Android 14 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी ने एंड्रॉयड 14 का दूसरा डेवलपर प्रीव्यू जारी किया है। हर बार की तरह इस बार भी एंड्रॉयड के नए वर्जन में कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं...
गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी अप्रैल में Android 14 पहला बीटा रिलीज कर सकती है। Google I/O इवेंट मई महीने में होगा, जिसमें स्टेबल वर्जन की रिलीज डेट की घोषणा हो सकती है।
एंड्रॉयड 14 में बैटरी लाइफ, एक्सेसिबिलिटी, नेविगेशन गेस्चर में काफी सुधार देखा जा सकता है। साथ ही, इसे बेहतर सिक्योरिटी, प्राइवेसी और परफॉर्मेंस जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जा सकता है।
Android 14 फ्लैश नोटिफिकेशन के साथ आ सकता है। मैसेज या नोटिफिकेशन मिलने की स्थिति में मोबाइल के बैक साइड पर मिलने वाला फ्लैश जलने लगेगा।
एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन में बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स में से अधिकतर ऐप या कैशे फाइल बंद हो जाएंगी। केवल कुछ ऐप्स ही बैकग्राउंड में रन करेगी। इससे बैटरी की खपत को कम करने में मदद मिलेगी।
एंड्रॉयड 14 में आपको में प्रिडिक्टिव बैक जेस्चर फीचर मिल सकता है। जब आप बैक जेस्चर को टैप करेंगे तो आपको इससे पिछली स्क्रीन की फोटो दिखाई देगी। इससे पता चल जाएगा कि किस पेज पर जाना है।
एंड्रॉयड 14 को इंप्रूव बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है। इससे बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा। गूगल स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ और बैकअप को इंप्रूव करने को लेकर लगातार काम कर रहा है।
लेटेस्ट वर्जन में गूगल सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑफर कर सकता है। यह सुविधा फिलहाल क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ ही मिलेगी। साथ ही यूजर्स को डिस्टेंस, वेट और टाइम फॉर्मेट की यूनिट को सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
Android 14 का डेवलपर प्रीव्यू 2 फिलहाल Pixel 7 Pro, Pixel 7, Pixel 6a, Pixel 6 Pro, Pixel 6, Pixel 5a, Pixel 5 और Pixel 4a 5G पर डाउनलोड कर सकते हैं।