Smartphone

240W फास्ट चार्जिंग वाले Realme GT3 की 7 खास बातें...

कंपनी का दावा है कि Realme GT3 को शून्य से 100 प्रतिशत तक सिर्फ 9 मिनट 30 सेकंड में चार्ज किया जा सकता है।

240W फास्ट चार्जिंग

Realme GT 3 में 4600mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 240W सुपरवूक फास्ट चार्जर की मदद से फोन को सिर्फ 9 मिनट 30 सेकंड में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

फ्लैगशिप प्रोसेसर 

Realme GT 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 13 आधारित Realme UI 4.0 पर रन करता है।

रैम-स्टोरेज 

Realme GT 3 को कई वेरिएंट में पेश किया गया है। यह  8GB + 128GB, 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट आत है।

कैमरा फीचर  

Realme GT 3 में  50 मेगापिक्सल,  8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियरा कैमरा है, वहीं  फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।

वैपर कूलिंग सिस्टम मैक्स 2.0

Realme GT 3 को मल्टीटास्किंग या फिर गेमिंग के दौरान ठंडा रखने के लिए इसे स्टेनलेस ​स्टील वैपर कूलिंग सिस्टम मैक्स 2.0 के साथ पेश किया गया है। 

6.74 इंच डिस्प्ले 

Realme GT 3  में 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1240x2,772 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 1400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी गई है।

Realme GT3 की कीमत 

रियलमी जीटी3 स्मार्टफोन को कुल 5 मेमोरी वेरिएंट्स में पेश किए गए हैं। फोन की शुरुआती कीमत $649 यानी करीन 53,500 रुपये  है।