा कैमरा एंगल और कई नए फीचर्स में होगा लाइव मैच, जानें सब कुछ

Willow TV
यदि आप अमेरिका में टाटा आईपीएल 2023 क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं, तो विलो टीवी (Willow TV) आपके लिए सबसे अच्छा ऐप है। इस ऐप पर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी से लेकर पूरा टूर्नामेंट इसके चैनलों पर देख सकते हैं। हालांकि आपको चैनल के लिए कुछ फीस देनी होगी। बता दें कि यूजर्स को आईपीएल मैच देखने के लिए हर महीने $9.99 यानी करीब 762 रुपये रुपये चुकाने होंगे।

Yupp TV
अगर आप ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोप, पाकिस्तान, नेपाल और अन्य देशों में आईपीएल देखना चाहते हैं तो Yupp TV पर देख सकते हैं। इस ऐप पर भी आपको कुछ फीस चुकानी होगी। आपको इस प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट देखने के लिए प्लान लेना होगा। प्लान की कीमत हर महीने के लिए मासिक $9.99 यानी लगभग 820 रुपये, 6 महीने के लिए $54.99 यानी लगभग 4,514 रुपये और सालाना $99.99 यानी लगभग 8,208 रुपये होगी। हालांकि यह कीमत आपकी जगह के मुताबिक कम या ज्यादा हो सकती है।

ESPN Plus
ईएसपीएन+ यूएसए में टाटा आईपीएल 2023 को लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। प्लान के लिए हर महीने $9.99 यानी करीब 820 रुपये और सालाना $99.99 यानी करीब 8208 रुपये देने होंगे। यूजर्स को ईएसपीएन+ 30 दिनों का ट्रायल फीचर भी देता है यानी आप एक बार रजिस्टर करके आईपीएल 2023 के मैचों को 30 दिन देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Jio ने पेश किए 6 नए रिचार्ज प्लान, IPL के लिए यूजर्स को दिया तोहफा

Kayo Sports
अगर आप ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं तो कायो स्पोर्ट्स आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप इस ऐप पर आईपीएल का पूरा मजा उठा सकते हैं। हालांकि इस ऐप पर भी आपको सामान्य प्लान के हर महीने $25 यानी लगभग 1,227 रुपये और $35 यानी लगभग 1,789 रुपये प्रीमियम प्लान के देने होंगे। जिसमें आपको शानदार क्वालिटी में क्रिकेट सहित अन्य स्पोर्ट्स कंटेंट देखने का मौका मिलेगा।

StarHub
अगर आप सिंगापुर में आईपीएल का मजा लेना चाहते हैं, तो स्टारहब पर आईपीएल देखा जा सकता है। सभी ऐप की तरह StarHub TV+ के लिए भी आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जिसकी हर महीने की कीमत $25.22 यानी लगभग 2,071 रुपये है। एक बार सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप हब स्पोर्ट्स 4 (चैनल नंबर 204) और हब स्पोर्ट्स 5 (चैनल नंबर 205) जाकर आईपीएल 2023 के मैच लाइव देख सकते हैं। यही नहीं आईपीएल के अलावा भी इस प्लेटफार्म पर यूजर्स के लिए काफी कुछ मौजूद है।
यह भी पढ़ेंः Jio के साथ फ्री में देखें IPL 2023, अपने पसंदीदा कैमरा एंगल और कई नए फीचर्स में होगा लाइव मैच, जानें सब कुछ