
स्मार्टफोन अब सिर्फ कॉल या मैसेज करने तक ही सीमित नहीं रह गये हैं, एक स्मार्टफोन से आप अपने ऑफिस के काम से लेकर अपने प्रोजेक्ट तक तैयार कर सकते हैं । इतना ही नहीं मौजूदा दौर में स्मार्टफोन अब पावरफुल कैमरे से भी लैस हैं जोकि फोटोग्राफी और वीडियो शूट के मामले में DSLR को भी पीछे छोड़ रहे हैं।आज पूरी दुनिया World photography day 2021 सेलिब्रेट कर रही है,और इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्होंने फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग में अपनी खास जगह बनाई है, आइये जानते हैं इन बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन के बारे में।
Samsung Galaxy S21 Ultra
Vivo X60 5G
Vivo X60 Pro 5G
OnePlus 9 5G

Samsung Galaxy S21 Ultra
पावरफुल कैमरा सेटअप और बेहतरीन फीचर्स वाला Samsung Galaxy S21 Ultra एक अल्टीमेट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन ऐसा है कि एक बार जो कोई इसे देख ले वो बार-बार इसे देखेगा जरूर। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Galaxy S21 Ultra 5G में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिनमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर F/1.8 है, इसमें ऑटो फोकस फेस डिटेक्शन मिलता है, इसका व्यू 83 डिग्री है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसका दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का जोकि एक अल्ट्रा वाइड लेंस है, इसका अपर्चर F/2.2 है। इसके अलावा तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 100X जूम मिलता है। इसके साथ लेजर ऑटो फोकस भी है। वहीं इसका चौथा लेंस भी 10 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 3X डिजिटल जूम मिलता है। इस फोन से काफी शानदार फोटो और वीडियो शूट किये जा सकते हैं।
सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2।2 है।इस फोन से कई फोटो हमने क्लिक की हैं और यकीन मानिये इतने शानदार रिजल्ट हमें मिले हैं जिसका कोई जवाब नहीं है। फोटोग्राफी के दौरान हर बारीक डिटेल्स आपको देखने को मिलती है। इतना ही नहीं इसका ज़ूम काफी सटीक रिजल्ट देता है। फोटो में कलर और डीटेल शानदार मिलते हैं।अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो आपको इस फोन से कोई शिकायत नहीं होगी। वीडियो में पोट्रेट मोड को पहले मॉडल की तुलना में काफी बेहतर है। रात में भी वीडियो अच्छे नतीजे देता है।
Galaxy S21 Ultra 5G में 6.8 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी डेंसिटी 551PPI, और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह एक खास डिस्प्ले हैं जोकि अपने आप 10Hz से 120Hz तक अपने आप चलता है, डिस्प्ले का डिजाइन कर्व्ड और डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। फोन का वजन 227 ग्राम है। परफॉरमेंस के लिए नए Galaxy S21 Ultra 5G में Exynos 2100 प्रोसेसर दिया है, यह फोन 12GB LPDDR5 रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ है। पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है जो USB PD 3.0 की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बैटरी के साथ 25W की वायर फास्ट चार्जिंग और 4.5 वॉट की रिवर्स चार्जिंग मिलती है। Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की कीमत 99,700 रुपये से शुरू होती है।

Vivo X60 5G
इसमें कोई दो राय नहीं है कि Vivo के स्मार्टफोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के मामले में किसी से कम हो। हमने कई मौको पर Vivo के स्मार्टफोन को टेस्ट किया है, और यकीन मानिए हमें निराशा नही हुई। Vivo की X60 सीरीज के दो स्मार्टफोन X60 और X60 Pro को हमनें टेस्ट किया है, सबसे पहले बात करते हैं X60 के बारे में। Vivo X60 अपने डिजाइन, क्वालिटी, कैमरा और परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। Vivo X60 के रियर में तीन कैमरे का सेटअप मिलता है जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का है लेकिन इसके साथ गिंबल स्टेबलाइजेशन नहीं मिलेगा है, हालांकि ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन जरूर मिलता है। इसके अलावा इसमें दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल है जबकि तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन ने बिलकुल भी निराश नहीं किया, खास बात यह है कि इससे ली गईं फोटो में कलर्स ठीक वैसे मिलते हैं जैसे आपकी आंखों को नज़र आते हैं, यानी एक दम नेचुरल कलर्स। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए फोन निराश नहीं करेगा। कई मोड्स इसमें दिए गये हैं जिन्हें आप यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन से HD, FHD और 4K वीडियो को 30fps और 60fps मोड्स पर शूट किया जा सकता है।
Vivo X60 में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड 2.5D डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर लगा है। इस प्रोसेसर में 5th generation AI Engine के साथ Hexagon Tensor Accelerator है। इस प्रोसेसर में Adreno 650 GPU भी है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Origin OS 1.0 पर कम करता है। Vivo X60 में 8GB+128GB और 12GB+256GB दो वेरिएंट मिलते हैं। जिनकी कीमत क्रमशः 34,990 रुपये और 39,990 रुपये है।

Vivo X60 Pro 5G
शानदार फोटो और वीडियो शूट के लिए Vivo X60 Pro एक आदर्श स्मार्टफोन है। X60 Pro में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड 3D curved डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल है। इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। डिस्प्ले बेहद रिच और कलरफुल है। कैमरा सेटअप की बात करें तो X60 Pro के रियर में तीन कैमरे का सेटअप मिलता है पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का सेंसर है और इसके साथ गिंबल स्टेबलाइजेशन भी मिलता है. यह f/1.48 अपर्चर के साथ है. इसका इसके अलावा इसमें दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है जबकि तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अगर आप वीडियो शूट करना पसंद करते हैं या DSLR जैसी शानदार फोटो क्लिक करना चाहते हैं यह स्मार्टफोन आपके लिए है। इसका गिंबल स्टेबलाइजेशन आपको बेहद पसंद आएगा और आप बेहद स्मूथ वीडियो शूट कर सकते हैं। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए फोन निराश नहीं करेगा। कई मोड्स इसमें दिए गये हैं जिन्हें आप यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन से HD, FHD और 4K वीडियो को 30fps और 60fps मोड्स पर शूट किया जा सकता है।
परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर लगा है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर कम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है. इसके अलावा फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo X60 Pro में आपको एक ही वेरिएंट मिलेगा, इसमें 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है।

OnePlus 9 5G
फोटोग्राफी लवर्स के लिए OnePlus 9 5G एक शानदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इस फोन में दो वेरिएंट मिलते है इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये है। फोटोग्राफी और वीडियो के OnePlus 9 5G के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX689 सेंसर है इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। वहीं इसका दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल है जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है । OnePlus 9 5G में कैमरा क्वालिटी का खास ध्यान रखा है. इसके लिए OnePlus ने Swedish लेजेंड्री कैमरा मेकर Hasselblad के जरिए डेवलप किए गए कैमरा दिए गए हैं. लो लाइट में काफी बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है,साथ ही अगर रोशिनी सही तो आप इस फोन से DSLR जैसी फोटोग्राफी कर सकते हैं. कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो और 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड शूट कर सकता है. इसके अलावा इसमें 480fps पर 720p और 240fps पर 1080p सुपर स्लो-मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है। OnePlus 9 5G में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट है जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए फोन X60 5G मॉडम-आरएफ सिस्टम से लैस आता है । यह OxygenOS बेस्ड Android 11 पर काम करता है। फोन बेहद फ़ास्ट और स्मूथ है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जोकि बेहद फास्ट काम करता है।