
वनप्लस ने भारत में किफायती OnePlus Nord CE 2 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर, 6.43-इंच फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। स्मार्टफोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। लेकिन क्या यह फोन Realme 9 Pro+ 5G और Xiaomi 11i 5G से बेहतर है। अगर आप मिड रेंज में फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां जानें इन तीनों स्मार्टफोन में कौन ज्यादा बेहतर है।
कौन है ज्यादा किफायती
OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की 23,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये है।
Realme 9 Pro+ 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। Realme 9 Pro+ ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू कलर में उपलब्ध है।
शाओमी ने भी हाल ही में Xiaomi 11i 5G को लॉन्च किया है। फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। Xiaomi 11i 5G को कैमो ग्रीन, पैसिफिक पर्ल, पर्पल मिस्ट और स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन पेश किया गया था।
यह भी पढ़ेंः Renault Triber का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 7.24 लाख रुपये
साफ्टवेयर
वनप्लस नोर्ड सीई 2 5G, रियलमी 9 प्रो प्लस + 5G और शाओमी 11आई 5G सभी डुअल-सिम कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। शाओमी 11आई 5G और वनप्लस नोट सीई 2 5G दोनों एंड्रॉयड 11 पर आधारित क्रमशः MIUI 12.5 एन्हांस्ड एडिशन और ऑक्सीजनओएस 11 स्किन पर चलते हैं। दूसरी ओर, रियलमी 9 प्रो+ एंड्रॉयड 12 पर आउट ऑफ द बॉक्स के साथ Realme UI 3.0 टॉप पर चलता है। इसका मतलब है कि ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में रियलमी 9 प्रो प्लस ज्यादा अपडेटेड है।
डिस्प्ले
वनप्लस नोर्ड सीई 2 5G में 6.43-इंच (1,080×2,400) FHD+ फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि रियलमी 9 प्रो प्लस + में 6.4-इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड स्क्रीन है। बात शाओमी के फोन 11 आई 5G की करें, तो इसमें 6.4 इंच के फुलएचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। तीनों फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं, जबकि रियलमी 9 प्रो प्लस और शाओमी 11 क्रमशः 180Hz और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट की पेशकश करते हैं।
यह भी पढ़ेंः अब रोबोट से पढ़ेंगे बच्चे, लॉन्च हुआ एआई आधारित Miko 3 Robot
प्रोसेसर
वनप्लस नोर्ड सीई 2 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर पर चलते हैं। इसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। वहीं रियलमी 9 प्रो प्लस 5G और शाओमी 11 आई 5G दोनों मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक रैम की सुविधा है।
कैमरा
कैमरा की बात करें, तो वनप्लस नोर्ड सीई 2 5G एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 119-डिग्री फील्ड के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसमें फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
रियलमी 9 प्रो प्लस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। इसमें भी 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
वहीं शाओमी 11आई 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। स्मार्टफोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।
स्टोरेज और बैटरी
वनप्लस नोर्ड सीई 2 5G और शाओमी 11 आई 5G दोनों 128जीबी UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं, जिसे एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी 9 प्रो प्लस की बात करें, तो इसमें 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है।वनप्लस नोर्ड सीई 2 5G में 4,500mAh की बैटरी है, जो 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि रियलमी 9 प्रो प्लस में भी 4,500mAh की बैटरी है, जो 60W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, शाओमी 11 आई 5G में 5,160mAh की बैटरी से लैस है, जो कंपनी के अनुसार 67W फास्ट चार्जिंग प्रदान करती है।
यह भी पढ़ेंः म्यूजिक लवर्स हैं तो दीवाना बना देंगे ये Wireless Headphones, जानें कीमत और फीचर्स