एंटरटेनमेंट

कब ओटोटी पर रिलीज होगी Avatar 2

Avatar 2 ने भारत में अबतक 354.05 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। जानें कब और किसी ओटीटी  प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज...

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनियाभर में अब तक 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है।

Avatar 2 ने भारत में अबतक 354.05 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। जल्द ही यह आमिर खान की फिल्म दंगल के 387.78 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

Avatar 2  फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आ रही है कि ये फिल्म भारत देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम को भी पीछे छोड़ देगी।

फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर इसे आकर्षक बनाते हैं। भारत में फिल्म को इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है।

अवतार 2 की कहानी पंडोरी की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पर सली परिवार रहता है और अपने ही तरीके से पानी के अंदर दुनिया बसा ली है। फिल्म में शानदार नजारे देखने को मिलते हैं।

फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के कलाकार सैम वर्थिंगटन, जोए साल्डाना, केट विंसलेट, सिगौरनी वीवर, स्टीफन लैंग, ब्रिटेन डाल्टन अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं।

अवतार 2 जैम्स कैमरून के लाजवाब अंडर वाटर फोटोग्राफी, मोशन कैप्चर और स्पेशल इफेक्ट्स का खूबसूरत संगम है।  फिल्म 3.12 घंटे लंबी है

 भारत में 'अवतार 2: द वे ऑफ वाटर' 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म अभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं है।

Avatar 2 फिल्म को  ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी OTT release date की घोषणा नहीं की गई है।