एंटरटेनमेंट
Netflix पर हिंदी में देखें ये बेहतरीन वेब सीरीज
Delhi Crime
यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद बेहतरीन क्राइम वेब सीरीज है। इसकी दो सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं। इसमें शेफाली शाह , राजेश तैलंग , रसिका दुग्गल , आदिल हुसैन आदि जैसे कलाकार हैं। इसे रिची मेहता/तनुज चोपड़ा ने निर्देशित किया है।
Taj Mahal 1989
अगर रोमांच ड्रामा पसंद है, तो वेब सीरीज Taj Mahal 1989 नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसमें दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा, अनुद सिंह ढाका, अंशुल चौहान, शिरी सेवानी, मिहिर आहूजा आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Sacred Games
सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की Sacred Games बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है। क्राइम जॉनर वाली इस सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने निर्देशित किया है।
Bombay Begums
पूजा भट्ट, शहाना गोस्वामी आदि की भूमिकाओं वाली यह बेव सीरीज पांच महिलाओं पर आधारित है। ये महिलाएं उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर हैं और जिंदगी से इनकी अलग ख्वाहिशें हैं। इसे अलंकृता श्रीवास्तव / बोर्निला चैटर्जी ने निर्देशित किया है।
Aranyak
रवीना टंडन, आशुतोष राणा जैसे कलाकारों से सजी यह क्राइम-थ्रिलर जॉनर वाली वेब सीरीज है। खूंखार सीरियल किलर से जुड़ी इस सीरीज को विनय वाइकुल ने निर्देशित किया है।
Jamtara
इस वेब सीरीज के दो सीजन नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं। इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमान पुष्कर, अक्षा परदसानी, दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार हैं। क्राइम जॉनर की इस सीरीज को सौमेंद्र पाधी ने निर्देशित किया है।
Ghoul
राधिका आप्टे की यह हॉरर/थ्रिलर वेब सीरीज है। इसे पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में डर को दिखाने के लिए इफेक्ट्स का उपयोग नहीं किया गया है।
Khakee The Bihar Chapter
पुलिस अधिकारी अमित लोढ़ा की जीवनी पर आधारित इस सीरीज में करण टैकर, अविनाश तिवारी, आशुतोष राणा, अनूप सोनी, रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। नीरज पाण्डेय और उमाशंकर सिंह ने निर्देशित किया है।
Yeh Kaali Kaali Ankhein
यह वेब सीरीज विलियम शेक्सपियर के ओथेलो फ्रेज के फॉर शी हेड आइज एंड चूज पर आधारित है। सीरीज के केंद्र में उत्तर प्रदेश की राजनीति है। मुख्य भूमिका में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला आदि हैं।