Bike Taxi में इन बाइक्स की खूब है डिमांड
Amit Nidhi
02.
बाइक टैक्सी के रूप में Hero Splendor, Bajaj Platina 100, TVS Raider जैसी बाइक्स की खूब डिमांड हैं। जानें वजह..
Hero Splendor
यह दो वेरिएंट स्प्लेंडर+ और स्प्लेंडर+ XTEC में उपलब्ध है। स्प्लेंडर+ की माइलेज 80.6 km/लीटर है। स्प्लेंडर+ की ऑन रोड कीमत 71,627 रुपये है।
Bajaj Platina 100
बजाज प्लेटिना की कीमत 65,856 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका 100 cc DTS-i इंजन 75 km/लीटर और कुछ मामलों में 100 km/लीटर तक की माइलेज प्रदान करता है।
TVS Raider 125
बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 77,500 रुपये है। Raider में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड, 3 वाल्व इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है।
TVS Apache
Apache को बाइक एग्रीगेटर्स के साथ देखा गया है। RTR 160 2V मॉडल में 159.7 सीसी इंजन है, जो 15.82 बीएचपी और 13.85 एनएम टॉर्क पैदा करता है। कीमत 1,09,640 रुपये है।
Bajaj Pulsar 150
Bajaj Pulsar 150 बाइक में 149.5 cc का इंजन है जो 14 PS का पावर और 13.25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 50km की माइलेज और कीमत 1,06,758 रुपये से शुरू होती है।
Hero Glamour 125
हीरो मोटोकॉर्प की Glamour 125 बाइक 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड गियर की वजह से ज्यादा स्मूथ राइड देती है इस बाइक की कीमत 71,900 रुपये से शुरू होती है।
Honda Livo
110cc बाइक सेगमेंट में Honda की Livo की कीमत 75 हजार से शुरू होती है। इसमें 109.19cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है।
Honda Shine
Shine में BS6 में 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। यह 64km की माइलेज निकाल सकती है। Shine के ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 78,414 रुपये है।